घर पर रहने वाले 100% घर बैठे पैसे कैसे कमाए? जाने तरीका

Ghar Baithe Paise kaise kamaye: आज आप इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के 50 आसान तरीकों के बारे में जानेंगे और Google, Whatsapp से कमाने के तरीके भी जानेंगे।

 

इस लिस्ट में घर बैठे पैसे कमाने के 50 कमाल के तरीके लिखे हुए हैं और कौन सा तरीका आपकी किस्मत चमका जाए और आपको अमीर बना दे ये आपके ऊपर निर्भर करेगा।

Table of Contents

महत्वपूर्ण जानकारी: ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसा क्यों नहीं कमा पाते 

घर बैठे  लोग पैसे क्यों नहीं कमा पाते
ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए एक व्यक्ति को सहनशील होना चाहिए और सब्र रखना चाहिए।
 
जैसा की आप जानते हैं की इस आर्टिकल में 50 बहुत ही आसान तरीके लिखे हुए है पैसे कमाने के लेकिन आप इस आर्टिकल को पूरा नहीं पढ़ेंगे क्यूंकि सब्र नहीं है।
 
आप पैसा तो कमाना चाहते हैं लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए 10 से 15 मिनट का समय नहीं देना चाहते। यहीं आप में से 90% लोगों को पता चल जायेगा आप में सब्र है या नहीं।
 

मेरी कहानी – फ़ैल हुआ पर हार नहीं माना 

मैं आपको अपनी कहानी बताता हूँ कैसे मैं घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने में फ़ैल हुआ और फिर मैंने एक प्लान बनाया सफल होने के लिए।

जब मैंने दूसरों को देखा ब्लॉग्गिंग से लाखों कमाते हुए तो मेरी भी रुचि ब्लॉग्गिंग की तरफ बनी।

लेकिन उस समय मेरे अंदर सब्र नहीं था और मैं जल्दी कमाने के चक्कर में था. जल्दी कमाने के चक्कर में, मैं फ़ैल होता रहा और एक भी रूपये नहीं कमा पाया।

वक़्त के साथ मुझे ज्ञान मिला और मैं समझ गया ऑनलाइन पैसा कमाना कोई हलवा नहीं है।

फ़ैल होने के बाद मेरा प्लान कामयाब होने का 

लगातार फ़ैल होने के बाद मैं समझ गया था की मैं ऑनलाइन पैसे क्यों नहीं कमा पा रहा हूँ।

मैंने फिर एक सॉलिड फार्मूला तैयार किया कामयाब होने का और अपनी जिंदगी को एक सही दिशा में ले जाने का।

मैंने जल्दी पैसे कमाने की सोच को मारी गोली और 6 महीने तक नियमित रूप से काम करने का अपने आप को एक वचन दिया।

मैंने फिर के ब्लॉग बनाया और उसपर 6 महीने तक नियमित रूप से काम किया।

रिजल्ट मुझे चौथे महीने से मिला और छठा महीना आने तक मेरे ब्लॉग से मेरी कमाई शुरू हो गयी

आप भी कामयाब जरूर होंगे 

अगर आपने मेरी कहानी पढ़ी और अब आपको लगता है की मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सही तरीका बता पाउँगा तो अपनी जिंदगी का थोड़ा सा समय निकालकर इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
 
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की पैसे कमाने के इन 50 तरीकों में आपको वह तरीका जरूर मिलेगा जो आपको कामयाबी की और ले जायेगा।
 
ध्यान दें: पैसे कमाने के वह तरीका ना पढ़े जिसमें आपको रुचि ना हो।
 

पैसे कैसे कमाए – 50 आसान तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के 

 

1. Freelancer बनें 

 
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर लोग छोटा मोटा काम करवाने का बहुत अच्छा पैसा देते हैं.
 
Freelancer.com और fiverr.com भी उन्ही में से एक है. आप इन वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं की लोग किस तरह का काम मुहैया करवाते हैं.
 
आप logo design करके और photo edit करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. Freelance का काम उतना मुश्किल नहीं है जितना लोग समझते हैं. 
 
अगर आपके पास कोई टैलेंट नहीं भी है तब भी आप इससे पैसा कमा सकते हैं. उदहारण के तौर पर नीचे दिए तस्वीर को देखें।
 
paise kamane ke tarike
Photo Credit: adilkhan
 
Fiverr के ये यूजर फनी मैसेज डिलीवर करते हैं और 20 शब्दों के मैसेज के लिए 400 रुपए चार्ज करते हैं।
 
इन यूजर के एक गिग पर 100 से ज्यादा रिव्यु हैं, मतलब मान के चलें तो इन्होने 2000 से ज्यादा वीडियो मैसेज बेचें होंगे। 2000 को 400 से गुना करते हैं तो इनकी कमाई 8 लाख रुपए से अधिक हुई है।
 

2. न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए



इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफार्म और वेबसाइट हैं जहाँ पर आपको हिंदी और इंग्लिश न्यूज़ लिखने का पैसा दिया जाता है।

आपको इन न्यूज़ को लिखने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है बस आपको लिखना आना चाहिए।

वेबसाइट जहाँ पर आप हिंदी में न्यूज़ लिख कर पैसा कमा सकते हैं
  1. Uc We Media Platform
  2. Rozbuzz We Media Website, ध्यान दे Rozbuzz Wemedia अब बंद हो चूका है.
  3. SportsKeeda Sports News
  4. Dailyhunt Creator 
  5. Way2News Android App
इन सभी प्लेटफार्म पर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में लिख कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
 
आपको बता दूँ इन सभी प्लेटफार्म पर आप जब तक काम करेंगे तब तक आपको पैसा मिलता रहेगा।
 
कई लोग तो इन प्लेटफार्म पर काम करके महीने के 50,000 से 1 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं.
 
