Handicapped Jobs (विकलांग सरकारी नौकरी भर्तियां) Railway Jobs for Handicapped

Disabled विकलांग सरकारी नौकरी के अंतर्गत आपको अलग अलग सेक्टर में कई सारी नौकरियां देखने को मिलेगी जैसे रेलवे में नौकरी, सरकारी कार्यालय में नौकरी, प्राइवेट कंपनी में नौकरी अत्यादि, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. Disabled Handicapped Jobs में आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरियां की जानकारी दी जाएगी और उन नौकरियों के लिए आप कहाँ पर अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया जायेगा। अगर आप दिव्यांग है और आपने 8th, 10th, 12th या फिर इससे ऊपर तक की पढाई की है तो आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरी मिलने में बहुत आसानी होगी।

Handicapped Jobs (विकलांग सरकारी नौकरी भर्तियां) Railway Jobs for Handicapped

इस पोस्ट में आपको भारत के बहुत सारे राज्य के विकलांग सरकारी नौकरी के बारे में बताया जायेगा जैसे विकलांग सरकारी नौकरी UP, Disabled विकलांग सरकारी नौकरी MP, विकलांग सरकारी नौकरी दिल्ली, विकलांग सरकारी नौकरी Rajasthan, अत्यादि। आठवीं पास विकलांग व्यक्तियों के लिए नौकरी कोटा के अंतर्गत मिल सकती है वहीँ प्राइवेट कंपनी की बात करें तो कई कंपनी में आठवीं से 12th पास Divyangjan के लिए अलग से नौकरी की सुविधा होती है.

विकलांग के लिए सरकारी और प्राइवेट नौकरियां | Handicapped Disabled Jobs in Govt & Private Sector

भारत में Persons with Disability (PWD) कोटा के अंदर दिव्यांग जनों के लिए सरकारी कार्यालय और रेलवे जैसे सेक्टर में बहुत सारी नौकरियां निकलती है और इस कोटा के अंतर्गत कोई non-disabled व्यक्ति जॉब नहीं ले सकता है सिर्फ वही जॉब ले सकते हैं जो विकलांग हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में विकलांग कोटा सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी के बारे में बतायंगे जिसे आप अप्लाई कर सकते हैं.

DivyangJan के लिए प्राइवेट जॉब्स की बात करें तो इस पेज में आपको प्राइवेट जॉब्स कैसे और कहाँ से हासिल करना है इसकी भी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी है साथ में यह भी बताया गया है की ऐसे कौन कौन से प्राइवेट जॉब्स हैं जो विकलांग लोगों के लिए सबसे बेस्ट रहेत हैं. अगर आप प्राइवेट या सरकारी दोनों में से कोई भी नौकरी नहीं करना चाहते हैं और घर बैठे कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसकी भी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है.

विकलांग सरकारी नौकरी रेलवे भर्ती | Railway Jobs for Handicapped

रेलवे में निकली भारतियों में Persons with Disability (PWD) कोटा के अंदर विकलांग लोगों को नौकरी दी जाती है जिसका फॉर्म आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बड़ी आसानी से सबमिट करके रेलवे में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता है की विकलांग लोगों के लिए रेलवे भर्ती फॉर्म कहाँ से मिलेगा और उसे कैसे भरना है तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर (विदेश भेजने वाली कंपनी एजेंसी) विदेश में Job करें

Railway recruitment board की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहां से भारत के राज्यों में Persons with Disability (PWD) कोटा के अंदर रेलवे में जॉब के लिए आवदेन दे सकते हैं. नीचे रेलवे की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट का लिंक दिया गया है जहाँ पर आपको रेलवे भर्ती फॉर्म और ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन मिलेंगे।

Railway Jobs for HandicappedApply Now
Railway Recruitment CellApply for Job
Railway Recruitment BoardApply for Job State Wise
Indian Railway Official WebsiteVisit Now

दिव्यांग व्यक्ति रेलवे जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

Indian railway ने non-disabled और disabled लोगों के लिए नौकरी अप्लाई करने का प्रक्रिया समान रखा है. Handicapped व्यक्तियों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन फॉर्म भरते वक़्त सिर्फ एक ही चीज change करना होगा।

Online या फिर Offline फॉर्म भरते वक़्त आपको Persons with Disability (PWD) के option में Yes सेलेक्ट करना होगा। बस यही चेंज होगा और बाकी चीजें समान होगी।

railway jobs for disabled

जैसा की आप उदाहरण में देख सकते हैं इसमें पुछा गया है की क्या आप विकलांग व्यक्ति हैं? इसी सवाल के जवाब में आपको Yes सेलेक्ट करना है और अगर आप No सेलेक्ट करते हैं तो फॉर्म ये माना जायेगा की आप एक non-disabled व्यक्ति हैं यानी की आप विकलांग नहीं है.

