[Loan] ब्याज इंटरेस्ट पर पैसे उधार देने वाले का कांटेक्ट नंबर | अर्जेंट पर्सनल लोन

Byaj par paise dene wale ka contact number: अगर आप ब्याज पर पैसा उधार पाना चाहते हैं और ब्याज पर पैसे देने वाले का कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. इस पोस्ट में हमने ब्याज पर पैसे उधार देने वाले कई कंपनी और बैंक के कांटेक्ट नंबर शामिल किये हैं जो बहुत ही कम ब्याज दर पर पैसे उधार देने का काम करते हैं.

ब्याज इंटरेस्ट पर पैसे उधार देने वाले का कांटेक्ट नंबर | अर्जेंट पर्सनल लोन 2021

अगर आपको तुरंत पैसा चाहिए 24 घंटे के अंदर तो आप इन companies और banks से अर्जेंट लोन के रूप में पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

ब्याज पर पैसा उधार लेने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी

इससे पहले की हम आपको ब्याज पर पैसे देने वाले के कांटेक्ट के बारे में बताएं आपको ब्याज पर पैसे उधार लेने के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का पता होना बहुत जरूरी है. निचे दिए महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ें ताकि आप आसानी से ब्याज पर उधार पैसा पा सकें।

  • जिससे आप ब्याज पर उधार पैसे लेना चाहते हैं वो जरूर जानना चाहेगा की आपको उधार पैसा क्यों चाहिए, इसीलिए पहले से कारण तैयार रखें।
  • ये तय करें की आपको ब्याज पर कितने पैसे की जरूरत है और कितना प्रतिशत ब्याज आप आसानी से चुका सकते हैं.
  • आप जितने ब्याज दर पर उधार पैसा आसानी से चुका सकते हैं केवल उतना ही ब्याज दर पैसा लें अगर कोई ज्यादा ब्याज मांग रहा है तो उसे मना कर दें.
  • आपको जितना उधार पैसे की जरूरत है केवल उतना ही उधार लें अगर आप उससे ज्यादा उधार लेते हैं तो आपको आगे चलकर ज्यादा ब्याज भरना पड़ेगा जो एक बड़ी समस्या है.
  • ब्याज पर पैसा उधार लेने से पहले अपने सारे दस्तावेज (Documents) तैयार रखें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड अत्यादि। ये सारे दस्तावेज ब्याज पर पैसा लेने वक़्त आपके काम आएंगे।

पैसा उधार लेने के लिए कांटेक्ट नंबर | Personal Loan Contact Number

निचे लिस्ट में companies और पर्सनल लोन बैंक लिस्ट दी गयी है और उनके contact number भी दिए गए है, आप उन numbers पर कॉल करके पर्सनल लोन कितना मिल सकता है जान सकते हैं और ब्याज पर पैसा उधार ले सकते हैं. जब आप इन companies और banks के numbers पर contact करेंगे तो वो आपको अपने पर्सनल लोन के बारे में बतायंगे और आप आसानी से ये पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी देंगे।

  रहना खाना फ्री जॉब (Company Job Rahna Khana Free)
Personal Loan Contact Number

कोटक से ब्याज पर पैसे लें

NameKotak Personal Loan
Contact Number1860 266 2666
Timing:9:00 a.m. से 7:00 p.m
Website: Apply Now

कोटक बैंक भारत का बहुत ही जाना माना बैंक है और यहाँ से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर पैसा उधार मिलता है. अगर आपका कोटक बैंक में ही खाता है तो आपको उधार पैसा मिलने में और भी आसानी होती है.

  • Kotak Personal Loan के जरिये आप ब्याज पर पैसे ले सकते हैं और इसका लोन पर ब्याज यानी इंटरेस्ट रेट महीने के 1% से भी कम है, इसे आप सबसे सस्ता पर्सनल लोन भी कह सकते हैं.
  • कुछ ही मिनटों में आपके पर्सनल लोन का काम किया जाता है.
  • आप 50 हजार रूपए से 20 लाख रूपए तक पैसा ब्याज पर उधार ले सकते हैं.

SBI से ब्याज पर पैसे लें

NameSBi Quick Personal Loan
Contact Number1800 11 2211, 1800 425 3800
Timing:9:00 a.m. से 7:00 p.m
Website:Apply Now

वैसे तो sbi के कई पर्सनल लोन स्कीम है लेकिन इस लोन में कस्टमर्स को बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है वो भी बिना ज्यादा documents दिए. ये पर्सनल लोन उन लोगों के लिए है जो सैलरी पर काम करते हैं लेकिन sbi bank में उनका सैलरी अकाउंट नहीं है.

