घर बैठे मोबाइल SMS जॉब – सही या गलत | SMS Sending Jobs से पैसे कमाएं?

Ghar baithe mobile sms job: इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जो घर बैठे SMS Sending Jobs देने का दावा करती है लेकिन क्या आपको पता है उन में से अधिकतर वेबसाइट फ्रॉड होती है जो लोगों को गुमराह कर बस उनसे पैसे लूटना चाहती है. कई लोग घर बैठे आसान काम कर पैसे कमाने के लालच में इस तरह के फ्रॉड जॉब में फस जाते हैं और काफी सारे पैसे गवा बैठते हैं.

घर बैठे मोबाइल SMS जॉब 2021 | SMS Sending Jobs से पैसे कमाएं?

आज हम आपको नकली नहीं बल्कि बहुत सारे असली तरीके बतायंगे जिनके जरिये आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं, बस इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें.

पहले हम पता लगाएंगे आखिर क्यों लोग घर बैठे SMS जॉब देने का दावा करते हैं और वह इससे लोगों को ठगते कैसे है. इस तरह का फ्रॉड आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है लेकिन आज भी लोग इस तरह के फ्रॉड काम पर विश्वास करके अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करते हैं.

मेरे साथ भी हो चुका है SMS Sending Jobs का फ्रॉड

जी हाँ आपने सही पढ़ा मेरे साथ भी sms sending jobs और घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर फ्रॉड हो चूका है इसीलिए आज मैं आपके साथ खुद का experience शेयर कर रहा हूँ.

इंटरनेट पर मध्य और गरीब परिवार से जिंतने भी लोग आते हैं वो ऑनलाइन कमाई का जरिया ढूंढते हैं और जिनको ज्यादा नॉलेज नहीं होती है वो इस तरह के फ्रॉड में फस जाते हैं.

मुझे SMS Sending Jobs देने के बहाने किस तरह का लालच दिया गया

मैंने जब इंटरनेट चालना शुरू ही किया था तब मैं इंटरनेट पर ऐसे तरीके ढूंढता था जिससे मैं बिना ज्यादा मेहनत किये बहुत आसानी से पैसे कमा सकूं और अपने परिवार की मदद कर सकूं।

  Vivo Company Noida Jobs Vacancy (Apply Now)

उस वक़्त मुझे इंटरनेट और ऑनलाइन काम का ज्यादा नॉलेज नहीं था इसी वजह से मैं भी SMS Sending Jobs जैसे फ्रॉड ऑनलाइन काम के चंगुल में फस गया लेकिन अब जब मुझे इंटरनेट और ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा ख़ासा ज्ञान है तो मैं आप लोगों को इन फ्रॉड काम से बचाना चाहता हूँ.

अब बात करते हैं मुझे घर बैठे मोबाइल SMS जॉब देने के बहाने कैसा लालच दिया गया

  • सबसे पहले मुझे लालच दिया गया की दिन के एक घंटे sms send करके मैं महीने के 20,000 रूपए से 50,000 रूपए तक आसानी से कमा सकता हूँ.
  • अगर मैं पहले 30 दिन अच्छी तरह काम करता हूँ तो मुझे कंपनी की तरफ से एक स्मार्टफोन दिया जायेगा।
  • एक sms भेजने पर मुझे 2 से 5 रूपए तक दिया जायेगा।
  • हर महीने की 25 तारिक को मेरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जायँगे।
  • आप दिन में किसी भी वक़्त मोबाइल SMS जॉब कर सकते हैं.

SMS Sending Jobs के इतने सारे फीचर्स देखकर मैं भी फस गया

जब मैंने देखा की घर बैठे मोबाइल से sms send करके पैसे कमाने के इतने सारे फायदे हैं तो मैं भी इस फ्रॉड काम में फस गया.

जब मेरे साथ ये सब हो रहा था तब मैं उस वक़्त 10th class में पढाई कर रहा था और मेरे पास एक पुराना micromax का touchscreen फ़ोन थे जिसमें jellybean एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम था.

Video Credit: Praveen Dilliwala

अब जब मैं SMS Sending Job के काम को करके पैसे कमाने के लिए तैयार था तब मेरे सामने घर बैठे मोबाइल SMS जॉब देने वाले ने कुछ शर्ते रखीं।

  1. पहली शर्त, आपको काम ज्वाइन करने के लिए पहले हमे रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा जोकि 250 रूपए है.
  2. दूसरी शर्त, आपको sms pack खुद के पैसे से भरवाना होगा, कंपनी आपको इसका पैसा महीने के आखिर में देगी।
  3. तीसरी शर्त, आप कंपनी से सीधा कांटेक्ट नहीं कर सकते आपको मुझे ही कांटेक्ट करना होगा।

उस वक़्त में बच्चा था इसीलिए मैंने लालच के चक्कर में कुछ ज्यादा सोचा नहीं और उसे 250 रूपए ट्रांसफर कर दिए और अपने बैंक खाते का डिटेल्स भी दे दिया।

  रहना खाना फ्री जॉब (Company Job Rahna Khana Free)

अब मुझे उस व्यक्ति ने एक sms भेजा जिसे मुझे सेंड करना था उसके दिए हुए नंबर पर.

