Online लेखन से पैसे कैसे कमाए

online likh kar paise kamaye

 

क्या सच में ऑनलाइन लिख कर पैसा कमाया जा सकता है?

 
जी हाँ बिलकुल, ऑनलाइन लिख कर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. चाहे आपको कोई भी भाषा आती हो आप उस भाषा में लिख कर पैसे कमा सकते हैं.
 
आप चाहे किसी भी प्रकार का लेखन करते हों आप इंटनेट के जरिये अपने लेखन से कमाई कर सकते हैं.
 
 

ऑनलाइन लिख कर पैसे कमाए (How To Earn Money Writing)

आज मैं आपको इस आर्टिकल में लिख कर कमाएं 30,000 रूपए महीना पैसे कैसे कमाए जाते हैं और आप किस तरह की सामग्री लिख सकते हैं, इन सारी चीजों की पूरी जानकारी दूंगा।
 
आप ऑनलाइन क्या क्या लिख कर पैसे कमा सकते हैं?
 

1. आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए (Earn Money Writing Article)

ऑनलाइन लेखन में आर्टिकल लिख कर पैसे कमाना सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तरीका है और लाखों लोग इससे अच्छे खासे पैसे कमाते हैं. इंटरनटे से आप जितनी भी जानकारी हासिल करते हैं वो आर्टिकल के माध्यम से ही शेयर की जाती है.
 
कई लोग मजे के लिए ऑनलाइन आर्टिकल लिखते हैं, तो कई लोग जानकारी प्रदान करने और पैसे कमाने के लिए लिखते हैं. आप अभी जो पढ़ रहे हैं वो भी एक आर्टिकल है और मैंने ये आर्टिकल लोगों को जानकारी देने और पैसे कमाने के लिए लिखी है.
 
आर्टिकल लिख कर पैसे कमाना उतना आसान नहीं है जितना ये दिखता है, इसमें बहुत सारा रिसर्च और मेहनत लगता है.
 
आर्टिकल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
 
आप 2 तरह से आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते हैं. पहला तरीका है freelance article writing के जरिये और दूसरा तरीका है खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग करके.
 
 
Freelance Article Writing से पैसे कमाए 
 
Freelance article writing में आप दूसरों के लिए आर्टिकल लिखते हैं और वो आपको उस आर्टिकल के बदले पैसे देते हैं.
 
आप Freelance article writing का काम Fiverr, Upwork और Freelancer.in पर रजिस्टर करके पा सकते हैं.
 
खुद के Blog पर आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए
 
आप कुछ पैसे इन्वेस्ट कर खुद की वेबसाइट ब्लॉग बनाकर, वहां पर अपने मन पसंदीदा विषय पर आर्टिकल लिख सकते हैं.
 
जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने लगें तो आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर या फिर affiliate products को बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं.
 

2. शायरी लिख कर पैसे कमाए

भारत में लोग शायरी बहुत पसंद करते हैं और इसीलिए शायरी एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है ऑनलाइन लिख कर पैसे कमाने का.
 
अभी भारत में करोड़ों ऐसे लोग है जो रोज सोशल मीडिया या फिर गूगल पर जाकर शायरी ढूंढते और पढ़ते हैं. इसीलिए शायरी लिख कर पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है.
 
ऑनलाइन शायरी लिख कर पैसे कैसे कमाए?
 
आप 2 तरह से ऑनलाइन शायरी लिख कर पैसे कमा सकते हैं. पहला तरीका है सोशल मीडिया पर पेज बनाकर और दूसरा तरीका है खुद की शायरी वेबसाइट बनाकर।
 
Social Media पर शायरी लिख कर पैसे कमाए
 
Facebook और Instagram पर आप शायरी का एक पेज बनाकर वहां पर आप अपने लिखे हुए शायरी को पब्लिश कर सकते हैं.
 
