1st से 10th/12th की ऑनलाइन पढाई कैसे करें? (Mobile Online Padhai Apps)

1st से 10th/12th की ऑनलाइन पढाई कैसे करें?: आज के समय में ऑनलाइन पढाई का दौर तेजी से बढ़ता जा रहा है और बच्चे ऑनलाइन पढाई कर रहे हैं लेकिन आज भी कई ऐसे students हैं जिन्हें ऑनलाइन पढाई की आदत नहीं है और वो नहीं जानते हैं की ऑनलाइन पढाई कैसे करें?.

आप चाहे किसी भी विषय या कक्षा की ऑनलाइन पढाई करना चाहते हो जैसे: 1st से 10th/12th की ऑनलाइन पढाई, इस पेज में दी गयी जानकारी आपके बहुत काम आएगी।

1st से 10th/12th की ऑनलाइन पढाई कैसे करें? (Mobile Online Padhai Apps)

Online पढाई करके 10th, 12th या फिर किसी भी Class में 100% Marks लाया जा सकता है. विषय: ऑनलाइन पढाई कैसे करें और किसी भी सब्जेक्ट में अच्छे Marks कैसे लाएं।

इस पेज में वो हर ऑनलाइन तरीका बताया गया है जिससे पढाई करके आप अपनी claas में टॉप आ सकते हैं और ऑनलाइन पढाई को मजेदार बना सकते हैं.

इस पेज में दुनिया के सबसे बेस्ट पढाई वाले Apps और Websites की लिस्ट दी गयी और ऑनलाइन पढाई करने के 100% बेस्ट तरीका बताया गया है.

Online पढाई कैसे करें?

जब बात आती है ऑनलाइन पढाई करने की तो जयदतर students सोचते हैं की ऑनलाइन पढाई बेकार है और ऐसे पढ़के हम अच्छे marks नहीं ला सकते हैं, जो की बिलकुल गलत है.

ऑनलाइन पढाई करने के कई सारे फायदे हैं और ऑनलाइन पढाई करके टॉप भी किया जा सकता है.

ऑनलाइन पढाई में पढ़ना नहीं सुनना है

ऑनलाइन पढाई में आपके 2 ऐसे सब्जेक्ट Hindi और English हैं जिसे आप पढ़कर नहीं बल्कि सुनकर ज्यादा अच्छे marks ला सकते हैं. हिंदी और इंग्लिश सब्जेक्ट में आपका ज्यादातर कहानी होता है जिसे हमें याद करना पड़ता है लेकिन स्टूडेंट्स इसे भी रट्टा लगाने की कोशिश करते हैं.

इसीलिए ऑनलाइन कई podcast चलाये गए जिसमें टीचर chapter wise कहानी सुनाते हैं. पढ़ने से ज्यादा आप हिंदी और इंग्लिश बुक के हर चैप्टर को सुनकर बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं. आपको इंटरनेट पर हर क्लास के हिंदी और इंग्लिश के podecast मिल जायेंगे।

  Silai Course (सम्पूर्ण सिलाई कटाई कोर्स) सिलाई कोर्स इन हिंदी

उदाहरण: Class 10 Hindi Chapters Podcast

ऑनलाइन पढाई का Rule

चाहे आप ऑनलाइन पढाई करें या फिर ऑफलाइन, आपके पढाई का एक Rule तो होना ही चाहिए। नीचे ऑनलाइन पढाई का Rule दिया गया है जिसे फॉलो करके आप अक्छी तरह ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन पढाई का Rule
  • Online Class में आपको पढाई पर पूरा ध्यान देना है और साथ में Notes बनाने हैं.
  • Online Class खत्म होने के बाद कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने mind को शांत करना है.
  • अब आपको Self Study करना है ताकि आप ऑनलाइन क्लास में पढ़े हुए चीजों को और भी ध्यान से समझ सकें।
  • Self Study करने के बाद फिर ब्रेक लेना है. ब्रेक के बीच में आप अपनी पसंदीदा चीजें कर सकते हैं जैसे movie देखना या गाने सुनना।
  • Break के बाद अब आपको दिन में पढ़े हुए चीजों का revision करना है.
  • ये तीन चीजें करने से आप पढ़े हुए चीजों को कभी नहीं भूलेंगे और क्लास में अच्छे marks लाएंगे।