Note: Uc We media Platform भारत में security issues की वजह से बंद कर दिया गया है. 

3. वेबसाइट, ब्लॉग से पैसे कमाए

अगर आप लंबे समय के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ब्लॉग वेबसाइट सबसे बेहतर है.

वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आप लाखों, करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं.

जैसा की आप मेरे IncomeCall वेबसाइट का ही उदाहरण ले लीजिये, यह एक ब्लॉग है जहाँ पर में (Online Earning) के ऊपर आर्टिकल्स लिखता हूँ और एड्स के जरिये पैसे कमाता हूँ.

आप भी अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं और वह चीजें लिख सकते हैं, जिनमें आपकी काफी रुचि है.

आपके ब्लॉग पर जब लोग आकर आपके लेख को पढ़ने लगेंगे तब आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग कैसे बनाते हैं और उससे कैसे पैसे कमाते हैं वीडियो में देखें।

4. Youtube से पैसे कमाए 

आज के जमाने में इंडिया से लाखों लोग youtube पर वीडियो बनाकर अच्छी कमाई (Income) कर रहे हैं चाहे वो अनपढ़ हो या पढ़े लिखे.

आप भी youtube पर वीडियो बनाकर कामयाब हो सकते हैं अगर आप वही फार्मूला अपनाते हैं जो मेने ऊपर अपनी कहानी में लिखा था.

अगर आप यूट्यूब पर 6 से 8 महीने नियमित रूप से काम करते हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

Youtube पर फ्री में चैनल बनाकर पैसा कैसे कमाते हैं वीडियो में देखें।

5. Instagram से पैसे कमाए

अगर आपको वीडियो बनाने में हिचकिचाहट होती है या फिर आप कैमरे पर नहीं आना चाहते हैं, तो फोटो के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं.

जैसे आप यूट्यूब पर चैनल बनाते है वैसे ही आप इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

  Security Guard Job Contact Number | सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में नौकरी चाहिए तो पढ़ें ये पोस्ट

मेने खुद instagram के 25,000 followers वाले पेज ऑनर को पैसे दिए थे एक प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए. 24 घंटे की प्रमोशन के लिए लिए उसने मुझसे 2500 रुपए लिए थे.

आप भी इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर sponsership और product promote करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं.

 इंस्टग्राम पर पेज बनाकर पैसे कैसे कमाते हैं जानने के लिए क्लिक करें।

6. Online Course बेचें

अगर आपको एक बार काम करके जिंदगी भर कमाई करना है तो online course बेचकर पैसा कमाना सबसे बेहतर तरीका है.

अगर आप किसी चीज में माहिर हैं तो उस चीज का video course बनाकर ऑनलाइन बेच कर जिंदगी भर रॉयलिटी कमा सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर निचे दिए गए कोर्स के टाइटल को देख कर समझें, लोग किस तरह के कोर्स बनाकर हजारों रुपए में बेचते हैं.

  • बेसिक मैथ में मास्टरी करें 
  • जावा की कम्पलीट कोर्स 
  • प्राकृतिक लोशन और क्रीम बनाना सीखें
इस तरह का video course बनाकर लोग ऑनलाइन कोर्स वेबसाइट जैसे, Udemy और SkillShare पर डाल देते हैं और जिंदगी भर सो के कमाई करते हैं.

 

7. Apps बनाकर पैसे कमाए 

घबराई मत अगर आपके पास कोडिंग की नॉलेज नहीं भी है तब भी आप smartphone apps बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं.

कई सारे ऐसे वेबसाइट है जहाँ पर आप बिना कोडिंग के बस ड्रैग एंड ड्राप के जरिये प्रोफ़ेशनल android apps बना सकते हैं.

जब आपका app बन जाता है तो आप उसमें google admob का एड्स लगाकर कमाई कर सकते हैं.

सुनने में एप्लीकेशन बनाना (app development) बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन विश्वास मानिये इन वेबसाइट के जरिये एक 10 साल का बच्चा भी apps बना सकता है.

वेबसाइट जहाँ से आप Apps बनाकर पैसे कमा सकते हैं
  1. Thunkable App Builder
  2. Andromo App Maker
  3. Appypie App Builder
  4. AppsGeyser App Maker
  5. IbuildApps App Builder

8. T-Shirt डिज़ाइन करके पैसे कमाए

अगर आप graphic designing के काम में अच्छे हैं तो आप t-shirt design बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

paisa kamaye
Photo Credit: Teespring

T-shirt design करना बहुत ही आसान काम है, आप किसी भी डिजाइनिंग वेबसाइट पर डिज़ाइन बनाकर teespring जैसी वेबसाइट पर डाल सकते हैं.