जब आपके शायरी को लोग पसंद करने लगेंगे तो वह आपको फॉलो करेंगे और रोज आपकी शायरी पढ़ने के लिए आपके पेज को खोलेंगे।
 
जब आपके फॉलोअर्स ज्यादा हो जायेंगे तो कम्पनीज आपको खुद brand promotion और sponsorship देगी और आप उसके लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
 
खुद की शायरी वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
 
आपको शायद सुनकर यकीन नहीं होगा की लोग शायरी वेबसाइट के जरिये महीने के लाखों रूपये कमाते हैं. अगर आप अच्छी शायरी लिखते हैं तो आप भी खुद की शायरी वेबसाइट बनाकर महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं.
 
आप domain और hosting खरीद कर खुद की शायरी वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आपको वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आप किसी freelancer को कुछ पैसे देखर शायरी वेबसाइट बनवा सकते हैं.
 

3. हिंदी कविता या कहानी लिख कर पैसे कमाए

kahani likh kar paise kamaye
 
शायरी की तरह भारत में लोगों को हिंदी कविता और कहानी भी पढ़ना पसंद है और अगर आपको कविता या कहानी लिखना पसंद है तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
 
ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जहाँ पर आप कहानी लिख कर लाखों रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं. अगर आप बहुत अच्छी कहानी या कविता लिख सकते हैं तो आप इससे लाखों रूपये भी कमा सकते हैं.
 
कविता या कहानी लिख कर पैसे कैसे कमाए?
 
आप तीन तरीके से कहानी या कविता लिख कर पैसे कमा सकते हैं. पहला तरीका है kahaniya.com पर कहानी लिख कर दूसरा तरीका सोशल मीडिया पर कहानी लिख कर और तीसरा तरीका खुद की कहानियों की वेबसाइट बनाकर।
 
Kahaniya.com पर कहानी लिख कर पैसे कमाए
 
Kahaniya.com एक प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग कहानी लिख और पढ़ कर पैसे कमाते हैं. यहाँ पर फिल्ममेकर्स भी आते हैं और अगर उन्हें स्टोरी पसंद आता है तो आपकी कहानी के ऊपर फिल्म भी बन सकती है.
 
यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है कहानियों के लेखकों के लिए. यहाँ पर पर ना सिर्फ आप लिख कर पैसे कमा सकते हैं बल्कि आप दूसरों की कहानियां पढ़ कर भी पैसे कमा सकते हैं.
 
Social Media पर कहानी लिख कर पैसे कमाए
 
सोशल मीडिया पर आप अपनी कमाल की लिखी कहानी को शेयर करके अपने followers बढ़ा सकते हैं. आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पेज या ग्रुप बनाकर वहां अपनी लिखी कहानी को शेयर कर सकते हैं.
 
जब ज्यादा लोग आपको फॉलो करलें और आपकी कहानी पढ़ने लग जाए तब आप affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं.
 
खुद की कहानियों की वेबसाइट से पैसे कमाए
 
कहानियों की वेबसाइट बनाकर आप लेखक के रूप में ऑनलाइन खुद की एक पेहचान बना सकते हैं. कहानी की वेबसाइट बनाकर और गूगल से ट्रैफिक लेकर आप एड्स के जरिये महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं.
 

4. Ebook लिख कर पैसे कमाए (Earn Money Writing Ebook)

अगर आप नहीं जानते की ebook क्या होता है तो ebook एक electronic book होता है जिसे लोग डिजिटली अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में पढ़ते हैं.
 
अगर आपको भी किताबें लिखने का शौख है तो आप ebook लिख कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. आजकल ज्यादातर लोग ebook ही पढ़ना पसंद करते हैं paper book के मुकाबले।
 
कहाँ पर ebook पब्लिश कर पैसे कमा सकते हैं?
 
इंडिया में 2 ebook पब्लिशिंग प्लेटफार्म सबसे ज्यादा चलती है. पहली है Amazon kindle direct publishing और दूसरी है Google play books.
 