दिव्यांग जॉब पोर्टल | Jobs for Handicapped

अगर आप राज्य के हिसाब से दिव्यांग जॉब पोर्टल ढूंढ रहे हैं तो नीचे इसकी पूरी लिस्ट दी गयी है. भारत सरकार काफी सारी सरकारी नौकरियों में दिव्यांग के लिए नौकरी कोटा रखती है जिसके अंतर्गत handicapped लोग नौकरी हासिल कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरयाणा, अत्यादि राज्यों के जॉब पोर्टल के जरिये आप अपने लिए अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं.

अलग – अलग राज्यों में दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियां

हैंडीकैप्ड के लिए अलग अलग राज्यों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते हैं. विकलांग व्यक्तियों के लिए नीचे राज्यों और उनके सरकारी नौकरियों के बारे में बताया गया है.

आप में से कई ऐसे दिव्यांग होंगे जो अपने राज्य में ही सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं पर वह सरकारी नौकरी कहाँ से लेनी है इसकी जानकारी नहीं है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो नीचे राज्य के हिसाब से सरकारी नौकरी की लिंक दी गयी है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.

विकलांग सरकारी नौकरी UP

UP Jobs for HandicappedApply Now
Rojgaar Sangam UpRegister Now
Conatct Numberकांटेक्ट करें

UP में विकलांग सरकारी नौकरी हासिल करना है तो आप उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल जॉब पोर्टल रोजगार संगम के जरिये हासिल कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना है और फिर गवर्नमेंट जॉब्स के सेक्शन में जाना है.

  तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें | ब्याज पर पैसा उधार चाहिए तो पढ़े

इस सेक्शन में आपको उत्तर प्रदेश में जितने भी सरकारी नौकरियां उपलब्ध होगी उसकी लिस्ट दिखाई जाएगी जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको जॉब ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आप Rojgaar Sangam job contact Number पर कांटेक्ट कर सकते हैं.

विकलांग सरकारी नौकरी MP

MP Jobs for HandicappedApply Now
MP RojgaarRegister Now
Conatct Numberकांटेक्ट करें

MP में सरकारी नौकरी ढूंढने के लिए आपको मध्य प्रदेश के ऑफिसियल जॉब पोर्टल पर जाना होगा और वहां से आप गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स ढूंढ सकते हैं. आज के समय में मध्य प्रदेश में जॉब ढूंढने का ये सबसे बेस्ट तरीका है. विकलांग लोगों के लिए मध्य प्रदेश में कई सारे जॉब्स हैं और आप इस जॉब पोर्टल के जरिये उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा तभी जाकर आप मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी ढूंढ पाएंगे और उनके लिए अप्लाई कर पाएंगे।

विकलांग सरकारी नौकरी Rajasthan

Rajasthan Jobs for HandicappedApply Now
Rajasthan Recruitment PortalApply for Jobs
Conatct Email[email protected]

Rajasthan के इस जॉब पोर्टल पर आपको सरकारी Ongoing Recruitments की सारी जानकारी और jobs notifications देखने को मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल करके आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान एरिया के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ सरकारी नौकरियां की भी काफी ज्यादा है.

अगर आपको राजस्थान में सरकारी नौकरी चाहिए तो आप इस जॉब्स पोर्टल के जरिये उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे ही आप इस जॉब पोर्टल पर जायेंगे तो आपको homepage पर ही latest recruitment और jobs notifications की जानकारी मिल जाएगी।

विकलांग सरकारी नौकरी दिल्ली

Delhi Jobs for HandicappedApply Now
Delhi Govt Job PortalRegister Now
Delhi Private Job Portalरजिस्टर करें
Delhi Metro JobsApply करें
Conatct Pageकांटेक्ट करें

दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की जॉब पाने के लिए आपको ऑफिसियल दिल्ली जॉब पोर्टल मिलेगा जहाँ से आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दिव्यांग व्यक्ति जो घर से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं वो दिल्ली के प्राइवेट जॉब पोर्टल पर घर से काम category को select करके work from home jobs देख सकते हैं.

अगर आपको दिल्ली में government जॉब पाना है तो आप दिल्ली के govt job portal पर जाकर सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विकलांग सरकारी नौकरी Maharashtra

Maharashtra Jobs for HandicappedApply Now
Maharashtra Govt JobsApply Jobs
Maharashtra Private Job PortalRegister करें
Conatct Numberकांटेक्ट करें

अगर आप महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र के ऑफिसियल जॉब पोर्टल के जरिये सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. दिव्यांगजन महाराष्ट्र में staff selection commission के जरिये सरकारी जॉब हासिल कर सकते हैं.

