₹20,000 से ₹50,000 का तुरंत Loan चाहिए तो इसे पढ़ें

अगर आपको अपने पढाई या personal खर्चे के लिए ₹20,000 से ₹50,000 रूपए तक का तुरंत लोन चाहिए तो वो आप कैसे ले सकते हैं इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में दी गयी है. जब हमें अचानक से पैसे की जरूरत आन पड़ती है और उस समय हमारे पास पैसे ना हो तो हम बेहद असहाय महशूश करते हैं. ऐसे ही वक़्त के लिए कई बैंकों और financial companies ने Same Day Laon की सुविधा दे राखी है.

Same Day Laon का मतलब है, जिस दिन आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं उसी दिन बैंक आपको loan का amount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है. इस तरह के लोन ज्यादा amount के नहीं होता हैं, मतलब Same Day Laon में ज्यादातर बैंक और Private Finance Companies आपको 10,000 रूपए से 1 लाख रूपए तक का ही लोन प्रदान करती है. ऐसे बहुत कम ही बैंक हैं जो Same Day Laon में 1 लाख रूपए से ज्यादा तक का लोन प्रदान करती हो.

₹20,000 से ₹50,000 का तुरंत Loan चाहिए तो संपर्क करें इन Banks और फाइनेंसियल कम्पनीज को

Same Day Laon किसको लेना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं

नीचे कुछ पॉइंट्स दिया गया है जो दर्शाता है की यह लोन किस तरह के लोगों के लिए अच्छा होता है और किन लोगों को इस तरह का लोन नहीं लेना चाहिए। तुरंत लोन कैसे लें ये जानने से पहले नीचे दिए बुलेट पॉइंट्स को जरूर पढ़ें।

  • Same Day Loan उन लोगों को लेना चाहिए जिन्हें पैसे की शख्त जरूरत आन पड़ी है और उनके पास पैसे पाने का कोई दूसरा जरिया नहीं है.
  • आमतौर पर इस तरह के लोन का इंटरेस्ट रेट जायदा होता है जैसे सालाना 20% से 25% यानी की अगर आप 50,000 रूपए का लोन लेते हैं तो एक साल में आपको 10 हजार रूपए से 12 हजार रूपए तक का ब्याज देना होगा।
  • इस तरह का लोन उन लोगों को नहीं लेना चाहिए जो travel या फिर entertainment के लिए पैसे चाहते हों.
  • ये लोन उन लोगों के बहुत काम आ सकता है जिन्हें medical bills देना हो या किसी बहुत ही जरूरत भरी चीज में पैसा लगाना हो.
  • Same Day Loan में आपको लोन चुकाने का ज्यादा समय नहीं दिया जाता है आपको लोन 2 महीने से साल भर में चुकाना होता है.
  • ये लोन लेने से पहले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे लेने की कोशिश करें।
  • अगर आप दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे नहीं लेना चाहते तो आप नीचे दिए Banks और Private Finance Companies से ₹20,000 से ₹50,000 का Same Day Loan तुरंत ले सकते हैं.
  घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर - Ghar Baithe Packing Ka Kam Dene Wali Company

टॉप Banks और Private Finance Companies से ₹20,000 से ₹50,000 तक का तुरंत लोन पाएं

नीचे कुछ टॉप बैंक्स और प्राइवेट फाइनेंस कम्पनीज की जानकारी दी गयी है जहाँ से आप लोन ले सकते हैं. इन बैंक्स और प्राइवेट कम्पनीज से लोन लेने के लिए आप उनके द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके डायरेक्ट संपर्क भी कर सकते हैं.

Money View से डायरेक्ट लोन पाएं

Money View भारत का एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी है जो instant loan लोगों को प्रदान करने का काम करता है. Money View से आज तक लाखों की तादाद में लोग लोन ले चुके हैं और ज्यादातर customer इनके सर्विस से संतुष्ट थे. अगर आप प्ले स्टोर पर देखेंगे तो इन्हे लाखों लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है जो की बेहदर अच्छी रेटिंग मानी जाती है.

  • Cibil Credit Score के मुताबित यहाँ से आप 10,000 रूपए से 5 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं.
  • Successful एप्लीकेशन प्रोसेस के बाद लोन का अमाउंट 24 घंटे के अंदर आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.
  • लोन पर आपको महीने का 1.33% का इंटरेस्ट लगता है जो की आगे आने वाले समय में कम या ज्यादा हो सकता है.

