Petrol Pump Jobs Contact Number | पेट्रोल पंप पर नौकरी

पेट्रोल पंप पर नौकरी: Petrol Pump पर काम करने वालों की लगातार मांग बढ़ती जा रही है क्यूंकी भारत का रोड नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल पंप पर काम करने वालों को कुछ दिनों की ट्रैनिंग के बाद सीधा काम पर रख लिया जाता है. Petrol Pump job कॉन्टैक्ट नंबर आपको पेट्रोल पंप जॉब apply link पर देखने को मिल जाएगा।

पेट्रोल पंप पर नौकरी

ज्यादातर पेट्रोल पंप पर सैलरी के साथ साथ epf ओर esi का भी फायदा मिलता है। जैसे esi में आपको मुफ़्त में इलाज का लाभ मिलता है तो वहीं पर epf में आपकी सैलरी का कुछ पैसा हमेशा जमा होता ओर सरकार भी उसमें कुछ पैसे contribute करती है जिसे आप retirenment के बाद निकाल सकते हैं या फिर emergency की हालत में निकाल सकते हैं.

Petrol Pump पर नौकरी चाहिए

अगर आपको पेट्रोल पंप पर नौकरी चाहिए तो पेट्रोल पंप पर कई तरह की नौकरियां होती है जिसके लिए आप apply कर सकते हैं। पेट्रोल पंप जॉब्स को पाने के लिए कैसे अप्लाइ करना है इसकी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है।

भारत में पेट्रोल पंप की कई सारी companies है ओर उन companies की पूरी लिस्ट इस पोस्ट में जारी की गई है। यह भारत की बहुत बड़ी बड़ी petrolium companies है ओर इन companies में कई तरह के काम होते हैं। अगर आप इन companies मे जॉब पान चाहते हैं तो आप इनके डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें ओर नौकरी हासिल करें।

  रहना खाना फ्री जॉब (Company Job Rahna Khana Free)

Petrol Pump पर नौकरी चाहिए तो लिस्ट में दी गई इन बातों पर ध्यान दें।

  • पेट्रोल पंप पर कई ऐसे जॉब्स हैं जिसमें customer के साथ आपका डायरेक्ट interaction होता है तो आपका बोल चाल का व्यवहार अच्छा होना चाहिए।
  • अगर आपसे petrol pump job दिलाने के बहाने कोई पैसे माँगता है तो समझ जाइए की वो फ्रॉड है।
  • पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए आपको पढ़ा लिखा होने की जरूरत है।
  • पेट्रोल पंप career jobs की लिंक को खोले ओर जॉब पाने के लिए ध्यानपूर्वक सही जानकारी भरकर अप्लाइ करें।

पेट्रोल पंप पर सैलरी कितनी मिलती है?

अगर हम पेट्रोल पंप में दी जाने वाली सैलरी की बात करें तो ये जॉब के हिसाब से कम या ज्यादा होती है, जैसे बड़े पद के जॉब में आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी ओर छोटे पद के जॉब में आपको बड़े पद के मुकाबले कम सैलरी मिलेगी। लेकिन जैसे की मैंने आपको पहले भी बताया की कई पेट्रोल पंप जॉब में आपको सैलरी के साथ साथ ओर भी कई तरह के फायदे मिलते हैं।

पेट्रोल पंप जॉब्स में सैलरी 8,000 रुपए से शुरू होकर 30,000 से 40,000 रुपए तक दी जाती है। जैसे जैसे आप petrol pump job में पुराने होंगे वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

पेट्रोल पंप पर जॉब करने के लिए कहाँ तक पढ़ा लिखा होना चाहिए?

पेट्रोल पंप पर जॉब करने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना चाहिए, ताकि आप आसानी से पेट्रोल पंप के काम को समझ सकें। छोटे पद वाले पेट्रोल पंप जॉब के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए ओर बड़े पद वाले जॉब के लिए आपको कसी भी स्ट्रीम में कम से कम graduate होना चाहिए।

  बिंदी पैकिंग का काम (Bindi Packing Work From Home)

बड़े पद में ज्यादा qualification इसलिए मांगा जाता है क्यूंकी उस पद में जो काम होते हैं उसे समझने के लिए ज्यादा पढ़ लिखा होना जरूरी होता है। जैसे अगर आपने एक ड्राइवर को accounting का काम दे दिया तो वो नहीं कर पाएगा इसी प्रकार अगर एक दसवीं पास व्यक्ति को graduate का काम दे दिया तो वो नहीं कर पाएगा।

पेट्रोल पंप पर क्या क्या काम होते हैं?

