Bank Naukri Vacancy | बैंक में Job कैसे पाएं

Bank Jobs Vacancy 12th पास और ग्रेजुएशन किये महिला और पुरुषों के लिए. भारत के अलग अलग private और govt बैंकों में नौकरी हासिल करने की जानकारी पाएं। बैंक में जॉब कैसे पाएं और banking sector में अपने career को ऊंचाई तक कैसे लेके जाएँ इसकी पूरी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

Bank Naukri Vacancy | बैंक में Job पाने के लिए पढ़ें इस पोस्ट

अगर आपने 12th या फिर graduation किया है तो आप आसानी से banking sector के अलग – अलग पदों पर निकले भर्ती नौकरी हासिल कर सकते हैं. Qualification के हिसाब से बैंक में जॉब्स के लिए apply कर सकते हैं और एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते हैं. हर साल banking sector में हजारों, लाखों नौकरियां निकलती है और जिसने उन नौकरियों के लिए सबसे पहले अप्लाई कर दिया उसको bank में job मिलना काफी आसान हो जाता है.

Table of Contents

Bank me Job Kaise Paye 12th Pass | 12वीं पास बैंक जॉब भर्ती

100% Bank में Job चाहिए तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें क्यूंकि यह जानकारियां आपको बैंक में नौकरी दिलाने में बहुत मदद कर सकती है और आपके banking job bharti selection को पक्का कर सकती है। जिन लोगों ने 12वीं पास या ग्रेजुएशन कर रखा हैं उन लोगों को बैंक में कौन कौन से posts पर नौकरियां मिल सकती है, job पाने का क्या process है, बैंक में कितने तरह के exam होते हैं इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक नीचे दी गयी है.

सरकारी बैंक में Job Posts भर्ती Recruitment

सरकारी बैंक में 12वीं के बाद कई बैंक posts हैं Stenographer का, customer support का और data operator का. अगर आप स्कूल पास करने के बाद सीधा सरकारी बैंक में नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सरकारी बैंकों में इन पदों पर jobs vacancy recruitment निकलती रहती है.

Govt bank में जॉब पाने के लिए Exams

Bank में जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें ये सवाल आप में से कई लोग जानना चाहते होंगे तो प्राइवेट और govt बैंक में जॉब पाने के लिए कई तरह के exams होते हैं जिनका कोर्स आप कर सकते हैं और उन कोर्स के exam को पास करके बैंक में jobs recruitment से जॉब हासिल कर सकते हैं. नीचे सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए exams की लिस्ट दी गयी है जिसे पास करके आप govt bank में नौकरी ले सकते हैं.

  • IBPS – The Institute of Banking Personnel Selection
  • RBI – Reserve Bank of India Exam
  • NABARD – National Bank For Agriculture And Rural Development
  • SBI – The State Bank OF India Exam
  अनपढ़ महिला के लिए नौकरी (लेडीस के लिए नौकरी चाहिए)

सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको 12th पास होना चाहिए और अगर आपने graduation किया है तो वो और भी अच्छा है. कुछ ही ऐसे सरकारी बैंक्स हैं जो 10th पास को जॉब्स देते हैं और धीरे धीरे वो भी कम होते जा रहे हैं. ज्यादातर सरकारी बैंकों में 12th और gradutaion वालों के लिए vacancy निकलती है.

सरकारी बैंकों में Job Vacancies recruitment | Govt Bank Jobs के लिए Apply करें

ध्यान दें: जिस सरकारी बैंक के Job Openings में आपको NA यानी की not available का साइन दिख रहा है वो बैंक किसी और बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और इसकी पूरी जानकारी नीचे लिस्ट में दी गयी है.

  • Allahabad Bank 1 अप्रैल 2020 को indian bank के साथ जुड़ गया और अगर आपको Allahabad Bank में जॉब चाहिए था तो आपको indian bank के job openings को देखना चाहिए।
  • RBI की guidlines के मुताबित 1 अप्रैल 2020 को Syndicate Bank कैनरा बैंक के साथ merge हो गया था.
  • Andhra Bank और Corporation Bank 1 अप्रैल 2020 को Union Bank of India के साथ जुड़ गए.
  • Dena Bank और Vijaya Bank 1 अप्रैल 2020 को Bank of Baroda के साथ जुड़ गए.
  • Oriental Bank of Commerce को 1 अप्रैल 2020 में Punja National Bank के साथ merge कर दिया गया।

12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी, 35 हजार सैलरी से 50 हजार सैलरी

नीचे दिए गए बैंकों में 12वीं पास करने के बाद कई ऐसे जॉब्स हैं जिनमें अच्छी खासी सैलरी दी जाती है. छोटे पद से शुरू करें तो इन पदों की सैलरी 15,000 रूपए से 25,000 रूपए तक होती है और वहीँ थोड़े बड़े पदों की सैलरी देखे तो आपको 35 हजार सैलरी से 50 हजार सैलरी मिल सकती है.