Teespring आपके डिज़ाइन को खुद टीशर्ट और कपड़ों पर प्लेस करता है और अपने स्टोर पर लिस्ट करता है.

जब किसी खरीदार को आपका t-shirt design पसंद आता है तो वो आर्डर प्लेस करता है और टीशर्ट बिकने पर आपको कमिशन दिया जाता है.

9. Ebook लिख कर पैसे कमाए

आजकल ऑनलाइन Ebook खरीद कर पढ़ने का ट्रेंड बना हुआ है और आप इसी चीज का फायदा उठाकर काफी सारे पैसे कमा सकते हैं.

मैं यहाँ पर 200 से 300 पेज वाले Ebook की बात नहीं कर रहा हूँ, वैसी किताबें लिखने में तो महीने लग जाते हैं.

मैं यहाँ पर 15 से 30 पेज वाले Ebook की बात कर रहा हूँ.

ज्यादातर लोग सोचते हैं की प्रोफेशनल लेखक ही Ebook लिख कर बेच सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है.

अगर आपको इंग्लिश या फिर हिंदी अच्छी तरह लिखना आता है तो आप 15 से 30 पेज का एक Ebook बनाकर एमाज़ॉन किंडल और गूगल प्लेबुक स्टोर पर बेच सकते हैं.

10. Game खेल कर पैसे कमाए 

भारत में gaming industry बहुत तेजी के साथ बढ़ती जा रही है और अभी काफी professional gamers उभर कर आ रहे हैं.

अगर आपको प्रोफेशनल लेवल पर गेम खेलना पसंद है तो आपको टूर्नामेंट में भाग लेना चाहिए।

भारत में कई games हैं जैसे: pubg, call of duty और dota जिनका tournament साल में कई बार होता रहता है और professional gamers इसमें भाग लेके लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं.

भारत में कई gamers है जैसे Viper, Mortal, Owais, Scout और Ronak जो प्रोफेशनल लेवल पर गेम खेलकर महीने के लाखों रुपए कमाते हैं.

11. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो google Adsense के बाद affiliate marketing का ही नाम आता है.

ज्यादातर ब्लॉगर affiliate marketing को काफी उलझा कर बताते हैं, जिससे लोग समझ ही नहीं पाते की affiliate marketing क्या बला है.

आसान भाषा में दूसरों का सामन बिकवाने के बदले जो कमिशन मिलता है उसी को हम affiliate marketing कहते हैं.

Affiliate marketing के सबसे प्रसिद्ध उदाहरण निचे दिए हुए हैं.

  1. Amazon affiliate
  2. Flipkart affiliate
  3. Hosting affiliate
  4. commission junction affiliate
  5. Netflix and Amazon prime affiliate

Affiliate marketing के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं।

12. Product Resell करें

क्या आप जानते हैं आप product resell करके खूब सारे पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप नहीं जानते तो बता दूँ product resell एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें प्रोडक्ट को कम दामों में खरीद कर अच्छे खासे प्रॉफिट मार्जिन पर बेचा जाता है.

Product Resell का काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पर आसानी से किया जा सकता है.

अगर आप ऑनलाइन product resell का काम करना चाहते हैं तो meesho सबसे अच्छा प्लेटफार्म है.

13. Logo बनाकर पैसे कमाए 

Logo बनाने में एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर को कम से कम आधे घंटे का टाइम लगता है और एक Logo बनाने के लिए डिज़ाइनर हजारों रुपए चार्ज करते हैं.

इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जहाँ पर आप एक logo बेचकर 5000 से 10,000 रुपए तक भी कमा सकते हैं.

Logo बिज़नेस को आगे बढ़ाने में एक अहम किरदार निभाती है और शायद इसीलिए ज्यादातर लोग पैसों की नहीं सोचते हैं logo बनवाते समय.

इन वेबसाइटस पर आप logo बनाकर महीने के 50,000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं
  1. DesignCrowd
  2. 99Design
  3. BrandCrowd
  4. Fiverr

14. Photos बेच कर पैसे कमाए 

 
हाँ जी फोटो बेच कर भी पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप फोटोग्राफी का शौख रखते हैं तो पैसे कमाने का ये तरीका आपको पसंद आएगा।
 
इंटरनेट पर ज्यादातर लोग फ्री फोटो का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जो बड़ी कंपनियां और आर्गेनाईजेशन होती वह अपने काम के लिए फोटो खरीद कर इस्तेमाल करती हैं.
 
Shutter stock, Istock Photo और Adobe stock जैसी वेबसाइटस पर आप अपने द्वारा खींची हुई या डिज़ाइन की हुई तस्वीरें महंगे दामों में बेच सकते हैं. 
 
वेबसाइटस जहाँ पर आप तस्वीरें बेच सकते हैं
 
  1. Shutter Stock
  2. Adobe Stock
  3. Alamy
  4. Istock Photo
  5. Photo Shelter

15. Social Media मार्केटिंग करें  

Social media मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा जरिया है महीने के 50,000 से 60,000 रुपए ऑनलाइन पैसे कमाने का.

