आपने जीता है 499 ₹ का कूपन 😍 अभी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करें 🤑 – जाँच पड़ताल

आपने जीता है 499 ₹ का कूपन 😍 अभी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करें 🤑

अगर आपके पास भी कुछ इस तरह का मैसेज आया है तो सावधान हो जाइये. ऑनलाइन धोखा धड़ी करने वाले कई ठग इस तरह के मैसेज भेज कर अनपढ़ और गरीब लोगों से पैसे ठगने के चक्कर में रहते हैं. लोगों को इस तरह के मैसेज भेज कर और उन्हें पैसे का लालच देकर उनसे ऑनलाइन धोका धड़ी करते हैं.

आपने जीता है 1997 ₹ का कूपन 😍 अभी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करें 🤑 | company name sent 💲5⃣4⃣9⃣ gift 🎁 credit in bank account xxxxx501✔ | phonepe sent 💲5⃣4⃣9⃣ gift 🎁 credit in bank account xxxxx501✔

अगर आपको कोई कहता है की ये मैसेज बैंक की तरफ से आया है तो आप उस पर विश्वास बिलकुल ना करें क्यूंकि बैंक आपको कभी भी इस प्रकार का मैसेज नहीं भेजता है. बैंक अपने ग्राहकों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए बहुत ही सक्रीय रहता है और समय समय पर आपको कॉल या मैसेज करके ऐसे लोगों से बचने का तरीका भी बताता है. इसलिए सवाल ही नहीं बनता है की बैंक की तरफ से आपको इस तरह का मैसेज भेजा गया हो.

ऑनलाइन फ्रॉड क्या होता है?

ऑनलाइन फ्रॉड वो होता है जिसमें इंटरनेट की मदद से लोगों से पैसे लूटे जाते हैं identity theft किया जाता है या फिर दूसरे तरह के ऑनलाइन गैरकानूनी काम किये जाते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड में सबसे ज्यादा financial fraud किया जाता है और लोगों से पैसे ठगे जाते हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड कैसे किया जाता है?

जैसे आपको “आपने जीता है 499 ₹ का कूपन 😍 अभी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करें 🤑” इस तरह का मैसेज आया उसमें आपको fraud website का link दिया जाता है और उस लिंक को आपको खोलने के लिए कहा जाता है. जब आप उस लिंक को खोलते हैं तो आपको अपने बैंक का details माँगा जाता है जिसका इस्तेमाल करके बाद में ऑनलाइन फ्रॉड किया जाता है.

  Security Guard Job Contact Number | सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में नौकरी चाहिए तो पढ़ें ये पोस्ट

कई ठग Paytm का kyc करने के नाम भी ठगते हैं तो अगर आपको kyc से related मैसेज आता है तो ये जरूर देख लें की ये मैसेज सच में paytm की तरफ से आया है या फिर कोई फ्रॉड है.

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें

अगर आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो इस तरह के फ्रॉड से आसानी से बचा जा सकता है.

  • कभी भी मैसेज में दिए गए url link पर क्लिक ना करें। अगर आपने गलती से क्लिक कर दिया है तो उसमें बैंक details ना भरें।
  • ऑनलाइन बैंक transaction के लिए otp चाहिए होता है इसीलिए अपने फ़ोन पर आये otp नंबर को किसी को ना दें.
  • अगर आपके बैंक से जुड़ा कोई जानकारी मांगता है तो उसे ना दें. बैंक के customer number पर कॉल करें।
  • अनजान नंबर का रिप्लाई ना करें जो ऐसे मैसेज भेजते हैं.
  • आपने जीता है इतने रूपए का कूपन, अभी बैंक में ट्रांसफर करें‘ ऐसा मैसेज 99% फ्रॉड होता है.
  • अगर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत अपने बैंक को सूचना दें.

Leave a Comment