  • Sbi Quick Personal Loan के जरिये आप 20 लाख रूपए तक पैसा ब्याज पर उधार ले सकते हैं.
  • इस लोन में बहुत ही कम इंटरेस्ट लगता है और आप बहुत आसानी से लोन चुका सकते हैं.
  • Sbi Quick Personal Loan में बहुत ही कम processing charge होता है और इसमें आपको no hidden costs देखने को मिलता है।

ICICI से ब्याज पर पैसे लें

NameIcici Personal Loan
Contact Number1860 120 7777
Timing:9:00 a.m. से 7:00 p.m
Website:Apply Now

Icici भारत का एक प्राइवेट बैंक है और इस बैंक से आप 50,000 रूपए से 25 लाख रूपए का तक उधार पैसा पर्सनल लोन के रूप में ले सकते हैं. Icici Personal Loan में आपको हर साल 10.5% का ब्याज लगता है जो की काफी कम है.

  • एक बार लोन approve हो जाने के बाद आपके अकाउंट में कुछ ही सेकंड में पैसा आ जाता है.
  • Icici Personal Loan चुकाने के लिए 12 महीने से 72 महीने के समय मिलता है.
  • यहाँ पर बहुत ही कम documents की जरूरत होती है और अगर आपका खाता इसी बैंक में है तो पैसे उधार पाने का process और भी आसान हो जाता है.
  आपने जीता है 499 ₹ का कूपन 😍 अभी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करें 🤑 - जाँच पड़ताल

Axis से ब्याज पर पैसे लें

NameAxis Bank Personal Loan
Contact Number1860-419-5555, 1860-500-5555
Timing:9:00 a.m. से 7:00 p.m
Website:Apply Now

एक्सिस बैंक से आप कम से कम 50,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रूपए तक का पैसा ब्याज पर उधार ले सकते हैं. एक्सिस बैंक भी बहुत कम ब्याज पर पैसा देने वाला बैंक है और इस बैंक के जरिये आप बिना ज्यादा दस्तावेज के पैसा उधार ले सकते हैं. एक्सिस बैंक का कांटेक्ट नंबर नीचे दिया है जिसपर कॉल करके Axis Bank Personal Loan के बारे में जान सकते हैं.

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन
  • ध्यान दे एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल की होनी चाहिए।
  • आप पर्सनल लोन में लिए उधार के पैसे को आसानी से किस्तों के रूप में चुका सकते हैं.
  • एक्सिस बैंक आपको लोन चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने तक का समय देती है.
NameCitiBank Personal Loan
Contact Number1860 210 2484
Timing:9:00 a.m. से 7:00 p.m
Website:Apply Now

Citibank अमेरिका का एक multinational investment bank है और ये भारत में कई सालों से चल रहा है. सिटीबैंक से पर्सनल लोन भी बहुत आसानी से बिना ज्यादा दस्तावेज के लिया जा सकता है. अगर आप कम ब्याज में 30 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं है तो वो आप CitiBank Personal Loan के जरिये ले सकते हैं.

  • सिटीबैंक से ब्याज पर उधार पैसा लेने की योग्यता जानने के लिए आपको कोई Income Proof की जरूरत नहीं है.
  • अगर आपका सिटीबैंक में सैलरी अकाउंट है तो आपको ब्याज पर उधार पैसा आसानी से मिल सकता है.

Pan Card से ब्याज पर पैसा कैसे मिलेगा जानें

अगर आपको सिर्फ पैन कार्ड के जरिये ब्याज पर पैसा चाहिए तो बजाज फिनसर्व एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. बजाज फिनसर्व भारत की लोन देने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध Finance Company है और लाखों लोग यहाँ से लोन लेते हैं. चाहे आपको 20,000 का लोन चाहिए या फिर 5 लाख का, बजाज फिनसर्व से आप बहुत आसानी से ले सकते हैं.

NameBajaj Finserv Personal Loan
Contact Number1800-103-3535
Timing:9:00 a.m. से 7:00 p.m
  1. पैन कार्ड के जरिये बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए बटन पर क्लिक करना है.
  2. जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे आप बजाज फिनसर्व की पर्सनल लोन अप्लाई करने की वेबसाइट पर पहुचंह जायेंगे।
  3. यहाँ पर आपको नाम, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा जिसे आपको भरके Get Otp पर क्लिक करना है.
  4. आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसे आपको भरना है और submit करना है.
  हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी (हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए) Security Guard Service
पैन कार्ड के जरिये बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे आप बजाज फिनसर्व की पर्सनल लोन अप्लाई करने की वेबसाइट पर पहुचंह जायेंगे। यहाँ पर आपको नाम, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा जिसे आपको भरके Get Otp पर क्लिक करना है. आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसे आपको भरना है और submit करना है.

