हेल्पर चाहिए (Helper Job Contact Number) हेल्पर की भर्ती

अगर आपको बड़े बड़े शहरों में हेल्पर की जॉब चाहिए और आपको पता नहीं है की उन हेल्पर की जॉब्स के लिए अप्लाई कैसे करें, उन जॉब्स को कैसे पाएं तो आप सही जगह पर आये हैं. इस पोस्ट में हमने बड़े बड़े शहरों और दूसरे देशों में हेल्पर की नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करते हैं इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है.

बड़े शहर जैसे दिल्ली में हेल्पर की नौकरी की अच्छी खासी सैलरी मिलती हैं और अगर दुसरे देशों की बात करें जैसे अमेरिका, जर्मनी, UAE के दुबई की तो इन देशों में तो हेल्पर की जॉब की और भी ज्यादा सैलरी दी जाती है. कई लोग जो पढ़ें लिखे नहीं भी होते हैं वो भी इन देशों में हेल्पर की नौकरी करके महीने के लाखों रूपए आसानी से कमा लेते हैं.

हेल्पर चाहिए (Helper Job Contact Number) हेल्पर की भर्ती

आज हम भारत के अंदर और दूसरे देशों में हेल्पर की नौकरी कैसे ली जाती है इसकी पूरी जानकारी देंगे और इन जॉब के विषय में विश्तार से बतायंगे। अगर आप भी यह नौकरी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें। इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप जरूर एक अच्छी खासी हेल्पर की जॉब हासिल कर पाएंगे।

इन शहरों में हेल्पर की आवश्यकता है

दिल्ली भारत का एक ऐसा शहर हैं जहाँ पर हेल्पर की आवश्यकता सबसे ज्यादा रहती है. क्यूंकि दिल्ली भारत का बहुत बड़ा developing city है और यहाँ पर काम जोरों शोरों के साथ चलता रहता है इसलिए यहाँ पर हेल्पर की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है. भारत के अलग अलग हिस्सों से लोग आकर दिल्ली में बस्ते हैं और हेल्पर की जॉब करके अपना जीवन यापन करते हैं.

दिल्ली जैसे बड़े शहर में अलग अलग फील्ड में Helper Job की डिमांड रहती है जिसे करके आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

  [Job] नौकरी पाने के लिए मोबाइल नंबर - जॉब की तलाश फोन नंबर

हेल्पर की नौकरी कितने प्रकार की होती है

क्या आपको पता है हेल्पर की नौकरी भी कई प्रकार के होते हैं जिसके हिसाब से salary कम ज्यादा होती है. जैसे अगर आप पर्सनल हेल्पर की नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी फैक्ट्री हेल्पर से ज्यादा होगी। फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी के लिए जहाँ आपको महीने के average 15,000 रूपए मिलेंगे वहीं पर्सनल हेल्पर की नौकरी में आपको 20,000 रूपए से 25,000 रूपए महीना आसानी से मिल जायेगा।

  • Factory Helper Job: फैक्ट्री हेल्पर जॉब में आपको फैक्ट्री में किये जाने वाले छोटे मोटे कामों को करना होता और आप यह काम supervisor के निगरानी में करते हैं. दिल्ली में फैक्ट्री हेल्पर की जॉब आसानी से मिल सकती है.
  • Personal Helper Job: पर्सनल हेल्पर की जॉब में आप किसी और व्यक्ति के लिए काम करते हैं. इस काम में आपको बताये हुए कामों को पूरा करना होता है, ये काम अलग अलग प्रकार के हो सकते हैं, सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना, घर के काम करना, अत्यादि।
  • Office Helper Job: ऑफिस हेल्पर की जॉब में आपको ऑफिस के छोटे मोटे कामों को करना होता है जैसे ऑफिस की साफ़ सफाई का काम, फाइल्स को एक स्थान से दुसरे स्थान लेकर जाना, स्टाफ को चाय देना, अत्यादि।

फैक्ट्री हेल्पर जॉब इन दिल्ली

अगर आप फैक्ट्री में हेल्पर की जॉब ढूंढ रहे हैं तो दिल्ली ऐसा शहर हैं जहाँ पर आपको आसानी से फैक्ट्री हेल्पर की जॉब मिल सकती हैं. फैक्ट्री हेल्पर की जॉब करने के लिए आपको पढ़े लिखे होने की कोई भी जरूरत नहीं होती है और इस जॉब में आपको डायरेक्ट भर्ती किया जाता है.