YouTube Channel से ऑनलाइन पढाई करें

यूट्यूब पर आपको हर तरह के चैनल मिल जायेंगे जो आपको ऑनलाइन पढाई में मदद करेंगे। 1st से लेकर 10th और 12th तक, सभी कक्षा की पढाई कराने वाले चैनल आपको यूट्यूब पर मिल जायेंगे। पहली कक्षा से लेकर दसवीं और बारहवीं की सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल लिस्ट नीचे दी गयी है जिनसे आप ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं

1. Pebbles Live

1st से लेकर 5th क्लास के बच्चे इस यूट्यूब चैनल से पढाई कर सकते हैं. Pebbles Live यूट्यूब चैनल के टीचर ऐसे पढ़ाते हैं जिससे बच्चों को बहुत ही आसानी से समझ में आ जाए. Pebbles Live के यूट्यूब चैनल सिर्फ हिंदी ,में ही नहीं बल्कि और भी कई भाषाओँ में हैं जैसे मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, अत्यादि।

2. Vedantu

यूट्यूब पर vedantu के कई सारे चैनल बने हुए हैं जो अलग अलग कक्षा के बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं. vedantu भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध educational platform है और यहाँ से लाखों बच्चे पढ़कर अच्छे नंबर लाते हैं.

6th class से लेकर 12th class की पढाई आप vedantu यूट्यूब चैनल से कर सकते हैं. आज के समय में बहुत से बच्चे vedantu से पढ़ रहे हैं और अपनी क्लास में अच्छे marks ला रहे हैं.

  Silai Course (सम्पूर्ण सिलाई कटाई कोर्स) सिलाई कोर्स इन हिंदी

3. Green Board

अगर आप क्लास 10th की math और science पढ़ना चाहते हैं तो यूट्यूब पर सबसे अच्छा चैनल है green board. यहाँ पर आपको कक्षा दसवीं की विज्ञानं और गणित को बहुत ही आसानी से पढ़ाया और समझाया जाता है.

4. NCERT Wallah

अगर आप 12th class के स्टूडेंट हैं और आपको Math और Science सीखना है तो आपके लिए NCERT Wallah एक बहुत ही जबरदस्त चैनल है. NCERT Wallah science और math को इतने आसान तरीके से पढ़ाते हैं की किसी को भी एक ही बार में समझ में आ जाए. कक्षा बारहवीं के Math और Science के students को इस चैनल से एक बार जरूर पढ़के देखना चाहिए।

Online Padhai Apps से पढाई करें

जो students ऑनलाइन मोबाइल से पढाई करना चाहते हैं वो इन apps को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. आज के समय में पढाई करने के हजारों तरीके है जिनमें से mobile apps भी एक है. पढाई वाले मोबाइल ऐप्स के जरिये आप किसी भी तरह की पढाई कर सकते हैं चाहे वो school की पढाई हो या फिर collage की पढाई।

1. Ncert Books

इस ऐप के जरिये आप ncert की पहली क्लास से लेकर बारहवीं क्लास तक की कोई भी किताब डाउनलोड कर के पढ़ सकते हैं. अगर आपके पास अपने कक्षा की कोई किताब मौजूद नहीं है तो आप इस ऐप के जरिये उस किताब को pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

2. Meritnation

Meritnation

CBSE और ICSE स्कूल परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप पर 6th क्लास से लेकर 12th क्लास की पढाई करवाई जाती है और बहुत ही महत्वपुर्ण study material दिए जाते हैं जैसे sample papers, revision notes, homework, अत्यादि।

इस एप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल कर रखा है और और वो ऑनलाइन पढाई कर अच्छे marks ला रहे हैं.