Bank NameJobs Openings
Canara Bank जॉब देखें
Indian Bankजॉब देखें
Bank of Indiaजॉब देखें
Bank of Barodaजॉब देखें
Allahabad BankNA
Bank of Maharashtraजॉब देखें
Central Bank of Indiaजॉब देखें
Punjab National Bankजॉब देखें
Syndicate BankNA
Andhra BankNA
Dena Bank NA
Indian Overseas Bankजॉब देखें
Oriental Bank of CommerceNA
Punjab & Sind Bankजॉब देखें
Uco Bank जॉब देखें
Vijaya BankNA
Corporation BankNA
Union Bank of Indiaजॉब देखें

सरकारी Govt बैंक में जॉब कैसे पाएं 12 के बाद और Graduation के बाद

अगर आपने 12th क्लास पास कर लिया है और अब आप सीधा सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी आपको बैंक में नौकरी पाने में बहुत मदद करेगी।

  • List में दिए गए बैंकों की जॉब पेज पर जाएँ।
  • Job opening पेज पर जाने के बाद अपनी पसंद की जॉब को चुनें।
  • जॉब में दिए हुए सरकारी बैंक exam की तैयारी करें।
  • Bank एग्जाम तैयारी के बाद एग्जाम को क्लियर करें।
  • Exam क्लियर करने के बाद अच्छी तरह इंटरव्यू दें.
  • Interview क्लियर करने के बाद उच्चित सरकारी बैंक पदों पर नौकरी पाएं।
  विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर (विदेश भेजने वाली कंपनी एजेंसी) विदेश में Job करें

ये सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको सरकारी बैंक में आसानी से नौकरी मिल जाएगी। सरकारी बैंक में नौकरी पाने के नार्मल 3 स्टेप्स होते हैं, पहला होता है preliminary एग्जाम दूसरा होता है main एग्जाम और तीसरा होता है interview और अगर आप ये तीनो स्टेप्स क्लियर कर लेते हैं तो आपको अच्छे पद पर सरकारी बैंक में नौकरी मिल जाएगी।

बैंक में कितने तरह के जॉब होते हैं?

वैसे तो बैंक में कई तरह के job posts होते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ प्रसिद्ध जॉब posts के बारे में बतायंगे जिसके लिए आप apply कर सकते हैं. ये job posts अच्छी सैलरी के साथ साथ और भी कई सारे फायदे देते हैं जैसे life insurance, health insurance, vacation leave, अत्यदि।

Bank Sub-Staff Job Posts

Bank Sub-Staff की category में सबसे छोटे पद की नौकरियां आती है जैसे peon की नौकरी, चौकीदार की नौकरी, साफ़ सफाई करने वाले की नौकरी, अत्यदि। ये जॉब पाने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है. इन पदों की नौकरियां आप 10वीं कक्षा पास करके भी हासिल कर सकते हैं.

Clerical Cadre (Bank Clerk) Job Posts

Bank Clerk की नौकरी पाने के लिए आपका graduation पूरा होना चाहिए। सरकारी guidline के मुताबित 12वीं पास करने के बाद आप सरकारी बैंक में bank clerk की नौकरी अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

Bank Clerk की नौकरी में आपको अलग अलग तरह के काम करने होते हैं जैसे नए ग्राहक का खता open करना, paasbook में data entry करना, ग्राहक को बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्रदान करना, अत्यादि।

Probationary Officer (Bank PO)

Probationary Officer का बैंक में बहुत ही अहम जॉब होता है और इसके बिना किसी भी बैंक को चलाना नामुमकिन सा है. Probationary Officer कई मुद्दों पर काम करता है और उसे ठीक करता है जैसे bank customer के complaints को दूर करना, loan और फाइनेंस को देखना, cash flow को मैनेज करना, अत्यादि।

Specialist Officers (Bank SO)

बैंक में Specialist Officers की category में कई तरह के जॉब आते हैं जैसे Agricultural Officer, IT Officer, Law Officer, अत्यादि। Bank PO की तरह Bank SO का भी जॉब बहुत अहम होता है.

Bank Manager

Bank Manager जैसा की आप नाम से ही जान गए होंगे, इस पोस्ट में बैंक में चल रहे सभी तरह के task और employees को मैनेज करना ही बैंक मैनेजर का काम होता हैं. बैंक मैनेजर को अपने बैंक ब्रांच को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना होता है और ये सुनिश्चित करना होता है की employees और customers को किसी भी तरह की समस्या ना आये. बैंक मैनेजर के हर साल काफी सारे recruitment चलते रहेत हैं.

  शोरूम नौकरियां (Jobs in Showroom) कपड़े की दुकान में नौकरी

Bank Assistant Manager

Bank Assistant Manager बैंक मैनेजर के लिए काम करता है और ये सुनिश्चित करता है की बैंक में चल रहे सभी काम किसी भी परेशानी के बिना सही तरीके से चलते रहें। असिस्टेंट मैनेजर बैंक मैनेजर के नीचे काम करता है और बैंक मैनेजर को किसी भी तरह के issues को solve करने में assist करता है.