Delhi में फैक्ट्री हेल्पर की जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको ये देखना होगा की दिल्ली में कौन कौन से industrial area है. इंडस्ट्रियल एरिया में सबसे ज्यादा फैक्ट्री होती है और वहां पर लोगों को बहुत ही आसानी से फैक्ट्री हेल्पर की जॉब मिल जाती है.

नंबरदिल्ली फैक्ट्री एरिया का नाम
1Jhandewallan Flatted Factory
2Shahzada Bagh Indl. Area
3Rajasthan Udyog Nagar G.T. K Road
4SMA Co-op. Indl. Estate G.T. K Road
5SSI Indl. Area G.T.K road
6G.T. Karnal Road Indl. Area
7Okhla Indl. Area Ph.I, II & III
8Mohan Co-op Indl. Area
9
Najafgarh Road Indl. Area
10DLF & Kirti Nagar Indl. Area
11Tilak Nagar Indl. Area
12Anand Parbat Indl. Area
13Mayapuri Ph. I & II
14Naraina Indl. Area, Ph-I & II
15Udyog Nagar Rohtak Road
16Wazirpur Industrial Area
17Lawrence Road Indl. Area
18Mangolpuri Indl. Area Ph.I & II
19North of G.T. Road Shahdara & Jhilmil Indl. Area
20Friends Colony Indl. Area Shahdara
21Patparganj Indl. Area
22Narela Indl. Estate
23Bawana Indl. Estate
24Samaipur – Badli Indl. Area

दिल्ली में फैक्ट्री हेल्पर की जॉब पाने के लिए आप इन जगहों पर जा सकते हैं. यह सारे जगह इंडस्ट्रियल एरिया हैं जहाँ पर फैक्ट्री में सामान बनाने का काम सबसे ज्यादा किया जाता है. दिल्ली में आप दिल्ली की ऑफिसियल जॉब वेबसाइट का इस्तेमाल करके अलग अलग तरह के जॉब पा सकते हैं जिनमें से फैक्ट्री हेल्पर की जॉब भी शामिल है.

  नौकरी की तलाश है (नौकरी कहां मिलेगी जानिये)

दिल्ली में काम करने के विषय में जानने के लिए आप दिल्ली के Directorate of Employment के कस्टमर केयर को भी कांटेक कर सकते हैं.

अपने आस पास की हेल्पर जॉब को कैसे ढूंढें

आप अपने आस पास की हेल्पर की नौकरी को कैसे ढूंढ सकते हैं वो भी कुछ ही मिंटो के अंदर? अपने आस पास की हेल्पर नौकरी या फिर कोई भी नौकरी ढूंढने के लिए आपको बस गूगल पर सर्च करना होता है जैस Helper Job Near Me, इतना सर्च करने के बाद आपको एक लिस्ट मिलेगा जिसमें आपके एरिया में मिल रहे हेल्पर नौकरी की जानकारी होगी।

अपने आस पास की हेल्पर जॉब को कैसे ढूंढें

जब आप उस लिस्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको हेल्पर के नौकरी की पूरी जानकारी के साथ कांटेक्ट नंबर भी दिया होगा जिसपर कॉल करके आप हेल्पर की नौकरी हासिल कर सकते हैं. कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके आप नौकरी के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Govt के द्वारा जारी किये गए कांटेक्ट नंबर के जरिये हेल्पर की नौकरी पाएं

जी आपने सही पढ़ा, सरकार ने एक ऐसा whatsapp नंबर लांच किया है जिसपर कांटेक्ट करके आप अपने एरिया में और दुसरे शहरों में मिल रहे हेल्पर की नौकरी की जानकारी ले सकते हैं.

इस whatsapp number का इस्तेमाल करके नौकरी कैसे हासिल करना है इसकी जानकारी हमने विस्तारपूर्वक एक अलग पोस्ट में दिया है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े सकते हैं और हेल्पर की नौकरी हासिल कर सकते हैं.