मुझे एक नंबर दिया गया उदाहरण के तौर पर कुछ इस प्रकार का: 983876**** और मुझे कहा गया की पीछे के चार नंबर बदल बदल कर मुझे हर रोज 100 sms भेजने हैं.

5 दिन तक मैंने sms pack भरवा भरवा कर ऐसे random लोगों को sms भेजता रहा जिसमें से मुझे कई लोगों के कॉल आने शुरू हो गए की मेरे नंबर ये sms क्यों भेज रहे हो. जब मैंने ये बात बताने के लिए काम देने वाले को कॉल किया तो उसका नंबर लगना बंद हो गया.

मैंने उस व्यक्ति को कई दिनों तक कॉल लगाने की कोशिश की पर उसका कॉल नहीं लगा, तब मैं समझ गया की मेरे साथ फ्रॉड हुआ है और बच्चा होने के कारण मैं कुछ कर भी नहीं पाया।

आजकल SMS Sending Jobs without investment के नाम से फ्रॉड हो रहे हैं, यकीन मानिये without investment सिर्फ कहने की बात है वो आपसे किसी ना किसी तरह पैसे ठगने की कोशिश जरूर करेंगे या फिर आपसे फ्री का मार्केटिंग करवाएंगे।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के असली तरीके

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के काफी असली तरीके हैं. ये तरीके भले ही थोड़े कठिन हो लेकिन ये real तरीके हैं जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं.

मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के असली तरीके

अगर आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके मेहनत करते हैं तो आप जरूर पैसे कमाने लग जायेंगे। आपको बता दूँ ये सारे तरीके पूरी तरह safe हैं और काफी लोगों द्वारा किया जा रहा है.

1. ऑनलाइन लिखकर पैसे कमाएं

आजकल ऐसी कई वेबसाइट हैं जिनके लिए आप ऑनलाइन कविता, कहानी या फिर न्यूज़ अपने मोबाइल से लिखकर पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट के लिए हिंदी भाषा में लिखकर आप महीने के 15,000 रूपए से 20,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.

  Whatsapp App से पैसे कैसे कमाए | 12 आसान तरीके

मैंने भी कई वेबसाइट के लिए हिंदी में लिखने का काम किया है और अच्छे खासे पैसे कमाएं हैं. मैंने एक लिस्ट तैयार की है जिनके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे हिंदी में लिखकर पैसे कमा सकते हैं. इस लिस्ट को देखने के लिए ऑनलाइन लिखकर पैसे कमाएं टाइटल पर क्लिक करें।

2. Whatsapp से पैसे कमाए

आज के समय में Whatsapp app का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों का ये पता नहीं है की इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं.

Whatsapp app से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं और इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. Whatsapp app से पैसे कमाने के 12 आसान तरीकों के बारे में जानने के लिए Whatsapp से पैसे कमाए टाइटल पर क्लिक करें।

3. पैसे कमाने वाले 36 Apps

हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमें हमने पैसे कमाने वाले 36 mobile apps के बारे में बताया है. इन apps का इस्तेमाल करके आप genuine तरीके से पैसे कमा सकते हैं. मोबाइल से पैसे कमाने कका ये एक बेहतरीन तरीका है.

इस लिस्ट में कई ऐसे apps है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हैं.

4. Online पैसे कमाने के 50 तरीके

हमने एक बहुत ही डिटेल पोस्ट लिखा है जिस्मने हमने 50 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन पैसे कमाने के अधिकतर तरीकों के बारे में जान जायँगे।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की कैसे घर बैठे मोबाइल SMS जॉब देने के बहाने लोगों को ठगा जाता है और वो कौन कौन से असली तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. अभी के समय में कोई भी असली कंपनी नहीं है जो आपको घर बैठे SMS Sending Jobs का काम देती हो, तो इसीलिए इस तरह के फ्रॉड जॉब से जितना हो सके बचें।

अगर भविष्य में कोई घर बैठे Real SMS Sending Jobs देने वाली कंपनी आती है तो मैं उसके ऊपर पोस्ट लिखकर आपको जरूर बताऊंगा। अभी ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए मेरे बताये हुए तरीकों का इस्तेमाल करें और मुझे पूरा विश्वास है की आप मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाने लग जायेंगे।

6 thoughts on “घर बैठे मोबाइल SMS जॉब – सही या गलत | SMS Sending Jobs से पैसे कमाएं?”

    • लगता है आपने आर्टिकल सही से नहीं पढ़ा है, Genuine online job पाने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें

      Reply

Leave a Comment