सरल भाषा में social media marketing वह प्रक्रिया है, जिसमें marketer को सोशल मीडिया पर product के ads चलाकर कंपनी को अच्छे खासे sales और leads बना कर देने होते हैं.

अगर आपको Google adwards, Facebook ads manager और बाकी social media marketing की अच्छी जानकारी है तो आप भी सोशल मीडिया मार्केटिंग करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं.

Social media marketer के रूप में आप कंपनी के लिए आर्गेनाईजेशन के लिए काम कर सकते हैं या फिर फ्रीलान्स वेबसाइट पर भी काम कर सकते हैं.

16. Advertising Broker बनें 

पैसे कमाने का ये तरीका विदेशों में काफी प्रसिद्ध है, लेकिन भारत में अभी तक ये प्रसिद्ध नहीं हुआ है और इसमें कॉम्पिटिशन भी ना के बराबर है.

Advertising broker वो व्यक्ति है जो advertisement करवाने वाले और advertisement करने वाले के बीच में अच्छी डील करवाता है.

उदाहरण: एक शॉप ओनर है जो अपने प्रोडक्ट को एक यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करवाना चाहता है, लेकिन उसे पता नहीं की वह कैसे उस यूट्यूब चैनल के मालिक से बात करे और डील करे.

यहीं पर आता है advertising broker, वह शॉप ओनर से advertisement और पैसों की सारी जानकारी लेता है और यूट्यूब चैनल के मालिक से संपर्क करके डील तय कर देता है.

इस काम के बदले वह दोनों तरफ से कमिशन लेता है. आप अगर चाहें तो advertising broker के रूप में अपने आप को प्रमोट करके काफी सारे पैसे कमा सकते हैं.

17. Shopping website शुरू करें

खुद की शॉपिंग वेबसाइट बनाकर लोगों को प्रोडक्ट बेचना एक दमदार तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का.

यहाँ पर आप खुद प्रोडक्ट खरीद कर लोगों को बेच सकते हैं या फिर बिना ख़रीदे भी बेच सकते हैं.

ज्यादातर लोग बिना प्रोडक्ट ख़रीदे dropshipping के जरिये लोगों को सामान बेचकर पैसा कमाते हैं.

यानी आप अपनी shopping website से आर्डर लेते हैं और सीधे उत्पादन करता को खरीदार तक प्रोडक्ट डिलीवर करने को कहते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं की खुद की shopping website बनाकर पैसे कैसे कमाए तो निचे दिए वीडियो को देखें।

18. Music और Ringtones से पैसे कमाए

शायद आप में से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे की हम वीडियो की ही तरह music बनाकर भी महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं.

अगर आप music, ringtones और अलार्म tones बनाते हैं तो उसे आप कई सारे प्लेटफार्म पर अच्छे दामों में बेच (sell) सकते हैं.

  Kothi Jobs Contact Number | कोठी में नौकरी चाहिए

आप अपने music को Itunes, musicdigi और फ्रीलान्स वेबसाइट पर बेच सकते हैं.

आप अपने म्यूजिक को यूट्यूब पर भी अपलोड करके कमा सकते हैं.

यूट्यूब पर एक चैनल है Vlog no copyright music के नाम से, इस चैनल का ओनर व्लॉग म्यूजिक अपलोड करके महीने के कई लाख रुपए कमाता है.

19. Website बनाकर पैसा कमाए

आज लोग वेबसाइट बनवाने के लिए हजारों रुपए देने के लिए तैयार रहते हैं.

वेबसाइट बनाने का काम 2020 की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ऑनलाइन कामों में से एक हैं.

अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो आज के दिन में आपकी चाँदी ही चाँदी है.

एक अच्छा वेबसाइट बनाने ( Website Development ) के लिए आप क्लाइंट्स से लाखों रुपए तक की मांग कर सकते हैं.

अगर आपको website development का काम चाहिए तो Freelancer.com और fiverr.com से ज्यादा अच्छा प्लेटफार्म आपको कहीं नहीं मिलेगा।

20.  Trading से पैसे कमाए 

Trading करके कुछ ही समय में काफी बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको ट्रेडिंग की समझ होनी चाहिए।

आपको पहले ही बता दूँ trading में बहुत ज्यादा रिस्क है और ये उन्ही को करना चाहिए जिन्हे trading की बहुत ज्यादा नॉलेज हो.

आप online trading से कुछ ही समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और उसी प्रकार आप trading में गलत फैसले से बहुत सारे पैसे गवा भी सकते हैं.

अगर आप रिस्क जानते हुए online trading करना चाहते हैं लेकिन आपके पास नॉलेज नहीं है तो आप trading broker को हायर कर सकते हैं, जो आपके बदले online trading करेगा।

21. Survey से पैसे कमाए

इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट मौजूद हैं जो आपको survey भरने के बदले काफी अच्छे खासे पैसे देते हैं.

माना सर्वे भरकर आप ज्यादा पैसे नहीं कम सकते हैं लेकिन आप अपनी पॉकेट मनी जरूर निकाल सकते हैं.

ज्यादातर लोग survey भरते समय जल्दी के चक्कर में रहते हैं और कोई भी ऑप्शन भर दते हैं, जिसकी वजह से उनका अकाउंट बंद हो जाता है.