वैसे तो पेट्रोल पंप पर कई तरह के जॉब होते हैं लेकिन आज हम आपको पेट्रोल पंप में कुछ जरूरी job profile के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप apply कर सकते हैं।

#Customer Attendent Job in Petrol Pump

Petrol Pump JobCustomer Attendent Job
Salary 8,000 से 15,000
Age18 से 65 साल
Timing8 घंटे से 10 घंटे
Benefitsepf, esi, अत्यादी

पेट्रोल पंप में customer attendent जॉब या फिर petrol filling job में आपको लोगों की गाड़ियों में meter के हिसाब से पेट्रोल भरना होता है ओर पूरे दिन में आपने कितने पैसों का पेट्रोल भरा इसकी जानकारी manager को देना होता है।

Customer Attendent Job में आपको 8,000 रुपए से 15,000 रुपए की सैलरी आसानी से मिल सकती है.

#Supervisor Job in Petrol Pump

Petrol Pump JobSupervisor Job
Salary 15,000 से 25,000
Age18 से 65 साल
Timing8 घंटे से 10 घंटे
Benefitsepf, esi, अत्यादी

पेट्रोल पंप में customer attendent को मैनेज करना, काम सही से चल रहा है या नहीं ये देखना supervisor का काम होता है। जैसे अगर आप supervisor बन जाते हैं तो आपका काम यह सुनिश्चित करना होगा की petrol pump पर सारा काम सही से चल रहा है या नहीं, customer attendent जॉब में लगे कर्मचारी अपना काम सही से कर रहे हैं या नहीं ओर वो हर रोज काम पर आ रहे हैं या नहीं।

  तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें | ब्याज पर पैसा उधार चाहिए तो पढ़े

अगर कोई काम पर नहीं आता है तो इसकी जानकारी आपको मैनेजर को देनी होती है। यही सारा काम एक supervisor को करना होता है.

#Manager Job in Petrol Pump

Petrol Pump JobManager Job
Salary 25,000 से 40,000
Age18 से 65 साल
Timing8 घंटे से 10 घंटे
Benefitsepf, esi, अत्यादी

जैसा की मैनेजर के नाम से ही पता चलता है सभी चीजों की मैनेज करना। Manager के जॉब के लिए सबसे ज्यादा qualification खोजी जाती है। अगर आप graduate हैं तो आप पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद के लिए अप्लाइ कर सकते हैं.

हर पेट्रोल पंप में एक ऑफिस होता है जिसको एक मैनेजर मैनेज करता है ओर उसी ऑफिस में बैठकर वो काम करता है। मैनेजर का काम होता है पेट्रोल पंप के data को मैनेज करना जैसे sales data, work data, other files, letters, अत्यादी।

पेट्रोल पंप के मैनेजर की सैलरी 25,000 रुपए से 40,000 रुपए तक हो सकती है।

प्रसिद्ध पट्रोल पंप Companies नौकरियां

भारत में कई सारी पेट्रोल पंप की companies है जिसमें अच्छी खासी सैलरी दी जाती ओर अगर आप पेट्रोल पंप पर काम करना चाहते हैं तो आपको इन पेट्रोल पंप companies को consider करना चाहिए।

Indian Oil Corporation

Company NameIndian Oil Corporation
Website LinkVisit
Latest JobsApply Now

Indian Oil Corporation एक बहुत ही बड़ी petrolium कंपनी है ओर भारत के अधिकतर हिस्सों में ये पेट्रोल कंपनी उपलब्ध है ओर धीरे धीरे ये कंपनी और भी ज्यादा बड़ी होती जा रही है। इस कंपनी में काम करना एक बहुत ही अच्छा फैसला होगा क्यूंकी ये कंपनी काफी लंबे समय से है ओर stable कंपनी है।

Indian Oil Corporation पेट्रोलियम कंपनी में काम करने के लिए आपको इनकी वेबसाईट पर जाकर अप्लाइ करना होगा या फिर आप डायरेक्ट इनके पेट्रोल पंप स्टेशन पर जाकर job vacancy का पता लगा सकते हैं।

Bharat Petroleum

Company NameBharat Petroleum
Website LinkVisit
Latest JobsApply Now

Bharat Petroleum भी Indian oil की तरह बहुत ही प्रसिद्ध petrolium कंपनी है ओर इस कंपनी में काम करने के काफी फायदे हैं। यह कंपनी भी भारत में काफी लंबे समय से काम कर रही है ओर भारत के कई हिस्सों में उपलब्ध है।

Hindustan Petroleum

Company NameHindustan Petroleum
Website LinkVisit
Latest JobsApply Now

Hindustan Petroleum एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है ओर ये भारत सरकार के under आती है। इस कंपनी में हर साल नए रोजगार के अवसर निकलते रहते हैं जिसके लिए आप apply कर सकते हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम में आप इनके official वेबसाईट या फिर direct petrolium outlets पर जाकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Reliance Petroleum

Company NameReliance Petroleum
Website LinkVisit
Latest JobsApply Now

Reliance Industries के द्वारा चलाई जा रही reliance petrolium कंपनी में रोजगार के नए अवसर हमेशा निकलते रहते हैं ओर ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट petrolium companies में से एक है।

Leave a Comment