Ghar Ka Job Mumbai Contact Number | मुंबई में घर का काम

Ghar Kaam job contact number 2022: अगर आप मुंबई में घर के काम के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको मुंबई में घर काम के कई सारे jobs के बारे में बतायंगे और उन जॉब्स को पाने के लिए आपको कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा इसकी भी जानकारी आपको देंगे।

मुंबई में बहुत सारी job opportunities है और अगर आप घर बैठे जॉब भी करना चाहे तो वो भी मिल जाता है. मुंबई शहर में maid job और Ghar Kaam Job की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. अगर आप इसी तरह का जॉब ढूंढ रहे हैं तो मुंबई में आपको इस तरह का काम आसानी से मिल सकता है.

Ghar Kaam Job Mumbai Contact Number | मुंबई में घर का काम

घर का काम Job मुंबई में कैसे पाएं

मुंबई भारत का एक बहुत ही अमीर शहर है और इसके साथ ही मुंबई भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक है. मुंबई में हर तरह के जॉब की डिमांड है चाहे वो घर का काम हो या फिर ऑफिस का काम हो.

मुंबई में आपको किस तरह का घर का काम मिल सकता है इसकी जानकारी आपको नीचे पूरी डिटेल में दी गयी है और इन जॉब्स के लिए आपको कितनी सैलरी मिल सकती है इसकी भी जानकारी दी गयी है.

Mumbai में HouseMaid का Job

मुंबई में housemaid के जॉब की काफी ज्यादा डिमांड रहती है और इसी वजह से मुंबई में ये जॉब काफी ज्यादा प्रचलित है. अगर आप घर की साफ़ सफाई करना, घर का काम करना अच्छे से जानते हैं तो आप इस जॉब को आसानी से कर सकते हैं.

Housemaid का जॉब पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम भी हो सकता है. फुल टाइम में आपको घर में ही रहना होता है और वहीँ पर आपको रहने के लिए रूम और खाना फ्री में दिया जाता है.

Job NameHouse Maid
Job PlaceMumbai
Job Salary₹15,000 to ₹20,000
Age Limit50
Apply Nowजॉब देखें
  • Housemaid के जॉब में आपको बर्तन धोने होते हैं, घर की साफ़ सफाई करना होता है.
  • इस जॉब में आपको चीजों को अच्छी तरह manage करना आना चाहिए।
  • Housemaid के जॉब के लिए आपको पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है.
  • मुंबई में इस जॉब के लिए आपको 15,000 रूपए से 20,000 रूपए आसानी से मिल जायेगा।
  आज की नयी नौकरी | Sarkari New Jobs (नई सरकारी वैकेंसी)

Mumbai में Home Caretaker का Job

अगर आपको नहीं पता की Home caretaker की जॉब क्या होती है? तो मैं आपको बता दूँ की होम केयरटेकर की जॉब में एक घर की देखभाल की जाती है. Home caretaker की जॉब ज्यादातर उसी घर में मिलती है जिस घर के मालिक ज्यादा समय उस घर में ना रहते हों, यानी की वो घर खाली रहता हो. इसीलिए घर के देखभाल के लिए होम केयरटेकर रखा जाता है.

होम केयरटेकर की जॉब मुंबई में काफी प्रसिद्ध है और काफी लोग अपने घर की देखभाल करने के लिए एक केयरटेकर को रखते हैं. इस जॉब में आपको रहने के लिए फ्री रूम दिया जाता है और सैलरी भी अच्छी खासी दी जाती है.