3. Toppr

5th Class से लेकर 10th और 12th तक की पढाई आप इस ऐप के जरिये कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में. इस ऐप में आपको 5th Class से लेकर 10th और 12th तक के सभी books के चैप्टर की video lecture मिल जाएगी। Cbse क्लास की videos आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही मिल जाएगी जो की Hindi और English Medium के students के लिए बनाई गयी है.

  Silai Course (सम्पूर्ण सिलाई कटाई कोर्स) सिलाई कोर्स इन हिंदी

Toppr में आपको पुराने साल के question papers, sample papers, notes और useful projects भी मिल जायेंगे। अगर आप competition exam की तैयारी कर रहे हैं जैसे NEET, IIT JEE Main, AIIMS, अत्यादि तो वो भी आप इस app के जरिये कर सकते हैं.

4. BYJU’S

अगर आप ऑनलाइन पढाई में पैसे खर्च कर सकते हैं तो पढाई के लिए BYJU’S app platfrom सबसे बेस्ट है. इस ऐप के जरिये टीचर डायरेक्ट स्टूडेंट से वीडियो कॉल पर जुड़ते हैं और उन्हें पढ़ाते हैं. कोर्स की फीस आपको देनी होती है और यहाँ से आपको बेस्ट टीचर और study material प्रोवाइड किया जाता है. BYJU’S प्लेटफार्म को आप कंप्यूटर, फ़ोन, या टेबलेट किसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Online पढाई क्यों करना चाहिए?

अगर आप ऑनलाइन पढाई करते हैं तो इसके कई सारे फायदे हैं और कुछ फायदे तो ऐसे हैं जो ऑफलाइन पढाई करते हुए कभी भी नहीं मिल सकते हैं. ऑफलाइन और स्कूल की पढाई सबसे बेस्ट है लेकिन इसके साथ अगर हम ऑनलाइन पढाई भी करें तो हम क्लास में आसानी से टॉप कर सकते हैं.

Online पढाई शिक्षा का भविष्य है: आने वाले कुछ सालों में ऑनलाइन पढाई सबसे ऊपर होगी और ज्यादातर लोग इसी तरीके से पढ़ेंगे। जिस तरह के हालत पूरी दुनिया में चल रहे हैं उससे यह तय हो गया है की online study ही future है और अभी से लोगों को ये अपनाना चाहिए।

ऑनलाइन पढाई आसान है: ऑनलाइन पढाई में ना बच्चों को दूर दूर तक कहीं जाना होता है और ना ही टीचर को. टीचर और students अपने पसंदीदा स्थान पर बैठकर पढ़ और पढ़ा सकते हैं. आज के समय में जो टीचर ऑफलाइन पढ़ाते थे वो भी आज ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं.

ऑनलाइन पढाई सस्ता है: ऑनलाइन आपको बहुत सारे study material मिलते हैं जिसका कोई भी पैसा नहीं लगता है वहीँ अगर आप ऑफलाइन पढाई करते हैं तो उसमें बहुत सारा पैसा लगता लगता है. ऑनलाइन वीडियो क्लास ऑफलाइन क्लास से बहुत सस्ते होते हैं. जैसे अगर आप java सीखना चाहते हैं तो ऑफलाइन टीचर आपसे 5 हजार रूपए से 10 हजार रूपए तक ले लेगा वहीँ ऑनलाइन आप java फ्री में सीख सकते हैं.

कोई भी ऑनलाइन पढ़ सकता है: शिक्षा हासिल करने का हक़ सबको होना चाहिए और ऑनलाइन पढाई ये मौका देता है. आप चाहे महिला हो, बुजुर्ग हो, या फिर गरीब, ऑनलाइन आप बिना किसी संकोच के किसी भी तरह की पढाई कर सकते हैं चाहे वो low level की पढाई हो या फिर high level की.

2 thoughts on “1st से 10th/12th की ऑनलाइन पढाई कैसे करें? (Mobile Online Padhai Apps)”

    • आप 10th या 12th Nios के जरिये कर सकते हैं और certificate पा सकते हैं

      Reply

Leave a Comment