(ड्राइवर चाहिए) नई ड्राइवर भर्ती | प्राइवेट ड्राइवर जॉब

(ड्राइवर चाहिए) Driver Job Vacancy: ड्राइवर की नौकरी के लिए सरकारी ओर प्राइवेट ड्राइवर जॉब भर्ती निकलती रहती है जिसके लिए आप अप्लाइ कर सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट मे सरकारी ओर प्राइवेट नई ड्राइवर भर्ती के बारे मे पूरी जानकारी देंगे। चाहे आप सरकारी ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हों या फिर प्राइवेट ड्राइवर की नौकरी इस पोस्ट मे आपको हर तरह के ड्राइवर की Naukri पाने की पूरी जानकारी प्रदान की गई है।

ड्राइवर की नौकरी कई प्रकार की होती है जिसमें प्राइवेट ओर सरकारी नौकरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी है। इस साल नई ड्राइवर भर्ती की भरमार होने वाली है ओर अगर आपको नौकरी नहीं मिली है तो ये आपका सुनहरा मौका हो सकता है। अगर आप एक कुशल ड्राइवर हैं तो आपको नौकरी की टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है, बस इस पोस्ट मे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ओर आपको अपने मन पसंद की Driver Job जरूर मिल जाएगी।

(ड्राइवर चाहिए) नई ड्राइवर भर्ती 2022 | प्राइवेट ड्राइवर जॉब

ड्राइवर की नौकरी चाहिए (नई ड्राइवर भर्ती)

आपको किस किस तरह की ड्राइवर की नौकरी मिल सकती है इसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे दी हुई है ओर इन ड्राइवर की नौकरियों के लिए कैसे Job Apply करना है इसके बारे मे भी बताया गया है। इस लिस्ट मे सरकारी ओर प्राइवेट दोनों तरह की ड्राइवर की जॉब के बारे मे बताया गया है, जिससे की आपको किस तरह की ड्राइवर जॉब चाहिए है ये तय करने मे मुश्किल नया हो।

आज के समय मे Driver Job की काफी डिमांड है ओर ड्राइवर की नौकरी के लिए अप्लाइ करने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है, इसलिए आपको driver job vacancy निकलते ही सबसे पहले अप्लाइ करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

  • प्राइवेट ड्राइवर नौकरी
  • सरकारी ड्राइवर नौकरी
  • ट्रक ड्राइवर नौकरी
  • Dtc बस ड्राइवर की नौकरी
  • पतंजलि ड्राइवर जॉब
  • कॉल सेंटर ड्राइवर जॉब
  • एम्बुलेंस ड्राइवर भर्ती
  • हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती
  • ola ड्राइवर भर्ती
  • uber ड्राइवर भर्ती

Private Driver की नौकरी के लिए अप्लाइ करें

प्राइवेट ड्राइवर या पर्सनल ड्राइवर जॉब मे आपको किसी एक family या organization के लिए काम करना होता है ओर जहां वो जाना चाहते हैं उन्हे वहाँ ड्राइविंग करके लेके जाना होता है। जैसे एक टैक्सी ड्राइवर दिन मे कई सारे clients के साथ काम करता है वैसे ही आपको पर्सनल ड्राइवर जॉब मे किसी एक आदमी या organization के लिए काम करना होता है। प्राइवेट जॉब पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्यूंकी जिन्हें पर्सनल ड्राइवर की जरूरत होती है वो खुद इंटरनेट पर ड्राइवर चाहिए करके इसतिहार देते हैं।

  बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम पाने का पूरा Process जानें
Job NamePrivate Driving Job
Age20 to 50 Years Old
Experience1+ Year
How to ApplyUse These Job Apps to Apply

आपको बस उन इसतिहार मे दिए लिंक पर जाना है ओर उस जॉब के लिए अप्लाइ कर देना है या फिर उस इसतिहार मे दिए हुए contact number पर संपर्क करके ड्राइवर नौकरी की बात कर सकते हैं। प्राइवेट ड्राइविंग जॉब मे लोग 1 साल से ज्यादा का experience तो खोजते ही हैं इसीलिए आपको अप्लाइ करने से पहले इस बात का ध्यान देना है।

सरकारी ड्राइवर की नौकरी के लिए अप्लाइ करें

राज्य ओर राजधानी के हिसाब से सरकारी ड्राइवर की नौकरी मे भी बहुत तरह के जॉब होते हैं जैसे सरकारी बस ड्राइवर की नौकरी, एम्बुलेंस ड्राइव की नौकरी, पुलिस ड्राइवर की नौकरी अत्यादी। अगर आपको इन जॉब्स के लिए अप्लाइ करना है तो पोस्ट मे दिए सारे details ध्यान से पढ़ें। सकरारी ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए आपको कम से कम क्लास 10th पास होना जरूरी है। अगर आप दसवीं क्लास पास नहीं है तो बहुत कम चांस है की आपको सरकारी ड्राइवर की नौकरी मिले।