Amazon Kindle Direct Publishing पर ebook पब्लिश कर पैसे कमाए
 
Amazon kindle को इंडिया में लाखों लोग इतेमाल करते हैं ebook पढ़ने के लिए. यहाँ पर आप किसी भी भाषा की ebook पब्लिश कर ebook सेल्स के जरिये पैसे कमा सकते हैं.
 
ज्यादातर लेखक Amazon kindle direct publishing को ही चुनते हैं अपनी ebook पब्लिश करने के लिए.
 
Google Play Books पर ebook पब्लिश कर पैसे कमाए
 
Google play store पर अपने देखा होगा की Google play books के नाम से एक सेक्शन बना हुआ है जहाँ पर आपको सिर्फ किताबें देखने को मिलती है.
 
आप भी Google के books partner center के जरिये अपनी ebook को प्ले स्टोर पर पब्लिश कर पैसे कमा सकते हैं.
 

5. Online न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए (Earn Money Writing News)

ऐसे कई सारे न्यूज़ वेबसाइट है जो आपको न्यूज़ लिखने के पैसे देते हैं और इन वेबसाइट पर काम करके आप महीने के 10 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
 
आप इन वेबसाइट पर 300 शब्दों के न्यूज़ लिख सकते हैं और जितने लोग आपका न्यूज़ पढ़ेंगे उस हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। आप किसी भी तरह का न्यूज़ लिख सकते हैं चाहे वो पॉलिटिक्स के ऊपर हो या फिर मनोरंजन के ऊपर.
 
कहाँ पर न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए? 
 
न्यूज़ लिख कर पैसे कमाने के लिए 4 सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म हैं और ये चरों ही इंडिया की कंपनी है. पहली है Dailyhunt, दूसरी है Rozbuzz तीसरी है SportsKeeda और चौथी है Way2News.
 
Rozbuzz Wemedia पर न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए

Update: ध्यान दें Rozbuzz Wemedia अब बंद हो चूका है.

 
Rozbuzz पर कई लोग न्यूज़ लिखकर बहुत सारे पैसे कमाते हैं और आप भी यहाँ न्यूज़ लिख कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. Rozbuzz पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग न्यूज़ पढ़ते हैं और आप भी अपने न्यूज़ के जरिये उन लोगों तक पहुँच सकते हैं.
 
DailyHunt Creator पर न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए
 
Dailyhunt इंडिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध न्यूज़ एप्प है और लोगों तक ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ पहुंचाने के लिए न्यूज़ लिखने वालों की भी जरूरत होती है इसीलिए, dailyhunt ने आम लोगों के लिए wemedia शुरू कर दिया है।
 
आप dailyhunt creator वेबसाइट पर जाकर रिजिस्टर करके पहले दिन से ही न्यूज़ लिख कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
 
SportsKeeda पर स्पोर्ट्स न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए 
earn with sportskeeda writing sports news

 

  [Jobs] अनपढ़ के लिए नौकरी | Anpadh Ke Liye Jobs
 
Sportskeeda पर दूसरे न्यूज़ प्लेटफार्म के मुकाबले ज्यादा पैसे दिए जाते हैं लेकिन यहाँ पर आप Quality Sports News लिखते हैं तभी आपका न्यूज़ पब्लिश होता है।
 
अगर SportsKeeda पर आपका न्यूज़ वायरल हो गया तो आप एक न्यूज़ से ही लाखों रूपए कमा सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको हर 1000 व्यूज के 2 डॉलर दिए जाते हैं.
 
Way2News App पर शार्ट न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए
 
Way2News एक एंड्राइड एप्लीकेशन है और यहाँ पर आप 100 से 150 शब्दों में शार्ट न्यूज़ लिख के पैसे कमा सकते हैं.
 
