सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक (FD & Bank Account Interest Rate

टॉप 8 सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की लिस्ट: बैंकों की तरफ से fixed deposits और saving account में जमा किये पैसों पर बैंक (interest) ब्याज देता है जो की अलग अलग बैंकों में अलग अलग ब्याज दर होता है. कई बैंकों में आपको 5% प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है और कई में आपको 7% से 9% प्रतिशत का भी ब्याज दर मिल सकता है. आज के समय में लोग पूर्ण रूप से सुरक्षित investment तरीका खोजते हैं जिससे उन्हें बिना किसी रिस्क के फायदा हो।

अगर आपके पास पैसे रखे हुए हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो आप उन पैसों को बैंक में Fixed Deposit (FD) के रूप में जमा करवा सकते हैं और अच्छा खासा ब्याज बिना किसी मेहनत के कमा सकते हैं.

आज हम आपको टॉप 8 ऐसे बैंकों के बारे में बतायंगे जो फिक्स्ड डिपॉजिट और अकाउंट में सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं. इससे पहले की हम आपको इन बैंकों के बारे में बताएं आपको फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने और सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाने के फायदों के बारे में जानना बहुत जरूरी है.

Fixed Deposit (FD) खुलवाने के फायदे

Fixed Deposit (FD) अकाउंट खुलवाने के कई सारे फायदे है और अगर आपके पास एक सेविंग अकाउंट है तो इटरनेट के जरिये बहुत आसानी से Fixed Deposit (FD) अकाउंट खुलवा सकते हैं. कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ extra benefitsदेते हैं जैसे Life Insurance और Health Insurance.

  • आज के समय में Fixed Deposit अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान हो गया है और कोई भी आदमी जिसके पास एक saving bank account है वो फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट आसानी से खुलवा सकता है.
  • आपने देखे होगा की कई अकाउंट पर इंटरेस्ट रिटर्न्स बढ़ते और घटे रहते हैं पर फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट के साथ ऐसा नहीं है. Fixed Deposit के अकाउंट पर आपको Guaranteed fixed returns मिलता है.
  • ये सबसे ज्यादा safe investment है और इसमें मार्किट से जुड़ा हुआ कोई भी रिस्क नहीं है.
  • FD अकाउंट पैसे बचाने के आदत को बढ़ता है जो एक इंसान के अंदर होना ही चाहिए।
  • Tax बचा सकते हैं: ज्यादातर बैंक्स Tax बचाने वाले FD options देते हैं जिसे लेकर आप टैक्स की बचत कर सकते हैं.
  • अगर आपको पैसों की एमरजेंसी आ जाती है तो आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट का 90% से ज्यादा लोन के रूप में ले सकते हैं और इसमें रिस्क ना के बराबर होता है।
  तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें | ब्याज पर पैसा उधार चाहिए तो पढ़े

Highest Interest Paying Banks (ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक्स)

BankTenureGeneral Citizen (P.A)Senior Citizen (P.A)
State Bank of India7 दिन से 10 साल 2.90% से 5.40%3.40% से 6.20%
Union Bank of India 7 दिन से 10 साल 3.40% से 6.20%3.50% से 6.10%
ICICI Bank 7 दिन से 10 साल 2.50% से 5.50%3.00% से 6.30%
Axis Bank 7 दिन से 10 साल 2.50% से 5.75%2.50% से 6.50%
Bank of India 7 दिन से 10 साल 2.85% से 5.05%3.35% से 5.55%
Yes Bank 7 दिन से 10 साल 3.25% से 6.50%3.75% से 7.25%
Bank of Baroda 7 दिन से 10 साल 2.80% से 5.25%3.30% से 6.25%
HDFC Bank 7 दिन से 10 साल 2.50% से 5.50%3.00% से 6.25%

State Bank of India Interest Rates

State Bank of India (SBI) भारत का एक बहुत ही बड़ा बैंक है और इस बैंक में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ख़ासा ब्याज देखने को मिलता है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आपको FD पर 2.90% से लेकर 5.40% का ब्याज मिलता है और अगर आप बुजुर्ग श्रेणी में आते हैं तो ये दर बढ़कर 3.40% से 6.20% तक जाता है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है और इस बैंक में आप बिना किसी रिस्क के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

Union Bank of India Interest Rates

Union Bank of India भी एसबीआई की तरह फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट पर बहुत अच्छा ब्याज देती है और दूसरे बैंकों के मुकाबले इस बैंक में आपको काफी ज्यादा ब्याज दर देखने को मिलता है. Union Bank of India में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% से 5.50% तक का ब्याज दर मिलता है और इसका tenure 10 साल तक का होता है. Union Bank of India सेविंग अकाउंट पर भी काफी अच्छा इंटरेस्ट देती है. आप इनके सभी तरह के अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर इनके वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

  Security Guard Job Contact Number | सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में नौकरी चाहिए तो पढ़ें ये पोस्ट

ICICI Bank Interest Rates

ICICI Bank में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर सालाना 2.50% से 5.50% तक का ब्याज दर देखने को मिलता है. जैसे अगर आप 1 साल के लिए फिक्स्ड डिजिट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको 4.90% का ब्याज मिलेगा वहीँ अगर आप 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको 5.35% का ब्याज मिलेगा। अगर आप senior citizen की श्रेणी में आते हैं तो ये ब्याज दर बढ़कर 5.85% हो जाता है.

Axis Bank Interest Rate

Axis Bank में आपको fixed deposit अकाउंट पर 2.50% से 5.75% का ब्याज मिलता है जो की दूसरे बैंकों से काफी ज्यादा है. Axis बैंक इंडिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक है और इस बैंक के साथ जुड़ने पर आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिनमे से फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ज्यादा ब्याज भी शामिल है.

Bank of India Interest Rate

Bank of India बैंक में अगर आप FD कराते हैं तो आपको सालाना 2.85% से 5.05% का ब्याज मिलता है और अगर वहीँ आप सीनियर सिटीजन हैं तो ये ब्याज दर बढ़कर 5.55% तक जाता है. बैंक ऑफ़ इंडिया भी भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक हैं और इनके सर्विस बहुत अच्छे होते हैं.

Yes Bank Interest Rate

Yes Bank में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर सीनियर सिटीजन श्रेणी में 7.25% तक का ब्याज मिलता है जो बहुत ही ज्यादा है दुसरे बैंकों के मुकाबले, लेकिन इतना ब्याज आपको तभी मिलता है जब आप 2 crore रूपए से ज्यादा की रकम जमा करवाते हैं. अगर हम जनरल लोगों की बात करें तो यस बैंक आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25% से 6.50% तक का ब्याज देता है.

  मुझे काम चाहिए (Mujhe Job Chahiye Koi Bhi) घर बैठे काम

Bank of Baroda Interest Rate

Bank of Baroda बैंक में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको हर साल आपकी जमा की गई राशि पर 2.80% से 5.25% तक का ब्याज मिलता है. Senior Citizen की श्रेणी में ये ब्याज दर 3.30% से 6.25% तक जाती है. बैंक ऑफ़ बरोदा में अगर आपका अकाउंट है तो आप बड़ी आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

HDFC Bank Interest Rate

HDFC Bank आपको फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर 2.50% से 5.50% का ब्याज देता है और उसके साथ काफी साड़ी सुविधा भी मिलती है. Senior Citizen को एचडीएफसी बैंक हर साल 3.00% से 6.25% तक का ब्याज देता है जो की एक अच्छा interest rate माना जाता है.

Leave a Comment