Survey भरते समय आप ऐसी गलती ना करें और उन्ही ऑप्शन को चुने जो आपको सही लगता है.

Survey की इन 5 वेबसाइट से आप पैसे कमा सकते हैं.

  1. Swagbucks
  2. The Panel Station
  3. Cashcrate
  4. Toluna
  5. Rakuten Insight

22. ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाए

अगर आप किसी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ रखते हैं तो उसे आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं और पढ़ाने के बदले आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

आजकल ऑनलाइन पढाई (Online Teaching) का जमाना है और इसी के साथ कई टीचर ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा रहे हैं और कमाई कर रहे हैं.

चाहे math हो science हो या फिर कोई और सब्जेक्ट, आप कोई भी सब्जेक्ट अपने अनुसार पढ़ा सकते हैं.

वेबसाइट जहाँ पर आप ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं.

  1. Vedantu 
  2. Preply
  3. Udemy
  4. Skillshare

23. Typing करके पैसे कमाए 

 
टाइपिंग करके पैसे कमाना काफी आसान काम है, क्यूंकि इस काम में आपको दिमाग नहीं लगाना पड़ता है बस टाइप करना होता है.
 
टाइपिंग का काम (Typing Job) करके आप महीने के 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं. प्रोफेशनल बन जाने के बाद आप टाइपिंग करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
 
टाइपिंग के काम अलग अलग तरीके के हो सकते हैं जैसे: वीडियो में बोले गए शब्दों को टाइप करना या फिर कैप्चा टाइप (Captcha Typing) करना।
 
इन वेबसाइट पर आप टाइपिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं. 
  1. Megatypers
  2. Freelancer.com
  3. 2captcha
  4. TranscribeMe
  5. Rev 

24. Micro Working करें 

Micro working में आपको छोटे टास्क परफॉर्म करने होते हैं, जिसके बदले आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं.

Micro working का काम करके आप महीने के 12,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं और अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं.

Micro working job में आपको कई तरह के टास्क दिए जाते हैं जैसे वीडियो देखना, कमेंट करना, वेबसाइट पर रजिस्टर करना, रिसर्च करना अत्यादि।

अगर आप Micro working का काम करना चाहते हैं तो निचे दिए वेबसाइट को चेक करें।

  1. Microworkers
  2. Amazon mturk
  3. Clickworker
  4. Rapidworkers
  5. Crowdsource
 

25. Web Hosting Resell करें 

 
लगभग सभी होस्टिंग कंपनी reseller hosting प्लान बेचती हैं और इसे खरीद कर आप दूसरों को अपने तय किये मूल्य पर hosting plans बेच सकते हैं.

 

क्या पता आप reseller hosting में इतने बड़े बन जाएँ की आगे चलकर खुद अपनी होस्टिंग की कंपनी खोल लें.

Web hosting resell करके आप महीने के काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

26. Domain Research करके पैसे कमाए 

 
Website और domain का नॉलेज रखने वालों के लिए ये काम बहुत ही आसान होने वाला है.
 
वेबसाइट बनाते वक़्त एक अच्छे domain की जरूरत होती है जो बिज़नेस को बड़ी तेजी के साथ बढ़ा सके. 
 
एक अच्छा डोमेन अच्छी रिसर्च करके ही मिलता है. आप दूसरों के business के लिए domain research करके खूब पैसे कमा सकते हैं.
 
काम पाने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर गिग बना सकते हैं की, मैं आपके बिज़नेस के लिए डोमेन रिसर्च करूंग 500 या फिर 1000 रुपए में.
 
यकीन मानिये अगर आपने अच्छे से गिग बनाया तो आपको कई सारे आर्डर आने स्टार्ट हो जायेंगे।
 

27. Website Test करके पैसे कमाए 

इंटरनेट पर आप काफी सारे वेबसाइट और एप्स पर विजिट करते होंगे और उनमे से कुछ वेबसाइट, एप्स आपको पसंद आती होगी और कुछ नहीं।

इंटरनेट पर कई सारे लोग हैं जो अपने वेबसाइट, एप्स के बारे में आपकी राय को जानना चाहते हैं और इसके बदले वो पैसे भी देते हैं.

इस काम को करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, कंप्यूटर और माइक्रोफोन होना चाहिए और थोड़ा इंग्लिश बोलना आना चाहिए।

इन साइट पर जाकर आप website test करके घंटे के 10 से 20 डॉलर तक कमा सकते हैं.

  1. Usertesting
  2. TryMyUi
  3. UserFeel
  4. TestWork 
  5. Testingtime
 

28. Guest post करके पैसे कमाए 

 
कई बड़ी वेबसाइट पर Guest Post का ऑप्शन दिया जाता है जिससे छोटे ब्लॉगर उनके वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे।
 
Guest Post के बदले उन छोटे ब्लॉगर को पैसा नहीं मिलता बस बैकलिंक मिलता है.
 
कई लोग अपने वेबसाइट का बैकलिंक बड़े वेबसाइट में चाहते हैं पर उनके पास guest post लिखने का टाइम नहीं होता है.
 
