फैक्ट्री में नौकरी चाहिए | Factory Company Jobs

फैक्ट्री में नौकरी चाहिए: क्या आपको Factory me naukri chahiye? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें की कैसे आप किसी भी शहर, खासकर दिल्ली और मुंबई में फैक्ट्री कंपनी में जॉब कैसे पा सकते हैं. आज के समय में फैक्ट्री में काम के लिए लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और इसी जॉब डिमांड को आप शायद पूरा कर सकते हैं.

फैक्ट्री में नौकरी चाहिए 2022 | Factory Company Jobs

इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे की कैसे आप बड़े बड़े शहरों में फैक्ट्री में जॉब पा सकते हैं और अगर आपको अपने एरिया की फैक्ट्री में नौकरी चाहिए तो उसे भी कैसे ढूंढ सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. वैसे तो फैक्ट्री में काम करने के लिए आपका पढ़ा लिखा होने की कोई भी जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप एक फैक्ट्री में high level job post हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास 10th या फिर 12th तक का certificate तो होना ही चाहिए।

फैक्ट्री क्या है और फैक्ट्री में किस तरह के काम होते हैं

एक फैक्ट्री में कई तरह के काम किये जाते हैं जिसके लिए काफी सारे workers की जरूरत पड़ती है. एक फैक्ट्री में आमतौर पर product बनाया जाता है और उस प्रोडक्ट को शुरू से लेकर अंत तक बनाने में कई कार्य आते हैं जिसको पूरा करने के लिए manpower की जरूरत पड़ती है और उसी मैन पावर को फैक्ट्री में काम करने वाले workers और helpers पूरा करते हैं.

  लड़कियों के लिए जॉब (Jobs For Girls)

एक worker या हेल्पर को प्रोडक्ट तैयार करने के लिए मशीन चलना होता है, प्रोडक्ट की जाँच करनी पड़ती है की वो खराब है या नहीं और अगर प्रोडक्ट सही है तो उसे पैक करना होता है आगे के process के लिए. ये फैक्ट्री में किये जाने वाले कामों के कुछ उदाहरण थे लेकिन फैक्ट्री में और भी कई तरह के काम होते हैं.

किस तरह की फैक्ट्री में नौकरी चाहिए

कई तरह की factories होती है जिसमें अलग अलग तरह के प्रोडक्ट तैयार किये जाते हैं. आपको कई तरह की factories में जॉब मिल जायेगा लेकिन आपको तय करना है की आपको किस फैक्ट्री में जॉब चाहिए। नीचे हमने कुछ फैक्ट्री की लिस्ट दी है जो बड़े शहरों में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और काफी लोगों को रोजगार देने का काम करते हैं. अगर आप इन factories में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आसानी से जॉब मिल सकता है।

मोबाइल की फैक्ट्री में नौकरी

मोबाइल की फैक्ट्री में अलग अलग तरह के काम होते हैं जैसे मोबाइल को assemble करना, मोबाइल टेस्ट करना, मोबाइल को अच्छी तरह पैक करना, मोबाइल कवर पर प्राइस टैग लगाना, अत्यादि। Mobile Manufacturing फैक्ट्री में एक हेल्पर को अच्छी खासी सैलरी मिलती और कंपनी की तरफ से नौकरी के ऊपर कुछ फायदे भी मिलते हैं जैसे bonus, insurance, अत्यादि।

Factory TypeMobile Manufacturing Factory
Age Limit18 साल से ऊपर
Salary10,000 से 35,000
Job Type वर्कर और हेल्पर
Job Timing 8am से 5pm या 8am से 9pm
Apply करेंजॉब देखें
  • Mobile factory में नौकरी करने के लिए आपको पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ मोबाइल फैक्ट्री में नौकरी पाने के लिए आपके पास 10th या 12th का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • मोबाइल फैक्ट्री में आपको सैलरी बैंक अकाउंट में दिया जाता है।
  • अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो कंपनी की तरफ से आपका बैंक अकाउंट खुल सकता है.
  • मोबाइल फैक्ट्री में आपको 10 हजार रूपए से 35 हजार रूपए तक की सैलरी मिल सकती है.
  हवाई अड्डे में 12 वीं पास नौकरी (एयरपोर्ट डायरेक्ट भर्ती) एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर

Shoes की फैक्ट्री में नौकरी

Shoes बनाने वाली फैक्ट्री में कई तरह के काम होते हैं जिनको करने के लिए वर्कर्स की जरूरत पड़ती है. जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आपको अलग अलग तरह के काम करने पड़ सकते हैं जैसे जूते बनाने वाली मशीन को चलाना, जूते के अलग अलग भागों को काटना और सीलन, जूतों को साफ़ करना, अत्यदि। जूते की फैक्ट्री में आपकी सैलरी 10,000 रूपए से शुरू होकर 30,000 रूपए तक हो सकती है.

