जॉब की जरूरत है? ये (Job Apps) नौकरी ऐप्स दिलाएंगे आपको जॉब

Best Naukri Job Apps: आजकल इंटरनेट के जमाने में नौकरी ढूंढ़ना बहुत ही आसान हो गया है. स्मार्टफोन के कई सारे job searching apps मिल जायेंगे जिनमें से Google Kormo Jobs भी शामिल है. गूगल का Kormo jobs एप्लीकेशन भारत में धीरे धीरे बहुत ही प्रसिद्ध हो रहा है और कई बड़ी job searching application को पीछे छोड़ रहा है.

जॉब की जरूरत है? ये (Job Apps) नौकरी ऐप्स दिलाएंगे आपको जॉब

आज हम आपको Google Kormo Job ऐप्स जैसे प्रसिद्ध job finding apps के बारे में बतायंगे जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं.

Top Job Apps (प्रसिद्ध नौकरी ऐप्स)

ये सारे apps बहुत ही secure हैं और इनकी मदद से आप अपनी dream job को आसानी से खोज सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. लाखों लोग इन apps का इतेमाल कर हर रोज अपनी पसंदीदा नौकरी हासिल करते हैं और अगर आपको भी अपनी dream job चाहिए तो इन apps को एक बार ट्राय जरूर करें।

Workindia

चाहे आप भारत में कहीं पर भी हो workindia एप्लीकेशन के जरिये आप नौकरी ढूंढ सकते हैं. ये एप्लीकेशन आपको अपने एरिया में मिल रहे नौकरी के बारे में बताता है और आपके resume के हिसाब से आपको नौकरी दिखाता है. Wokrindia ऐप इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और कोई भी इस एप का इस्तेमाल करके नौकरी हासिल कर सकता है.

  • Workindia के जरिये आपको सीधा HR का नंबर मिलता है जिसपर कांटेक्ट करके आप नौकरी के बारे में बात कर सकते हैं.
  • अगर आपके पास एक अच्छा resume नहीं है तो workindia आपको अच्छा resume बनाने में भी मदद करता है.
  • ये आप्लिकेशन 100% Made In India है, इसका मतलब है ये ऐप भारत में ही बनाया गया है.
  • आप अपने घर के आस पास में मिल रही नौकरी की listing को देख सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.
  Whatsapp App से पैसे कैसे कमाए | 12 आसान तरीके

Apna Jobs

जॉब की जरूरत है?

भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो low skilled हैं या फिर कोई भी काम नहीं जानते हैं और Apna jobs का यही मकसद है की ऐसे लोगों को आसानी से नौकरी मिल सके. अगर आप भी इन्ही लोगों में से हैं जो बहुत कम पढ़े लिखे हैं और ज्यादा काम नहीं जानते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर नौकरी हासिल कर सकते हैं.

आज के वक़्त में काफी लोगों के पास एक अच्छी नौकरी नहीं है क्यूंकि ज्यादातर लोग यही नहीं जानते हैं की जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके जॉब के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है.

  • Apna jobs पर आप अपने आस पास में नौकरी खोज सकते हैं.
  • इंटरव्यू का टाइम तय करके नौकरी के लिए बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
  • Smart filter सिस्टम लगाकर Latest Jobs के Alerts पा सकते हैं.
  • Government Jobs Exam की तैयारी कर सकते हैं.

Naukri.Com

Naukri एप्लीकेशन भारत की सबसे प्रसिद्ध job searching app है और यहाँ पर हजारों की तादाद में job vacancies लिस्ट होती रहती है. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप टॉप MNC jobs, Private jobs और Personalized jobs के recommendations हासिल कर सकते हैं.

Naukri app बहुत पुराना और विश्वशनीय job finding app है और हर दिन कई लोग इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके जॉब पाते हैं.

  • Naukri ऐप पर आप international jobs, freelance jobs, work from home jobs के साथ साथ और भी कई प्रकार के जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आसानी से जॉब एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.
  • जॉब की पूरी जानकारी दी जाती है जैसे: salary, place, work hour, अत्यादि।
  • अपने हिसाब से Personalized jobs के alerts हासिल कर सकते हैं.
  Private Jobs For Women (महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब)

Shine Jobs Search App

Video Credit: Shine Jobs

नौकरी चाहिए तो अब गूगल से मदद मिलेगा। HT Media Limited ने भारत में जब से अपना Shine Jobs एप्लीकेशन लांच किया है तब से कई लोगों को जॉब ढूंढने में बहुत आसानी हुई है. Shine Jobs भारत में लांच होने के साथ ही काफी प्रसिद्ध हो हुआ है और प्ले स्टोर पर इसके 5 million से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

Shine Job app पर नौकरी ढूंढने के लिए 3 steps बताये हैं जिनको फॉलो करके कोई भी नौकरी हासिल कर सकता है.