Job NameHouse Caretaker
Job PlaceMumbai
Job Salary₹15,000 to ₹20,000
Age Limit50
Apply Nowजॉब देखें , Job देखें
  • House Caretaker की जॉब एक बहुत ही जिमेदारी का जॉब है इसलिए इस जॉब को सिर्फ वही कर सकते हैं जो दिल से घर की देखभाल कर पाएं।
  • इस जॉब के लिए आपको ज्यादा पढ़ें लिखे होने की जरूरत नहीं है और अगर आप अनपढ़ भी हैं तब भी आपको ये जॉब मिल जायेगा।
  • इस जॉब में भी आपको 15,000 रूपए से 20,000 रूपए तक की सैलरी आसानी से मिल जाएगी।

Mumbai में House Cook का Job

मुंबई में ज्यादातर लोग व्यस्थ रहते हैं और उनके पास खाना बनाने तक का भी समय नहीं होता है. इसलिए मुंबई में लोग house cook यानी की रसोइया रखना पसंद करते हैं. रसोइये का काम होता है की वो समय पर owner को खाना बनाकर दे और जब वो कुछ भी खाना चाहे तो वो चीज उन्हें बनाकर दें. अगर आपको खाना बनाना आता है तो मुंबई में आप house cook का काम कर सकते हैं.

आज के समय में मुंबई में रसोइयों की बहुत ज्यादा डिमांड है और आपको ये जॉब बिना ज्यादा मेहनत किये मिल सकती है. अगर आपको लगता है की आप ये जॉब कर सकते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके मुंबई में ये जॉब कहाँ कहाँ मिल रहा है ये देख सकते हैं और उस जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.

  (नोएडा में जॉब चाहिए) नोएडा कंपनी जॉब
Job NameHouse Cook
Job PlaceMumbai
Job Salary₹20,000 to ₹25,000
Age Limit50
Apply Nowजॉब देखें
  • एक House cook को घर में बनने वाले हर तरह के व्यंजन बनाना आना चाहिए और खाना बनाने में कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए।
  • अगर आप टेस्टी खाना बनाना जानते हैं तो इस जॉब में आपको अच्छी खासी सैलरी के साथ इंसेंटिव भी मिल सकता है.
  • इस जॉब में आपको 20,000 रूपए से 25,000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है.

Mumbai में घर बैठे पैकिंग का Job

क्या आप मुंबई में घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते हैं? अगर हाँ तो, तो इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें। घर बैठे पैकिंग का काम वो काम होता है जिसमें एक कंपनी लोगों के घर पर अपने कम्पनी में बनने वाले प्रोडक्ट्स और पैकिंग का सामन भेजते हैं और लोगों को वो प्रोडक्ट अच्छी तरह से पैक करके कंपनी को वापस करना होता है.

ये जॉब काफी ज्यादा प्रसिद्ध और कई तरह की कपंनियां अपने प्रोडक्ट्स को ऐसे ही पैक करवाती हैं. जैसे घर बैठे टॉफ़ी पैकिंग, घर बैठे अगरबत्ती पैकिंग, घर बैठे गिफ्ट पैकिंग, अत्यादि। अगर आप भी ये काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो “और जानें” पर क्लिक करके इस जॉब की जानकारी लें.

Job NamePacking Work
Job PlaceMumbai
Job Salary₹10,000 to ₹20,000
Age LimitNA
Apply Nowऔर जानें
  • घर बैठे पैकिंग का काम कैसे लेना है इसकी पूरी जानकारी हमने एक अलग पोस्ट में शेयर की है जिसे आप “और जानें” पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
  • इस जॉब में आप महीने के 10,000 रूपए से 20,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.

Mumbai में पर्सनल House Guard का जॉब

House Guard एक चपरासी की तरह होता है जो एक प्राइवेट हाउस की रक्षा करता है और उसे रहने के लिए रूम और फ्री खाना दिया जाता है. मुंबई में लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए हाउस गार्ड रखते हैं. हाउस गार्ड का काम होता है घर में किसी घुसपैठ को ना घुसने देना, आने जाने वालों पर नजर रखना, अनजान व्यक्ति अगर घर में घुसने की कोसिस करे तो उसे रोकना और उससे पूछताछ करना, अत्यादि।