Early Salary पर्सनल लोन लें

Early Salary उन लोगों के लिए बहुत ही काम की finance app है जिन्हें सैलरी मिलने में देर है लेकिन उन्हें पैसे की जल्द से जल्द जरूरत है. अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो आप early salary से आसानी से अर्जेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. आज के समय में लाखों लोग इस फाइनेंस ऐप की मदद ले रहे हैं छोटे रकम की लोन लेने के लिए. अगर आप एक salaried employ हैं और आपको salary slip मिलता है तो आपको early salary से लोन मिलने में बेहद आसानी होगी।

  • Early Salary से आप 8,000 रूपए से 50,000 रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.
  • 50,000 रूपए के लोन पर आपको सालाना 20% का ब्याज भरना होगा।
  • ब्याज लोन के अमाउंट पर निर्भर करता है और ये मार्किट के हिसाब से ज्यादा कम होता रहता है.
  वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज (हाउसवाइफ जॉब इन होम) Work From Home Jobs For Housewife

PaySense पर लोन अप्लाई करें

Paysense से आप 5,000 रूपए से 50,000 रूपए तक का लोन कुछ ही समय में ले सकते हैं और अगर आप ज्यादा अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं जैसे 5 लाख का लोन तो वो भी आप paysense से ले सकते हैं. Paysense भारत के कई शहरों में उपलब्ध है मतलब आप भारत के किसी भी हिस्से में रहेत हों आप इस कंपनी से लोन ले सकते हैं.

  • पेसेंसे के लोन पर आपको सालाना 16% से 36% का ब्याज देना पड़ता है जोकि लोन की कीमत के अनुसार चेंज होता रहता है.
  • लोन के पैसों को आप 3 महीने से लेकर 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं.

Cash Advance से 5 लाख तक का लोन लें

Cash Advance से आप 1000 रूपए से 5 लाख रूपए तक का तुरंत लोन ले सकते हैं. अगर लोन पर लगने वाले ब्याज की बात करें तो लोन के amount के हिसाब से आपको सालना 0% से 30% तक का ब्याज देना पड़ता है. Cash advance को मार्किट में आये हुए काफी समय हो चूका है इस कंपनी से कई लोग अब तक लोन ले चुके हैं. इस कंपनी में कई तरह के लोन प्रोवाइड किये जाते हैं जैसे Flexi Personal Loan, Online Purchase Loan, अत्यादि।

  • अगर आपको तुरंत कुछ घंटों के अंदर लोन चाहिए तो आप Flexi Personal Loan के अंतर्गत लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस लोन के तहत आप 1,000 रूपए से 50,000 रूपए तक का लोन ले सकते हैं.
  • ये लोन लेने के लिए आपको सिर्फ Pan Card और Address Proof की जरूरत होती है.
  एटीएम कार्ड कैसे बनाएं? (Online New ATM Card Apply) घर पर ATM Debit Card पाएं

SmartCoin पर्सनल लोन

भारत के ज्यादातर हिस्सों में उपलब्ध ये लोन ऐप आपको 4,000 रूपए से 1 लाख रूपए तक का instant loan प्रदान करती है. लोन चुकाने के लिए आपको 2 महीने से 1 साल तक का समय दिया जाता है और लोन successful अप्लाई होने के बाद लोन का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. प्ले स्टोर पर इस ऐप को बहुत अच्छी रेटिंग दी गयी है जो दर्शाता है की इस लोन ऐप से काफी लोग संतुष्ट हैं.

  • इस ऐप पर आपके लोन को 5 मिनट के अंदर पर्सनल लोन का approval मिलता है और उसके बाद पैसे अकाउंट में भेज दिए जाते हैं.
  • ब्याज की बात करे तो अगर आप 40,000 रूपए का लोन लेते हैं तो आपको एक साल का 20% ब्याज देना होगा।

IDFC FIRST Bank तुरंत लोन

IDFC First Bank ऐप के जरिये आप इनके flexi लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन के तहत आप 20,000 रूपए से 1 लाख रूपए तक का लोन कुछ ही घंटों में ले सकते हैं और इस लोन को आप 6 महीने से 60 महीने के अंदर चुका सकते हैं. लोन पर आपको 11% से 28% तक का ब्याज देना होता है जो की instant loan के हिसाब से सही ब्याज दर है.

  • इस ऐप से आप 40 लाख तक का भी लोन ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा होना चाहिए।
  • लिए गए लोन को आप EMI के तौर पर app के जरिये आसानी से चुका सकते हैं.

2 thoughts on “₹20,000 से ₹50,000 का तुरंत Loan चाहिए तो इसे पढ़ें”

Leave a Comment