Sarkari Driver की नौकरी में बहुत सारे फायदे होते हैं ओर अगर आपकी नौकरी एक बार लग गई तो पूरी जिंदगी तक ये नौकरी आपके साथ रहती है क्यूंकी प्राइवेट जॉब की तरह सरकारी ड्राइवर की जॉब मे नौकरी जाने का खतरा नहीं रहता है। इस जॉब मे अलग से ओर भी कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे फ्री life insurance, provident fund, job security, good salary, अत्यादी।

Dtc बस ड्राइवर की नौकरी पाएं

Delhi Transport Corporation दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही बस सर्विस DTC वक़्त वक़्त पर नई job vacancies निकालती रहती है जिसे 10th पास किये लोग apply कर सकते हैं. इस जॉब के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान होता है। अगर आप दिल्ली मे रहते हैं या फिर आपका दिल्ली मे सरकारी नौकरी करने का प्लान है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं नहीं तो आप अपने स्टेट में चल रही सरकरी बस ड्राइवर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

DTC जॉब मे अच्छी खासी सैलरी मिलती है ओर इसके साथ आपको ऊपर दिए सारे फायदे भी मिलते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही इस पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस सर्विस मे आप बस ड्राइवर, कंडक्टर या फिर टिकट चेकर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ओर नौकरी पा सकते हैं।

Job NameDTC Bus Job
Age18 to 50 Years Old
Salary17,000 to 50,000 Rupees
Education10th Pass
Apply LinkApply Now
Offline Apply FormDownload Here

ऊपर एस्टीमटेड सैलरी बताई गई है वैसे डीटीसी ड्राइवर जॉब मे आपको किलोमीटर के हिसाब से सैलरी दी जाती है जैसे पहले 2250 किलोमटेर तय करने पर आपको हर किलोमीटर का 7.80 रुपए मिलता है ओर 2250 किलोमीटर से ज्यादा चलाने पर 8.16 रुपए किलोमीटर के हिसाब से सैलरी calculate की जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

  आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर | आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट | Banks & Apps Personal Loan Offerings

एम्बुलेंस ड्राइवर नौकरी के लिए अप्लाइ करें

कई प्राइवेट और सरकारी होस्पिटल के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर की भर्ती निकलती रहती है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. आज के समय में एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब में बहुत अच्छी खासी सैलरी मिलती है और इसके साथ Health Insurance और Life Insurance भी दिया जाता है. सरकरी और प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब अप्लाई करने के लिए 10th और 12th की परीक्षा पास होना compulsory है.

Job NameAmbulance Driver Job
Age18 to 40 Years Old
Salary20,000 to 60,000 Rupees
Education10th Pass
Apply LinkApply Now

सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब चाहिए तो सबसे पहले आपको अपने शहर में हॉस्पिटल की लिस्ट निकालनी है. जैसे अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं List of hospitals in delhi तो आपको दिल्ली में सभी प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल्स की लिस्ट मिल जाएगी। अब आपको हर हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाना है और उनके Job career की पेज पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना है.

एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब पाने का ये सबसे आसान तरीका है और अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो आपको किसी न किसी हॉस्पिटल में एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब मिल ही जाएगी।

हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती

हाई कोर्ट ड्राइवर की भर्ती हर साल कई शहरों में चलती रहती है और इस जॉब के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. उच्च न्यायालय में ड्राइवर की जॉब बहुत बहुत प्रतिष्ठित होती है और इस जॉब में आपको अच्छी खासी सैलरी के साथ सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलता है.

इस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आप जिस शहर के हाई कोर्ट में ड्राइवर की नौकरी पाना चाहते हैं उस शहर के ऑफिसियल हाई कोर्ट के वेबसाइट पर जाना है और जॉब सेक्शन में जाकर ड्राइवर की जॉब सर्च करनी है.

Job NameHigh Court Driver Job
Age18 to 40 Years Old
Salary20,000 to 65,000 Rupees
Education10th Pass
Apply LinkApply Now

ये सर्च करने के बाद आपको जॉब का लिंक मिलेगा जिसपे क्लिक करके आप उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उस लिंक में आपको जॉब के बारे में पूरी जानकारी दी गयी होगी जैसे जॉब को अप्लाई करने का अंतिम तिथि क्या है, सैलरी कितनी है, अत्यादि।

Ola, Uber Driver भर्ती

Ola और Uber एक प्राइवेट Cab booking कंपनी है और इन कम्पनीज के साथ जुड़कर आप ड्राइविंग का जॉब करके महीने के 15,000 रूपए से 30,000 रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप Ola और Uber कंपनी में आसानी से ड्राइवर की नौकरी हासिल कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैं.

हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमें हमने बताया है की कैसे आप अपनी कार से पैसे कमा सकते हैं और उसी पोस्ट में यह भी बताया गया है की कैसे आप Ola और Uber कंपनी में नौकरी पा सकते हैं. अगर आपको इन कम्पनीज में ड्राइवर की नौकरी चाहिए तो हमारे उस पोस्ट को जरूर पढ़ें। उस पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है जिस पर क्लिक कर आप उसे पढ़ सकते हैं.

  पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job Near Me) प्राइवेट पार्ट टाइम नौकरियां

कॉल सेंटर ड्राइवर जॉब

कॉल सेंटर ड्राइवर के जॉब में आपको कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों को घर से कंपनी और कंपनी से घर तक पहुंचाना होता है. कॉल सेंटर ड्राइवर का ये जॉब बाकी ड्राइवर जॉब से काफी आसान है क्यूंकि इसमें सिर्फ 2 समय ही ड्राइविंग करना पड़ता है. पहले समय जब आप कॉल सेंटर में काम करने वाले को pickup करते हैं तब और दूसरा समय तब जब आप उन्हें ड्राप करते हैं.

कॉल सेंटर ड्राइवर जॉब में आपको महीने की average salary 15,000 रूपए से 30,000 हजार रूपए तक मिलती है. अगर आप कॉल सेंटर ड्राइवर जॉब के लिए apply करना चाहते हैं तो आप इन job apps के जरिये कर सकते हैं.

दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी चाहिए (Driver Job in Delhi)

दिल्ली में आपको कई तरह के ड्राइविंग जॉब मिल सकते हैं जैसे पर्सनल ड्राइवर जॉब, होम ड्राइवर जॉब, कंपनी ड्राइवर जॉब, कैब ड्राइवर जॉब, इत्यादि. दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी चाहिए तो आपके पास driving license होना चाहिए और कम से कम 1 साल का driving work experience होना चाहिए. अगर सैलरी की बात करें तो दिल्ली में ड्राइविंग का काम करके आप महीने के ₹15000 से लेकर 45000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. आज के समय में दिल्ली में काफी लोग ड्राइविंग का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं.

Job DetailsDelhi Driving Job
Age20 to 50 Years Old
Experience1+ Year
How to ApplyKnow More

अगर आप भी दिल्ली में ड्राइविंग की नौकरी चाहते हैं लेकिन यह नहीं पता है कि आप ड्राइविंग का काम कैसे हासिल कर सकते हैं तो इसके लिए हमने “दिल्ली में ड्राइविंग जॉब कैसे हासिल करना है” इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी एक अलग पेज में दे रखी है जिसे आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

मुंबई में ड्राइवर की नौकरी चाहिए (Driver Job in Mumbai)

Mumbai में ड्राइविंग जॉब की vacancies बहुत ज्यादा है, और यहाँ पर ड्राइविंग जॉब की सैलरी भी दूसरे शहरों के मुकाबलेअधिक है. मुंबई की growth के साथ job opportunitiies में भी काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है तो, अगर आप मुंबई में अपना एक career देख रहें हैं तो ये समय काफी अच्छा है, जॉब अप्लाई करने का. मुंबई में आपको हर तरह के ड्राइविंग जॉब देखने को मिल जाते हैं, फिर चाहे वो private sector में हो या फिर government sector में.

Job DetailsMumbai Driving Job
Age20 to 50 Years Old
Experience1+ Year
How to ApplyKnow More

मुंबई में आपको किस तरह के ड्राइविंग जॉब मिल सकते हैं, जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना है, जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर कहाँ से मिलेगा, इत्यादि की जानकारी हमने एक अलग पेज में विस्तारपूर्वक दिया है, जिसे आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Driver की जॉब के लिए Contact Number

अगर आप ड्राइवर की जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो आपको कांटेक्ट नंबर ऊपर दिए अप्लाई लिंक पर मिल जायेगा और अगर आपको कांटेक्ट details नहीं मिलता है तो आप नीचे दिए पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसमें बताया गया है की कैसे आप किसी भी जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ सकते हैं.

आपको ऊपर दिए अलग अलग ड्राइवर की जॉब की लिस्ट के apply now पेज पर जाना है जहाँ से आप ड्राइवर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कांटेक्ट डिटेल्स जान सकते हैं. अगर आपको इन पेज पर कांटेक्ट डिटेल नहीं मिलता है तो आप नीचे दिए ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Job SearchContact Number
Age18 to 40 Years Old
Driver Job Contact Learn More

सबसे पहले आपको Learn More पर क्लिक करना है और पेज में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है. जानकारी पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की कैसे आप Driver की जॉब के लिए Contact Number ढूंढ सकते हैं.

17 thoughts on “(ड्राइवर चाहिए) नई ड्राइवर भर्ती | प्राइवेट ड्राइवर जॉब”

    • प्राइवेट कार डाइवर की जॉब पाने के रास्ते आर्टिकल में बताये हुए हैं, ध्यान से पढ़ें

      Reply
  1. Mera naam Himanshu Dwivedi hai mujhe 4 sal ka experience hai driveri ka main Rahane wala MP Satna se hun aur mere pass heavy licence bhi hai

    Reply

Leave a Comment