>] हेल्पर की नौकरी पाने के लिए कांटेक्ट नंबर

इस पोस्ट में हमने step by step तरीके से बताया है की कैसे आप इस नंबर का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से हेल्पर नौकरी हासिल कर सकते हैं और अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप अपनी education के हिसाब से भी नौकरी की जानकारी ले सकते हैं.

  शोरूम नौकरियां (Jobs in Showroom) कपड़े की दुकान में नौकरी

Office में हेल्पर की नौकरी

ऑफिस में हल्पेर की नौकरी पाने के लिए आप टॉप जॉब apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, बस इन apps पर रजिस्टर करके आपको इन apps में office helper jobs सर्च करना है और आपको जॉब की लिस्ट मिल जाएगी।

ऑफिस हल्पेर जॉब्स पाने के लिए टॉप जॉब Apps

ऑफिस में हेल्पर की जॉब में आपको कई तरह के छोटे मोटे काम करने होते हैं जैसे लोगों को चाय देना, जानकारी पहुँचाना, एक जगह से दूसरी जगह फाइल्स पहुँचाना, अत्यादि। ऑफिस में आमतौर पर आपको peon का काम मिलता है जिसे आपको करना होता है. ऑफिस के हल्पेर जॉब की सैलरी ज्यादा होती है दुसरे तरह के हेल्पर नौकरी के मुकाबले।

UAE दुबई में हेल्पर की नौकरी कैसे पाएं

UAE दुबई में हेल्पर की नौकरी कैसे पाएं
Photo Credit: Skillbee

Dubai में हेल्पर की नौकरी की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और वहां पर हेल्पर का काम करने वाले लोग भी बहुत कम होते हैं. दुबई में हेल्पर की जॉब करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. दुबई की currency धीरम indian rupay के मुकाबले काफी ऊपर है और आपको सैलरी भी धीरम में मिलेगी। मतलब अगर आप दुबई में 5000 धीरम भी कमाते हैं तो ये रकम इंडिया में आपके 1 लाख रूपए से ऊपर होता हैं.

दुबई में हेल्पर की नौकरी करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास Passport होना चाहिए। हेल्पर की जॉब देने वाली कंपनी की तरफ से सबसे पहले आपको visit visa दिया जाता है जो की 2 हफ्ते से कुछ महीने के लिए हो सकता है. अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आपका ज्यादा समय का visa भी आसानी से बन जाता है.

दुबई में हेल्पर/लेबर की नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका

दुबई में हेल्पर की नौकरी पाने का सबसे अच्छा तरीका है Skillbee App. ये ऐप खासकर दुबई में हेल्पर और लेबर जैसी नौकरी दिलाने का काम करती है. अगर आप दुबई में नौकरी लेना चाहते हैं और डायरेक्ट कंपनी के HR का कांटेक्ट नंबर पाना चाहते हैं तो ये ऐप सबसे बेस्ट है.

Video Credit: Skillbee
  • दुबई में हेल्पर की नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको Skillbee App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है.
  • App इनस्टॉल करने के बाद आपसे आपका नंबर माँगा जायेगा जिसे आपको भर देना है.
  • फिर आपसे आपका नाम और उम्र जैसे जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको सही सही भरना है.
  • ये जानकारी भर देने के बाद आपको नौकरी की Category को चुनना है जैसे आपको हेल्पर लेबर की नौकरी चाहिए तो आपको Helper/Labour का ऑप्शन चुनना है.
  • Option चुनने के बाद आपसे आपकी पिछली नौकरी के बारे में पुछा जायेगा और documents मांगे जायेंगे जैसे Photo, Passport, Resume और Video Introduction जिसमें आपको अपने बारे में बताना होगा।
  • इतना करने के बाद Skillbee App में आपका job profile बन जायेगा।
  • अब जब आप जिस भी category को चुनकर नौकरी के लिए aaply करेंगे तो आपको कांटेक्ट नंबर और whatsapp नंबर मिल जायेगा और नंबर पर कांटेक्ट करके आप नौकरी अप्लाई कर सकते हैं.

आपको बता दे job profile बनने के बाद कई कंपनी आपको खुद कॉल करती है नौकरी देने के लिए जो की एक अच्छी बात है.

Leave a Comment