  1. अपने एरिया के पास की नौकरी ढूंढें: Jobs की category और अपना location shine jobs के साथ शेयर करके आप अपने आस पास में मिल रही नौकरी देख सकते हैं.
  2. अपना प्रोफाइल बनाये: प्रोफाइल में अपने skill और qualification के बारे में बताएं, जिससे आपको personalized job के recommendations मिल सकें।
  3. Job के लिए apply करें: जो भी नौकरी आपको पसंद आये उसके लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और employers की तरफ से updates देख सकते हैं.

Indeed Job Search

Indeed भी बहुत ही प्रसिद्ध job finding app है और आप इस app के जरिये आप अपने निकटतम नौकरी ढूंढ सकते हैं. Company, Salary और Location के हिसाब से आप indeed पर आसानी से जॉब सर्च कर सकते हैं और उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • इस app पर आप part-time, full-time, freelance jobs, contract-based jobs पा सकते हैं.
  • Career Guide का इस्तेमाल करके आप अपनी dream job को हासिल कर सकते हैं.
  • एक साथ आप multiple jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उनका application ट्रैक कर सकते हैं.

LinkedIn

LinkedIn सिर्फ एक job app ही नहीं बल्कि एक सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन भी है जहाँ पर लोग एक दुसरे से इंटरैक्ट करते हैं बिज़नेस न्यूज़ पढ़ते हैं, अत्यादि। LinkedIn पर जॉब ढूंढ़ने के लिए आपको LinkedIn पर प्रोफाइल अच्छा बनाना है और आपके पास जितने भी certificates हैं उन्हें LinkedIn से जोड़ना है.

  Online लेखन से पैसे कैसे कमाए

ऐसा करने से LinkedIn पर आपका एक तगड़ा जॉब प्रोफाइल बन जायेगा और जब भी आप नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे आपको अधिकतर बार success मिलेगा। इस एप्लीकेशन से हर महीने लाखों लोग जॉब हासिल करते हैं और अगर आपको भी जॉब चाहिए तो इस ऐप को एक बार जरूर इतेमाल करें।

  • इस एप्लीकेशन के जरिये आप international jobs और local jobs आसनी से ढूंढ सकते हैं.
  • Business और Industry की खबरें पढ़ सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं.
  • हर टाइप के जॉब प्रोफेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उन्हें ट्रैक कर सकते हैं.

InternShala

अगर आप एक student हैं और आपने अभी अभी अपनी पढाई पूरी की है तो आपको job से ज्यादा internship की जरूरत हैं जहाँ पर आप नया skills सीख साखें और अपने काम करने की कला को निखार सकें। InternShala ऐप के जरिये आप कई सारी companies के internship program के साथ जुड़ सकते हैं और skilled employee बन सकते हैं.

InternShala एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कई सॉरी प्रसिद्ध कंपनी के साथ काम करके सीखने का मौका हासिल कर सकते हैं. आप यहाँ से जिस भी internship program में हिस्सा लेते हैं उसे अपने resume में शामिल कर सकते हैं, ताकि जब आप जॉब लेने जाएँ तो आपको बहुत आसानी से जॉब मिल सके।

निष्कर्ष

जिन्हें जॉब की तलाश है वो अगर इन apps का इस्तेमाल करें तो आसानी से अच्छी खासी सैलरी वाला जॉब पा सकते हैं. इस पेज में best job apps के बारे में बताया गया है जो इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है.

अगर आपको अपने एरिया में नौकरी चाहिए तो आप Google Kormo Jobs और Workindia ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीँ अगर आपको international jobs की तलाश है तो आपको LinkedIn और Indeed ऐप का प्रयोग करना चाहिए।

6 thoughts on “जॉब की जरूरत है? ये (Job Apps) नौकरी ऐप्स दिलाएंगे आपको जॉब”

Leave a Comment