OTP सबमिट करने के बाद आपसे कुछ और सवाल पूछे जायेंगे उसके बाद आपको Pre-Approved Personal Loan कितना मिल सकता है इसके बारे में बता दिया जायेगा।

निचे दिए example तस्वीर को देखें जिसमें मुझे 1,50,000 रूपए का Pre-Approved Personal Loan दिया गया है.

bajaj finserv Pre-Approved Personal Loan with pan card

मुझे सिर्फ 80,000 रूपए की जरूरत थी इसीलिए मैंने 80,000 रूपए डाला है और लोन चुकाने के लिए 24 महीने का समय लिया है, जिसमें मुझे हर महीने 3,879 रूपए का क़िस्त देना होगा। आप भी इस तरह बड़ी आसानी से पैन कार्ड के जरिये बजाज फिनसर्व से ब्याज पर पैसा उधार ले सकते हैं.

पैसा उधार चाहिए तो Mobile Apps से ऑनलाइन ऐसे मिलेगा

आजकल mobile apps के जरिये आप आसानी से ब्याज पर पैसे ले सकते हैं. कई सारी companies और banks हैं जो अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये पर्सनल लोन की सुविधा दे रहे हैं और इन apps का प्रयोग कर आप कुछ ही मिंटो में अपने बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Mobile Apps से Loan पाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें

  • लिस्ट में निचे दिए जितने भी mobile apps हैं उन सभी से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • जिस aap से आप लोन लेना चाहते हैं उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें।
  • इनस्टॉल करने के बाद उस app में रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें और मांगी गयी सभी डिटेल्स मुहैया करवाएं।
  • डिटेल्स देने के बाद अगर आपका लोन approve होता है तो लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

1. Kissht

Kissht app से आप 10,000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक पैसा ब्याज पर उधार ले सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन कोई सामन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं है तो इस app के जरिये आप online shopping loan भी ले सकते हैं.

Kissht app पर आपको छोटे बिज़नेस के लिए ब्याज पे पैसे आसानी से मिल जायेंगे। आप kissht से 30,000 रूपए का छोटा लोन अपनी basic जानकारी देकर आसानी से ले सकते हैं और ये पैसा आपको 1 साल के अंदर चुकाना होता है जिसे आप महीने के किश्तों में चुका सकते हैं.

2. KreditBee

KreditBee ऐप के जरिये आप 1000 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. अगर आप कोई सामान ऑनलाइन emi पर लेना चाहते हैं तो वो भी आप इस ऐप के जरिये कर सकते हैं. KreditBee 24 घंटे में लोन approve करता है जिसे आप बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

KreditBee के जरिये आप 50,000 रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं अपनी पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी देकर। एक साल के लिए आप ये लोन ले सकते हैं और इसे महीने के किस्तों में चुका सकते हैं.

3. HomeCredit

HomeCredit भारत में online shopping loan और personal loan देने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है. HomeCredit के इस app के जरिये आप 10,000 रूपए से 5,00,000 रूपए तक का अर्जेंट पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं.

1.5% के monthly ब्याज पर आप होम क्रेडिट से लोन ले सकते हैं और एक साल में किस्तों के साथ ब्याज भी बहुत आसानी से चुका सकते हैं. उदाहरण के तौर पर जैसे अगर आप 10,000 रूपए का लोन लेते हैं तो आपको एक साल में 1800 से 1900 रूपए तक का interest देना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में byaj par paisa dene wale ka contact number और आसानी से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. ब्याज पर पैसा उधार लेने के लिए इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आपको उद्धार पैसा जरूर मिल जायेगा। अगर आपको ब्याज इंटरेस्ट पर उधार पैसा लेने के विषय में कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछें और हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

43 thoughts on “[Loan] ब्याज इंटरेस्ट पर पैसे उधार देने वाले का कांटेक्ट नंबर | अर्जेंट पर्सनल लोन”

    • interest पर loan पाने के लिए पोस्ट में दिए स्टेप्स फॉलो करें

      Reply
    • लोन की डिटेल्स भरें अगर बैंक या लोन कंपनी आपकी प्रोफाइल को approve करती है तो आपको जरूर Loan मिल जायेगा

      Reply
    • आर्टिकल में लोन लेने का तरीका बता गया है, ध्यान से पढ़ें

      Reply

Leave a Comment