घर बैठे YouTube से लाख रूपए कैसे बनाएं

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
 

YouTube पर आखिर क्यों लोग मेहनत करके रोज वीडियो बनाते हैं, अगर इस सवाल का जवाब सभी को पता चल जाए तो भारत में YouTubers की बाढ़ आ सकती है।

 
एक बहुत ही दिलचस्प सी बात है YouTube से पैसे कमाने के विषय में.
 
भारत में एक एवरेज इंजीनियर की सालाना सैलरी 6 लाख रूपये के करीब होती हैं वहीं भारत का एक एवरेज YouTuber सालाना 10 से 12 लाख रूपये कमा लेता है, है ना मजेदार बात.
 
हालाकि एक इंजीनियर बड़ी कंपनी में काम करता है तो उसकी सालाना सैलरी 60 लाख से 1 करोड़ रुपए भी हो सकती है.
 
 

YouTube से online earning कैसे करें – Hindi Guide

YouTube ने पूरी दुनिया के साथ इंडिया में करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है और आप यकीन नहीं मानेंगे बिना पढ़े लिखे लोग भी यूट्यूब से आज महीने के लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
 
आप में चाहे कोई भी टैलेंट हो, लोगों को हसाना, खाना बनाना, जानकारी देना, आप यूट्यूब के जरिये अपने इस टैलेंट को करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
 

अपने अंदर का टैलेंट एक बार आपने पहचान लिया तो विश्वास मानिये जिंदगी आसान हो जाएगी.

 
आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें YouTube से पैसे कमाने के विषय में.
 

1. YouTube पर नया चैनल बनाएं

 
YouTube से महीने के लाखों रूपए कमाने के सफर में ये सबसे पहला कदम है. YouTube चैनल को दूकान और वीडियो को एक प्रोडक्ट की तरह समझिये, जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर मुनाफा कमाने वाले हैं.
 
YouTube चैनल बनाने में पैसों का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं लगता है और यही इसकी खासियत है.
 
  1. YouTube channel बनाने के लिए youtube.com पर विजिट कर जीमेल से लॉगिन करें।
  2. अब राइट साइड में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके सेटिंग में जाएँ।
  3. सेटिंग में जाने के बाद Add or manage your channel पर क्लिक करें।
  4. अब Create a new channel पर क्लिक कर अपना चैनल बनायें।
आप किस तरह का YouTube चैनल बना सकते हैं?
 
इस टॉपिक पर मैं आपको सबसे अच्छी सलाह यही दे सकता हूँ की आप उन चीजों के ऊपर वीडियो बनाये जिसमें आपकी वास्तविक रुचि हो ताकि आप सिर्फ पैसे के बारे में ना सोचें.
 
अगर आप ऐसी चीजों के ऊपर वीडियो बनाते हैं, जिसमें आपकी रुचि नहीं है तो आप कुछ दिन वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल को बीच में छोड़ देंगे।
 
  • अगर आपको वातावरण की जानकारी है तो उसके बारे में वीडियो बनाये।
  • जानवरों से प्यार करते हैं तो एक animal lover  चैनल शुरू करें।
  • खाना बनाना पसंद है तो लोगों को खाना बनाना सिखाएं।
  • खाना खाना पसंद है तो food challenge के ऊपर वीडियो बनाएं।
 
मूल रूप से आप किसी भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बना सकते हैं जिसमें आपको मजा आता हो, यूट्यूब पर वीडियो देखने वालों की कमी नहीं है.
 

2. YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करें

 
चैनल बना लेने के बाद आपका दूसरा काम होगा क्वालिटी वीडियो अपलोड करना। आपने कोई भी video niche चुना हो कोशिस करें अपने वीडियो में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैल्यू प्रदान करने की.
 
यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं निचे दिए बुलेट पॉइंट्स में देखें।
 
  • यूट्यूब सर्च के राइट साइड में दिए create बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने वीडियो फाइल को चुन कर अपलोड कर दें.
  • अपलोड करने के बाद वीडियो का टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन डालें।
  • अब पब्लिश के बटन पर क्लिक कर दें, आपका वीडियो यूट्यूब पर लाइव हो जायेगा।
 
अगर आप नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते हैं तो आप तेजी से यूट्यूब पर ग्रो कर सकते हैं.
 