  आज की नयी नौकरी | Sarkari New Jobs (नई सरकारी वैकेंसी)

अगर आप महाराष्ट्र में प्राइवेट जॉब्स पाना चाहते हैं तो महाराष्ट्र के सरकार ने लोगों को महाराष्ट्र में प्राइवेट जॉब्स अप्लाई करने के लिए जॉब पोर्टल वेबसाइट बनाया है जिसका नाम है Maha Jobs और इस वेबसाइट के जरिये आप महाराष्ट्र में प्राइवेट जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विकलांग सरकारी नौकरी बिहार

Bihar Jobs for HandicappedApply Now
Bihar Govt Jobsअप्लाई करें
Helpline नंबर (0612)-2227728

बिहार में handicapped के लिए सरकारी जॉब पाना चाहते हैं तो आप government job portal के जरिये पा सकते हैं. Bihar Staff Selection Commission वेबसाइट के जरिये आप सरकारी नौकरियों के notifications देख सकते हैं और उन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस जॉब पोर्टल में बिहार में नई नई निकली सरकारी नौकरियों के फॉर्म डाउनलोड कर उन्हें भर कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें जॉब notification जारी करने का date और apply करने का date दिया होता है जिससे की आप सिर्फ नए जॉब्स को अप्लाई करें।

विकलांग सरकारी नौकरी Haryana

Haryana Jobs for HandicappedApply Now
Staff Selection CommissionApply करें
More Jobsअप्लाई करें

हरयाण में विकलांग व्यक्तियों के लिए कई सारी नौकरियां निकलती रहती है जिसे official government job portal पर सबमिट किया जाता है. अगर आप इन सरकारी जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऊपर दिए जॉब पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं.

Haryana के Staff Selection Commission के जरिये आप हरयाणा में अलग अलग सरकारी कार्यालय में जॉब के लिए आवदेन दे सकते हैं और हरयाणा में अच्छी खासी नौकरी हासिल कर सकते हैं.

विकलांग प्राइवेट जॉब | Private Jobs for Handicapped

Handicapped persons के लिए सरकार ने कई ऐसे वेबसाइट शुरू कर रखे हैं जहाँ से एक disabled persons राज्य और शहर के हिसाब से प्राइवेट नौकरी ढूंढ और अप्लाई कर सकता है. एक ऐसी ही वेबसाइट है जहाँ से आप नौकरी ढूंढ और अप्लाई कर सकते हैं.

Department of Empowerment of Persons with Disabilities,Ministry of Social Justice and Empowerment,Govt. of India की वेबसाइट के जरिये आप अपने लिए एक अच्छी खासी नौकरी हासिल कर सकते हैं. अगर आपको नहीं समझ आता है की इस वेबसाइट पर जॉब कैसे ढूंढें और अप्लाई करें तो आप इनके contact us पेज पर जाकर इनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और इनसे पूछ सकते हैं.

National Handicapped Finance & Development Corporation की वेबसाइट के माध्यम से सरकार दिव्यांग लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद कर रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से विकलांग व्यक्ति अपने business के लिए या फिर किसी और जरूरत के लिए loan ले सकते हैं वो भी बहुत कम ब्याज दरों पर.

दिव्यांगजन के लिए अलग अलग तरह की schemes आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी। चाहे आपको जॉब लेना हो या फिर लोन लेना हो आप इस वेबसाइट के मदद से ले सकते हैं. आपको बस इनसे contact करना होगा और इनसे मदद मांगना होगा।

विकलांग के लिए घर बैठे जॉब्स | Work from Home Jobs for Handicapped Persons

विकलांग व्यक्ति जो पढ़े लिखे हैं और जो इंटरनेट पर काम कर सकते हैं वो Work from Home करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप लोगों के प्रोजेक्ट्स को complete करके पैसे कमा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप Graphic Desiging करके, Writing करके, Digital marketing करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं की घर बैठे पैसे कमाने के कौन कौन से रास्ते हैं तो हमारे पास एक जानकारी से भरपूर आर्टिकल है जहाँ पर आपको घर बैठे पैसे कमाने के 50 से भी ज्यादा तरीके जाननें को मिलेंगे. इन तरीकों को फॉलो करके आप घर बैठे Work from Home करके पैसे कमा सकते हैं.

घर बैठे पैसे कमाने के 50 रास्ते जानें

अगर आप handicapped हैं तो इनमें से कुछ तरीके आपके बहुत काम आ सकते हैं और आप अपने घर बैठे पैसे कमाने के सफर को शुरू कर सकते हैं.

Pay Attention: In this page you will get to knwo about Handicapped jobs in government sector and Handicapped jobs in private sector. We have also mentioned job portals for disabled persons, where they can get all the jobs infomation. Visit this page more often to get latest information about latest job vacancies for handicapped persons.

Leave a Comment