आप उन लोगों के लिए गेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
 

29. WordPress Theme बेचें 

ज्यादातर वेबसाइट वर्डप्रेस के जरिये ही बनाई जाती है और लोग अपनी वेबसाइट के लिए फ्री और paid theme का इस्तेमाल करते हैं.

अगर आपको कोडिंग आती है तो आप आसानी से wordpress theme बनाना सीख सकते हैं और उसे बेचकर सिक्स फिगर तक की कमाई कर सकते हैं.

Evanto market सबसे ज्यादा बढ़िया जगह है अपनी wordpress theme sell करने के लिए. इस वेबसाइट पर हर दिन लाखों खरीदार आते हैं और वर्डप्रेस थीम खरीदते हैं.

आप वर्डप्रेस की ऑफिसियल स्टोर पर भी अपने थीम को अच्छे दामों में बेच सकते हैं.

30. Startup से पैसे कमाए 

 
 
startup karen or paise kamaye

अमीर बनने और खूब सारे पैसे कमाने का एक बहुत ही कमाल का तरीका है startup करना।

एकेले या फिर दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोले जैसे graphic designing, digital product selling और web development.

अगर आप एक कंपनी स्टार्ट करते हैं अपने दोस्तों के साथ तो आप प्रोफेशनल तरीके से काम कर सकते हैं और आपका मेहनत भी काफी हद तक कम हो जायेगा।

यूट्यूब, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां एक छोटे से स्टार्टअप का ही नतीजा है, तो किसी भी चीज को छोटा मत समझे बस स्टार्ट करें।

एक बार आपने स्टार्टअप कर दिया और मेहनत से काम करने लगे तो, क्लाइंट्स और पैसे दोनों आपके पास खुद चल के आएंगे।

पैसे कैसे कमाए – Short Term पैसे कमाने के तरीके 

31. अपने घर को पार्टी के लिए रेंट पर दें 

ये तरीका सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा पर विश्वास मानिये आपको एक दिन में लोग 10,000 से 15,000 रुपए दे सकते हैं एक खाली घर में पार्टी करने के लिए.

आप बड़ी आसानी से olx और quikr जैसी साइट पर ads लगा सकते हैं अपने घर को रेंट पर दने के लिए.

पार्टी के लिए घर रेंट देते वक़्त आप सारे डाक्यूमेंट्स जरूर मांगे ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो.

32. घर पर बनाये प्रोडक्ट को बेचें

अगर आप कला से जुड़ा कोई प्रोडक्ट बनाते हैं जैसे घर सजाने का सामन, मूर्ती, गिफ्ट्स या फिर हांथों से बना (Handmade Products) कोई आर्ट तो आप उसे अच्छे दामों में घर बैठे बेच सकते हैं.

लोग कला से जुड़े सामानों को बहुत जल्दी खरीद लेते हैं और खरीदते वक़्त पैसे की भी नहीं सोचते हैं.

  (नोएडा में जॉब चाहिए) नोएडा कंपनी जॉब

आप Etsy.com पर अपने कला से जुड़े प्रोडक्ट को लिस्ट करके बड़ी आसानी से बेच सकते हैं.

जब आपका प्रोडक्ट कोई आर्डर करेगा तो Etsy से एक कूरियर बॉय आकर आपके पास से उसे प्रोडक्ट को ले जायेगा और आपको पैसे मिल जायेंगे।

33. अपनी पुरानी किताबों को बेचें 

अगर आपके पास काफी पुरानी किताबें रखी हुई है और आप उन्हें अब पढ़ते नहीं है तो उन्हें सड़ाने से अच्छा आधे दाम में बुक स्टोर पर बेच दें.

पुरानी किताबें बेचने से आपको 2 फायदा है. #1 पुरानी किताबें बेचने पर आपको अच्छे खासे पैसे मिल जायेंगे, #2 बेचे हुए पैसों से आप नई किताबें खरीद सकते हैं और अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं.

अगर आपको ऑफलाइन बुक स्टोर पर पुरानी किताबों के बदले अच्छे पैसे नहीं मिलते हैं तो आप amazon या फिर bookchor.com पर अपनी किताबें बेच सकते हैं.

34. Mobile Phone से पैसे कमाए

आजकल पैसे कमाने के इतने सारे एप्स मौजूद है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ही पैसे कमा सकते हैं.

कई apps गेम खेल कर पैसा कमाने का मौका देती है तो कई apps क्विज खेलकर। कई apps के जरिये आप अपना ओपिनियन देके और फ़ोन लॉक खोलकर भी कमा सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर गेम और क्विज खेलकर पैसा कमाने वाले काफी ज्यादा apps मौजूद हैं, लेकिन कुछ ही है जो अच्छे खासे पैसे देती है.

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इन apps को एक बार जरूर आजमाएं।

  1. Mx Player
  2. Meesho
  3. Google Opinion Rewards
  4. Qureka
  5. SlideJoy
 

35. Social Media अकाउंट हैंडल करें

 
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट है जिनके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके एडमिन उस अकाउंट को एक्टिव नहीं रख पाते हैं.
 
आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसी तरह की अकाउंट को ढूंढ के उनके एडमिन को मैसेज के जरिये अपनी सर्विस बेच सकते हैं.
 