Factory TypeShoes Manufacturing Factory
Age Limit18 साल से ऊपर
Salary10,000 से 30,000
Job Type वर्कर और हेल्पर
Job Timing 8 am से 5 pm या 8 am से 9 pm
Apply करेंजॉब देखें
  • ज्यादातर जूते की factories आपको शहरों में मिलेगी जैसे दिल्ली और मुंबई शहर. इन शहरों में कई फैक्ट्री एरिया होते हैं जहाँ पर जूते की factories बहुत ज्यादा होती है. अगर आप अपने एरिया में फैक्ट्री में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको सबसे पहले पता करना होगा की आपके एरिया में जूते की फैक्ट्रीज हैं या नहीं और ये काम आप गूगल मैप पर सर्च करके कर सकते हैं.
  • जूते बनाने की फैक्ट्री में काम करने के लिए आपको पढ़ा लिखा होने की कोई भी जरूरत नहीं है.
  • अगर आप जूते की फैक्ट्री में बड़े पद पर जॉब करते हैं जैसे मैनेजर और supervisor की पद पर तो आपकी सैलरी 40,000 से 50,000 रूपए तक हो सकती है.

कपड़े की फैक्ट्री में नौकरी

भारत में कपड़ें की manufacturing बहुत ज्यादा होती है और इसी वजह से भारत में कपड़ें की फैक्ट्री भी बहुत ज्यादा होती है. कपड़ें की फैक्ट्री में आपको कपड़ें सीलने, पैक करने और मशीन से कपड़े साफ़ करने का काम मिल सकता है. कपडे की फैक्ट्री में आपको लगभग 10,000 रूपए से 20,000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है. और अगर आप कपड़ें की फैक्ट्री में बड़े पद पर नौकरी पकड़ते हैं तो आपको 25,000 रूपए से 35,000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती हैं.

  घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर - Ghar Baithe Packing Ka Kam Dene Wali Company
Factory TypeClothes Manufacturing Factory
Age Limit18 साल से ऊपर
Salary10,000 से 20,000
Job Type वर्कर और हेल्पर
Job Timing 8 am से 5 pm या 8 am से 9 pm
Apply करेंजॉब देखें
  • कपड़े की फैक्ट्री में जॉब के कई departments होते हैं जिसमें आप नौकरी हासिल कर सकते हैं.
  • फैक्ट्री में पहले कपड़ों को काटने का काम होता है और फिर उन्हें डिज़ाइन के अनुसार सीलने का काम होता है.
  • कपड़े सीलने के बाद उन कपड़ों पर embroidery का काम होता है, प्रिंटिंग से डिज़ाइन का कमा होता है.
  • इसके बाद कपड़ों की quality चेक की जाती है और बाद में कपड़ों को पैक करने का काम होता है.

दिल्ली में फैक्ट्री जॉब

अगर दिल्ली में फैक्ट्री जॉब हासिल करना चाहते हैं तो ये आसानी से कर सकते हैं. दिल्ली में भारत की कई सारी कंपनियों की फैक्ट्रीज है और उन फैक्ट्रीज में अच्छी खासी सैलरी दी जाती है. आज के समय में दिल्ली में लोग अलग अलग जगह से आकर जॉब करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं. अगर आप भी दिल्ली में काम करके पैसे कमान चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक को ओपन करके हमारा हेल्पर जॉब पोस्ट पढ़ें।

फैक्ट्री हेल्पर जॉब इन दिल्ली कैसे पाएं

इस पोस्ट में आपको अलग अलग तरह के हेल्पर और वर्कर जॉब कैसे हासिल करते हैं इसकी जानकारी दी गयी और दिल्ली में कौन कौन से जगहें हैं जहाँ पर फैक्ट्री में काम आसानी से मिल सकता है इसकी भी जानकारी दी गयी है.

6 thoughts on “फैक्ट्री में नौकरी चाहिए | Factory Company Jobs”

  1. Mujhe painting press hand painting press fore color per kam karna aata hai mujhe aur mujhe ink man ki post chahie

    Reply
    • इस तरह की फैक्ट्री जॉब आपको दिल्ली इंडस्ट्रियल एरिया में काफी जगह पर मिल जाएगी

      Reply

Leave a Comment