Job NameHouse Guard
Job PlaceMumbai
Job Salary₹20,000 to ₹25,000
Age Limit50
Apply Nowजॉब देखें
  • हाउस गार्ड की बहुत जरूरत होती है क्यूंकि घरों में ज्यादातर चोरी और घुसपैठ का खतरा बना रहता है.
  • मुंबई में हाउस गार्ड की जॉब के लिए आपको 20,000 रूपए से 25,000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है.
  [Job] नौकरी पाने के लिए मोबाइल नंबर - जॉब की तलाश फोन नंबर

Mumbai में घर का काम पाने के लिए Job Apps

भारत में बहुत से प्रसिद्ध job apps और sites हैं जहाँ पर मुंबई में घर के काम की नई-नई job vacancies निकलती रहती है, तो अगर आप मुंबई में latest home jobs की free job alert पाना चाहते हैं तो हम आपको recommend करेंगे की आप इन job apps और sites का इस्तेमाल करें.

Job Apps to Get Job in MumbaiVisit Here

इन job apps को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, बस आपको इन job apps को play store से download करना है या फिर वेबसाइट पर विजिट करके register करना है.

  • रजिस्टर करने के बाद आपको city location में mumbai का location select करना है
  • और फिर आप जिस तरह की नौकरी करना चाहते हैं वह search करना है जैसे अगर आप house cook की जॉब चाहते हैं तो आपको यह सर्च बार में सर्च करना है.
  • सर्च करने के बाद आपको jobs की लिस्ट दिखाई देगी जिसे select करके आप job के लिए apply कर सकते हैं.
  • Job Apply करने के बाद अगर आपका application approve होता है तो आपको job interview के लिए बुलाया जा सकता है.

Ghar ka job mumbai salary (मुंबई में घर के काम की सैलरी)

अगर हम Mumbai में घर काम जॉब की salary की बात करें तो मुंबई में आपको औसतन घर के काम के लिए ₹15000 से लेकर ₹35000 रुपए तक की सैलरी आसानी से मिल सकती है. मुंबई काफी बड़ा शहर है और यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति भी भारत के कई राज्यों और शहरों से बेहतर है इसीलिए आपको यहां पर घर काम जॉब की सैलरी दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलती है.

अगर मुंबई में आप पार्ट टाइम भी घर का काम करते हैं तो आप 10000 से 15000 रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं. अगर आप यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ेंगे तो हमने इसमें मुंबई के अलग-अलग घर काम जॉब की average salary दे रखी है, जिससे आप एक अंदाजा लगा सकते हैं की आपको मुंबई में घर काम जॉब करने पर कितनी सैलरी मिल सकती है.

Ghar Kaam Job के लिए कांटेक्ट कैसे करें

  • Mumbai ghar kaam job contact number पाने के लिए आपको सभी जॉब्स के डिटेल्स में जो लिंक दिया हुआ है उसपर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप job link पर क्लिक करेंगे तो आपको जॉब की लिस्ट दिखाई देगी।
  • लिस्ट में आपको जो जॉब पसंद आये उसपर क्लिक करना है.
  • इतना करने के बाद आपको जॉब की सारी डिटेल्स मिल जाएगी जैसे मुंबई में जॉब कहाँ पर मिल रही है, सैलरी कितना है, अत्यादि।
  • उसी डिटेल्स में आपको जॉब का कांटेक्ट नंबर मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप job अप्लाई करने के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं.
  • अगर आपको वेबसाइट कांटेक्ट नंबर देखने के लिए रजिस्टर करने को कहता है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Mumbai ghar kaam job की पूरी जानकारी दी है और ये भी बताया है की ये जॉब कैसे हासिल करें। अगर आपको ये जॉब्स सच में चाहिए तो आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा। अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं भी हैं तो भी आपको मुंबई में ये जॉब्स बिना ज्यादा मेहनत किये मिल सकता है।

4 thoughts on “Ghar Ka Job Mumbai Contact Number | मुंबई में घर का काम”

    • cook की नौकरी मुंबई में कैसे लेनी है इसका डिटेल दिया हुआ है ध्यान से पढ़ें

      Reply

Leave a Comment