आप मैसेज में लिख सकते हैं की आपका फेसबुक पेज, इंस्टग्राम पेज बहुत ही अच्छा है लेकिन एक्टिव ना होने की वजह से धीरे – धीरे आपके पेज की इंगेजमेंट कम हो रही है.
 
मैं एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट हूँ और आपके पेज की इंगेजमेंट फिर से बढ़ा सकता हूँ. 
 
आप एक महीने की सर्विस के लिए 250 डॉलर तक चार्ज कर सकते हैं.
 
अगर आप ऐसे 10 अकाउंट के एडमिन को मैसेज भेजते हैं तो उनमे से 2 या 3 तो आपके सर्विस को जरूर खरीदेंगे।
 

36. Internship से पैसे कमाए

 
internship se paise kamaye
 
Internship एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, इससे आप पैसे कमाने के साथ नई – नई चीजें भी सीखतें हैं.
 
अगर आप एक कॉलेज ग्रेजुएट हैं तो आप बड़ी आसानी से इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकते हैं.
 
इंटर्नशिप में हिस्सा लेने के लिए internshala.com पर रजिस्टर करें या फिर आप Frapp मोबाइल app के जरिये भी कई तरह की इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकते हैं.
 

37. Recharge करके पैसे कमाए 

 
हाल ही में jio ने गूगल प्ले स्टोर पर एक app लांच किया है JioPos Lite के नाम से.
 
इस app का इस्तेमाल करके आप jio partner बन सकते हैं और दूसरे जीयो कस्टमर का रिचार्ज करके कमिशन कमा सकते हैं. 
 
JioPos Lite आपको हर रिचार्ज पर 4.16 परसेंट का commission देती है जो की काफी अच्छा है.
 

38. Amazon के लिए कूरियर बॉय का काम करें 

 
Amazon आपको amazon flex प्रोग्राम के तहत मौका दे रहा है हर घंटे 120 से 140 रुपए कमाने का कूरियर बॉय का काम करके। 
 
आपको आपके लोकल एरिया में ही कूरियर डिलीवरी का काम दिया जायेगा जिससे की आपको ज्यादा दूर ना जाना परे.
 
इस काम को करने के लिए आपके पास बाइक और एंड्राइड स्मार्टफोन का होना जरूरी है.
 
ज्यादा जानकारी के लिए आप Amazon flex india की वेबसाइट विजिट करें। 
 

39. Book Design करके पैसे कमाए 

Book का कवर डिज़ाइन करना काफी जयदा आसान है और इंटरनेट पर मौजूद फ्री टूल से आप Book का कवर कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं.

निचे दिए गए वेबसाइट पर आप book cover design करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

  1. The Book Cover Designer
  2. The Book Cover Shop
  3. Upwork Book Cover Design

40. Music Promote करके पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन डिजिटल चीजें प्रमोट करने का काम अच्छे से कर लेते हैं तो आप music promote करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

आप म्यूजिक को सोशल मीडिया के जरिये प्रमोट कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक क्लाइंट्स के म्यूजिक को पहुंचा सकते हैं.

अगर आपको म्यूजिक से लगाव है तो आपको ये काम बिलकुल भी बोरिंग और मेहनत भरा नहीं लगेगा।

यहाँ क्लिक कर देखें कैसे लोग लाखों कमा रहे हैं म्यूजिक प्रमोट करके।

41. Resume बनाकर पैसे कमाए 

Resume अहम किरदार निभाता है एक अच्छी जॉब पाने के लिए और इसीलिए लाखों लोग resume writer को hire करते हैं रिज्यूमे लिखने के लिए.

अगर आपको एक अच्छा रिज्यूमे बनाना आता है तो आप इस जॉब के योग्य हैं.

आमतौर पर लोग एक रिज्यूमे लिखने का 2 से 3 हजार रूपए तक चार्ज करते हैं, लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की शुरुआत में आप कम पैसे चार्ज करें ताकि आपके पास ज्यादा क्लाइंट्स आये.

इन वेबसाइट पर आप resume लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

  1. Resume Yard
  2. Upwork Resume Writing
  3. Fiverr Resume Writing

42. Data Entry करें

इसमें कोई शक की बात नहीं है की ज्यादातर लोग इंटरनेट पर डाटा एंट्री का काम ढूंढते हैं, क्यूंकि यह काम बहुत सरल है और इसे ऑफलाइन भी किया जा सकता है.

डाटा एंट्री का काम करके आप हर महीने 50 से 60 हजार रुपए कमा सकते हैं.

डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपके पास कंप्यूटर का होना आवश्य्क है क्यूंकि ज्यादातर काम आपको excel sheet पर करना होता है.

डाटा एंट्री का काम पाएं निचे दिए वेबसाइट पर.

  1. Fiverr Data Entry Job
  2. Upwork Data Entry Job
  3. Freelancer Data Entry Job
 

43. Link Shortner से पैसे कमाए 

 
जब भी आप इंटरनेट पर कोई चीज शेयर करते हैं तो वो लिंक के जरिये शेयर होता है. लिंक का मतलब जो चीज आप शेयर कर रहे हैं उसका डिजिटल एड्रेस।
 
आप लिंक शेयर करते वक़्त उस लिंक को शार्ट करके उससे पैसे कमा सकते हैं.
 