प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए | Private Bank Me Jobs

India में बहुत सारे प्राइवेट बैंक्स हैं जिनमें हर साल सैकड़ों और हजारों की तादाद में नौकरियां निकलती है. प्राइवेट बैंक में जॉब करके आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और समय के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है. नीचे दिए गए बैंकों के Job openings पेज को ओपन करके बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Axis Bank में जॉब कैसे पाएं

Axis Bank जॉब देखें

Axis Bank की शुरुआत 1993 में हुई था और आज ये भारत का बहुत ही प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक बन चुका है. आज के समय में एक्सिस बैंक के ब्रांच भारत के लगभग हर हिस्से में मौजदू है और ये धीरे धीरे grow ही करता जा रहा है. नौकरी करने के लिहाज से ये बैंक काफी अच्छा है और इस बैंक में अच्छी सैलरी के साथ काम करने का अच्छ माहौल भी मिलता है.

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं

HDFC Bank जॉब देखें

HDFC Bank एक्सिस बैंक के एक साल बाद 1994 में बनी थी और आज ये एक बहुत ही Prestigious प्राइवेट बैंक्स में गिना जाता है. अगर आप इस बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपका ये एक बहुत ही अच्छा निर्णय है. इस बैंक में नौकरी करने वाले employees ने इस बैंक को इंटरनेट पर काफी अच्छा रिव्यु दिया है.

ICICI Bank में जॉब कैसे पाएं

ICICI Bank जॉब देखें

ICICI बैंक की भी शुरुआत HDFC की तरह 1994 में हुई थी जिसके बाद ये देशभर में प्रसिद्ध हुई. आज के समय में पूरे देश में इसके कई सारे branches है और नौकरी के कई सारे अवसर भी हैं. नौकरी करने के लिए ये एक बहुत ही प्रसिद्ध और अच्छा बैंक है.

IDBI बैंक में नौकरी कैसे पाएं

IDBI Bank जॉब देखें

IDBI पर्सनल और कॉर्पोरेट दोनों तरह की बैंकिंग चलती है और देशभर में इनके branches फैलते जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में ये बैंक और भी grow करेगा तो इस बैंक में नौकरी करना एक अच्छा विकल्प है. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Kotak Mahindra Bank में नौकरी कैसे पाएं

Kotak Mahindra Bank जॉब देखें

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बैंकिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके ग्राहक भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक में समय समय पर नौकरियां निकलती रहती है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.

Yes Bank में जॉब अप्लाई कैसे करें

Yes Bank जॉब देखें

इंटरनेट पर Yes Bank में काम करने वाले employees ने इस बैंक को 5 में से 4 स्टार दिए हैं लेकिन सैलरी के मामले में रेटिंग 4 से कम है. लेकिन फिर भी नौकरी करने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है क्यूंकि ये बैंक धीरे धीरे अपने service को और अच्छा बना रहा है.

IndusInd Bank में जॉब कैसे हासिल करें

IndusInd Bank जॉब देखें

IndusInd बैंक में काम करने वाले employees ने ambitionbox पर इस बैंक को काम करने के माहौल के लिए 5 में से 3.45 की रेटिंग दी है जो ना तो बुरा है और ना ही ज्यादा अच्छा है। जॉब सिक्योरिटी में इस बैंक को सबसे ज्यादा रेटिंग मिले है.

IDFC बैंक में जॉब कैसे पाएं पाएं

IDFC Bank जॉब देखें

दुसरे बैंकों के मुकाबले IDFC बैंक को शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुए हैं लेकिन इसका growth rate काफी अच्छा है. IDFC बैंक 2015 में ही शुरू हुआ है लेकिन ये बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर आप इस बैंक में जॉब करना चाहते है तो नौकरी के लिए एक अच्छा बैंक है.

Federal Bank में नौकरी कैसे पाएं

Federal Bank जॉब देखें

Federal Bank 1931 में केरल के कोच्ची शहर में शुरू हुआ था और आज ये भारत के टॉप प्राइवेट बैंकों में से एक है. इस बैंक को employees की तरफ से इंटरनेट पर काफी अच्छा रिव्यु दिया गया है और इस बैंक का जॉब सिक्योरिटी और work culture काफी अच्छा है.

RBL Bank में नौकरी कैसे हासिल करें

RBL Bank जॉब देखें

RBL Bank को 1943 में शुरू किया गया था और आज इसके देशभर में 500 से भी ज्यादा branches हैं और करोड़ों से भी ज्यादा customers हैं. नौकरी करने के लिए ये एक अच्छा बैंक है. Ambitionbox पर इस बैंक में काम करने वाले employees ने 5 में से 3.8 की रेटिंग दी है.

Leave a Comment