यहाँ पर आपको व्यूज के बजाय हर आर्टिकल के 5 से 10 रूपए दिए जाते हैं. इस एप्लीकेशन पर अगर आप रोज 1 घंटे भी काम करते हैं तो महीने के 2000 से 4000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
 

6. Guest Post लिख कर पैसे कमाए

2020 में लिख कर पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है guest पोस्टिंग। गेस्ट पोस्ट वह होता है जो आप दूसरे के ब्लॉग पर लिखते हैं.
 
कई सारे वेबसाइट हैं जो guest post ऑफर करते हैं और उसके लिए वह अच्छे खासे पैसे भी देते हैं. कई ब्लॉग तो एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के 500 से 1000 रुपये तक भी देते हैं.
 
Guest Post लिखने का काम कहाँ पर पाएं?
 
आप गूगल पर “guest post” टर्म लिख कर सर्च कर सकते हैं और जो भी यह सर्विस ऑफर करता होगा उसक वेबसाइट आ जायेगा।
 
एक बार जब आप ऐसी वेबसाइट ढूंढ ले फिर आप उसके लिए गेस्ट पोस्ट के लेखन का काम कर पैसे कमा सकते हैं.

Freelance वेबसाइट पर लिखने का काम पाएं (Writing Jobs On Freelance Sites)

Freelance वेबसाइट पर आपको लेखन का काम आसानी से मिल सकता है और आप किसी भी तरह के लेखन के लिए खुद से उसका कीमत तय कर सकते हैं.
 
Freelance वेबसाइट पर आप हर तरह के लेखन का काम पा सकते हैं चाहे वो स्टोरी लिखने का काम हो या आर्टिकल लिखने का काम.
 

ProBlogger पर लिखने का काम पाए

ये वेबसाइट वैसे तो एक ब्लॉग साइट है लेकिन यहाँ पर freelance writing jobs भी मुहैया कराये जाते हैं. अगर आपको इंग्लिश अच्छी तरह आती है तो इस वेबसाइट पर आपको लिखने का काम बहुत आसानी से मिल सकता है.
 
इस वेबसाइट पर आपको ज्यादातर blog writing का जॉब मिलेगा और एक आर्टिकल लिख के आप 2000 से 6000 रूपए तक कमा सकते हैं.
 

PeoplePerHour पर लिखने का काम पाए

PeoplePerHour एक फ्रीलान्स वेबसाइट है और यहाँ पर लोग कई तरह के काम करवाने के लिए आते हैं, जिनमे से एक लिखने का काम भी हैं.
 
आप अपने कमाल के लेखन से यहाँ पर लोगों की मदद सकते हैं और उनके लिए आर्टिकल लिखने का काम कर सकते हैं.
 
इस वेबसाइट पर एवरेज राइटर एक आर्टिकल लिखने का कम से कम 3000 रूपए से 6000 रूपए तक चार्ज करते हैं.
 

SimplyHired.com पर लिखने का काम पाए

SimplyHired वेबसाइट पर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में लेखन का काम पा सकते हैं. यहाँ पर कई सारे ब्लॉगर और बिजनेसमैन आते हैं content writing का काम देने के लिए.
 
अगर आपकी पकड़ हिंदी एक इंग्लिश भाषा में अच्छी है तो आपको यहाँ पर लिखने का काम आसानी से मिल जायेगा। यहाँ पर आप महीने की सैलरी बेस पर लेखन का काम करके महीने के 30 से 40 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं.
 
पैसे कमाने के 50 आसान तरीके
 

निष्कर्ष – आखरी शब्द 

मैंने इस आर्टिकल में आपको लिख कर पैसे कमाने के कई सारे तरीके बताएं हैं और अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप उन तरीकों का इस्तेमाल कर कितनी कमाई करते हैं.
 
अगर आपको इंग्लिश सही से नहीं आता है तो freelance वेबसाइट को छोड़ कर आप दूसरे तरीके अपना सकते हैं, क्यूंकि ज्यादार freelance writing jobs इंग्लिश में होते हैं.
 