जब भी आपके द्वारा शेयर किये लिंक पर कोई विजिट करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
 
link shortner से पैसे कमाने के लिए निचे दिए वेबसाइट को चेक करें।

44. Website खरीदें और बेचें

 
पुराने वेबसाइट की वैल्यू काफी बढ़ जाती है नए वेबसाइट के मुकाबले और इसीलिए ज्यादातर लोग पुराने वेबसाइट पर काम करना पसंद करते हैं. 
 
आप इन्ही तरह की वेबसइट को खरीद कर अच्छे दामों में ऑनलाइन बेच सकते हैं.
 
Flippa.com  पर जाकर आप बड़ी आसानी से पुराने वेबसाइट खरीद और बेच सकते हैं.
 
मैं आपको सजेस्ट करूंगा आप उन्ही वेबसाइट को खरीदें जिनकी वैल्यू अच्छी खासी हो वरना अगर आपने ऐसी वेबसाइट खरीद ली जिसकी कोई वैल्यू नहीं है तो आप उसे अच्छे दामों में नहीं बेच पाएंगे। 
 

45. Quora Partner Program से पैसे कमाए

क्या आप सिर्फ दूसरों से सवाल पूछकर पैसे कमाना चाहते हैं अगर हाँ तो ये है आपका मौका।

Quora partner program के तहत आप दूसरों से सवाल पूछकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं.

यह Quora का official program हैं और कई लोग इससे पैसा कमा रहे हैं.

Quora partner program से आप कैसे कमा सकते हैं जानने के लिए निचे दिए वीडियो को देखें।

46. Whatsapp के जरिये पैसे कमाए 

Whatsapp के जरिये आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

जैसे short link शेयर करके, product affiliate link शेयर करके या फिर whatsapp के जरिये आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमा सकते हैं.

Affiliate marketing सबसे अच्छा तरीका है whatsapp से पैसा कमाने का.

आप whatsapp ग्रुप में Amazon प्रोडक्ट के affiliate link शेयर करके अच्छा कमिशन कमा सकते हैं.

47. Referral से पैसा कमाए

आजकल इंटरनेट पर लाखों लोग referral के जरिये महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं.

Referral से पैसा कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए जो आपके बताये गए referral program को आसानी से जॉइन करे.

अगर आप मेहनत करते हैं तो कुछ ही महीनों में आप इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर यूट्यूब पर अपनी एक ऑडियंस बना सकते हैं.

जब आपकी ऑडियंस बन जाएगी तो आप उस ऑडियंस के जरिये referral से जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं.

आप किसी सर्विस, एप्स या फिर प्रोडक्ट को रेफेर करके भी अच्छा कमिसन कमा सकते हैं.

48. Language Translate करें 

अगर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा का ज्ञान है तो आप बड़ी आसानी से भाषा अनुवाद करके 50 हजार से 1 लाख रूपये तक कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मौजूद है जहाँ पर आप एक Translator का काम कर सकते हैं या फिर आप फ्रीलान्स वेबसाइट पर भी language translate करके पैसे कमा सकते हैं.

निचे दिए वेबसाइट पर Language Translator का काम पाएं।

  1. Gengo 
  2. Smartling
  3. Online Hour Translation
  4. Fiverr Translation
 

49. Ptc वेबसाइट पर काम करें 

 
इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो आपको एड्स देखने और एड्स पर क्लिक करने के पैसे देती है.
 
इसीलिए इस तरह के वेबसाइट को हम Ptc यानी paid to click साइट के नाम से जानते हैं.
 
इंटरनेट पर कई सारी नकली ptc वेबसाइट हैं, लेकिन उनमे से कुछ सही भी है, निचे दिए गए वेबसाइट लिस्ट को देखें।
  1. NeoBux
  2. InboxDollars
  3. Ysense
  4. PrizeRebel

50. Part time job करके पैसे कमाए 

अगर आप एक स्टूडेंट है और Online Earning पर विश्वास नहीं करते हैं तो आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.

आप अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार अपने लोकल एरिया में पार्ट टाइम जॉब पा सकते हैं.

जैसे आप एक केमिस्ट स्टोर पर काम कर सकते हैं या फिर अपने लोकल एरिया के मॉल में पार्ट टाइम जॉब पा  सकते हैं.

अपने लोकल एरिया में काम पाने के लिए आप गूगल पर ‘Part time job near me’ सर्च कर सकते हैं.

 

अभी शुरू करें पैसे कमाना 

 
मैं आशा करता हूँ की पैसे कमाने की इस कमाल की लिस्ट में आपको अपना तरीका जरूर मिला होगा। 
 
मैं तो बस आपको जानकारी दे सकता हूँ की पैसे कैसे कमाए मगर ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अमीर बनने और पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं.
 
अगर आप मुझसे कोई मदद चाहते हैं online earning के बारे में तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे बहुत ख़ुशी होगी आपकी मदद करके।
 

1 thought on “घर पर रहने वाले 100% घर बैठे पैसे कैसे कमाए? जाने तरीका”

Leave a Comment