अगर आपको ज्यादा मेहनत किये बिना लेखन से पैसे कमाना है तो आप न्यूज़ लिख कर पैसे कमा सकते हैं, क्यूंकि न्यूज़ में आपको ज्यादा शब्दों का लेखन नहीं करना होता है.
 
अगर आपके मन में “Online लिख कर पैसे कैसे कमाए – कमाए लाखों रुपए “ पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या फिर सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर लिखें।

31 thoughts on “Online लेखन से पैसे कैसे कमाए”

  1. मैं लेखक हूँ पर जानकारी नहीं थी कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये जाते हैं , जानकारी देने वाले का दिल से धन्यवाद करता हूँ

    Reply
  2. पैसा कमाने के लिए कहानियां और उपन्यास किस वेबसाइट या ऐप‌पर लिखूं

    Reply
    • खुद की कहानी वेबसाइट बनाकर ad नेटवर्क से पैसे कमा सकते हो या फिर kahaniya.com पर लिख सकते हो

      Reply
  3. Hello sir m aak achi writer hu ye baat Mari family, friends or teachers bolte h or mera interest network marketing business m h or ye business m kar bhi rhi hu
    And muje likhna bhut sukun deta h mare andar aak bhuk h likhne ki Kuch na Kuch read Karna acha lgta h mare dinn ki suruaat writing or reading se hoti h
    Or muje aapne business ko grow karne ke liye paiso ki jrurt rhati hi h to m family se Nhi chati lena muje aapne paiso se business grow Karna h or life m aapni dreams puree karne h aapni umedo ko pura Karna h
    So thank you so much itni achi knowledgeable content ke liye muje esse Bhut help milegi or m aapne likhne ke sukun ko logo tkk poucha paugi or aapne business ko grow kar paugi
    Again thank you so much

    Reply
  4. Hlo sir main ek poetry wirter hu mujhe shayri likhna bahut pasand hai or mujhe shayri likhna se bahut sukun milta h apne Dil ki baat Ko me shayri ki lines me Badal deta hu Bachpan se hi Mujhe shayri karne or likhne ka sok h or main logo Ko motivat bhi karta hu sir ap mujhe ek bar likhne ka moka dijiye Agar ap dekhna chahte h to meri Instagram ki I’d pr bhi ap meri shayri dekh sakte h my I’d touching_words_2. Poetry wirter thank you.

    Reply
    • अपने शायरी का ब्लॉग शुरू करें, आप जल्दी तरक्की लेंगे।

      Reply
  5. Sir मुझको मूवी स्क्रिप्ट, स्टोरी, नॉवेल , बुक लिखना आता है तो आप बताना की मै किस वेबसाइट से income Karu ताकि मैं एक अच्छा राइटर बनू please feedback reply now

    Reply
    • आप अच्छा सा ebook लिख कर और कीमत तय करके play store या फिर amazon kindle store पर पब्लिश कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं.

      Reply
      • Hlo sirr mujhe story karna bahot pasand hai to aap mujhe bataye kis konsi aap se par income ho sakti taaki me acchi lekhak ban saku please reply now

        Reply
    • घर बैठे हिंदी में लिख कर आप पैसे कमा सकते हैं, तरीके पेज में दिए हुए हैं

      Reply
  6. Sir mujhe computer science se related kuchh article or posts likhar kuchh paise earn karne hai to mujhe konse website or technique ka use krna chaiye?

    Reply
    • हिंदी भाषा के ऐसी वेबसाइट नहीं पर आप खुद का ब्लॉग बना सकते हैं

      Reply
  7. धार्मिक लेख के लिये आप सुझाव दै मै अच्छा लिख सकता हूँ ।

    Reply
    • आप खुद का धार्मिक ब्लॉग बना सकते हैं या आर्टिकल में दिए हुए वेबसाइट के धार्मिक कॉलम के अंदर लिख सकते हैं

      Reply

Leave a Comment