3. Subscribers हासिल करें

अगर आप यूट्यूब से लाखों कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा खासा subscriber base बनाना पड़ेगा। YouTube पर आप subscribers आसानी से हासिल कर सकते हैं अगर आप क्वालिटी वीडियो अपलोड करते हैं तो.
 
शुरुआत में सब्सक्राइबर हासिल करना आसान नहीं होगा लेकिन एक बार viewers का आपके ऊपर विश्वास बन गया तो आपके चैनल पर एक दिन में हजारों subscribers भी जुड़ सकते हैं.
 
Viewers और अपने बीच रिश्ता बनाने के लिए आप जितना हो अपने वीडियो पर आये कमेंट का रिप्लाई करें, ऑडियंस पोल बनाये और डेली स्टोरी अपडेट करते रहें।
 
4. Google Adsense के जरिये अपने वीडियो को मोनेटाइज करें
 
YouTube के द्वारा दिए गए guidlines के मुताबित 4000 घंटे का watch time और 1000 subscribers पूरा करने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकते हैं.
 
जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का watch time और 1000 subscribers पूरा हो जायेगा तब आपको यूट्यूब की तरफ से एक ईमेल आएगा चैनल को मोनेटाइज करने के लिए.
 

Money control के एक रिपोर्ट के मुताबित भारत के बड़े Youtuber भुवन बाम एक वीडियो से 3 से 4 लाख रूपये कमाते हैं

 

Google Adsense के अलावा YouTube से पैसे कमाने के तरीके 

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है
 
वैसे तो Google Adsense के बिना YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन ये 5 तरीके सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
 

1 | AFFILIATE LINK

यूट्यूब पर अगर आपके व्यूज कम भी आते हैं तब भी आप affiliate marketing से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
 
जिन लोगों को नहीं पता की affiliate marketing क्या होता है तो affiliate marketing एक प्रोसेस है, जिसमें किसी व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवा कर आप कमीशन कमाते हैं.
 
लोग YouTube इन्फ्लुएंसर से ज्यादा प्रभावित होते हैं किसी भी सोशल मीडिया influencer के मुकाबले।Youtube एक परिवार की तरह है, जहाँ पर Creator और Viewers के बीच एक रिश्ता बन जाता है और इंसान कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले परिवार की राय जरूर लेता है.
 
किस तरह से आप यूट्यूब पर affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं?
 
YouTube पर affiliate marketing से पैसे कमाना बहुत आसान है. आप amazon और flipkart जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं.
 
  • सबसे पहले affiliate network जॉइन करें जैसे amazon और flipkart.
  • अब आप जिस niche पर वीडियो बनाते हैं उससे सम्बंधित प्रोडक्ट ढूंढें।
  • प्रोडक्ट ढूंढने के बाद उसका affiliate link अपने यूट्यूब वीडियो में डालें।
  • अब लोगों को वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में थोड़ी जानकारी दें और कहें अगर आपको ये प्रोडक्ट अच्छा लगा तो आप इसे खरीद सकते हैं डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक पर जाकर।
  प्राइवेट जॉब भर्ती | जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

जब लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपके दिए हुए affiliate link पर जाकर तो आपको कमिशन मिलेगा और आप पैसे कमाएंगे।

 

2 | YOUTUBE CHANNEL MEMBERSHIP

YouTube channel membership के जरिये आपके viewers महीने के कुछ रूपए देकर आपके चैनल के मेंबर बन सकते हैं और इसके बदले उनको कुछ सुविधाएं दी जाती है जो नार्मल viewers के पास नहीं होती है जैसे stickers, emojis, apparel, discount codes for merch अत्यादि।
 
 
YouTube channel membership शुरू करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 30,000 subscribers होना चाहिए और अगर आपका गेमिंग चैनल है तो आपके चैनल पर 1,000 subscribers होना चाहिए।
 
YouTube channel membership से पैसे कमाने के टिप्स
 
  1. अपने video content का क्वालिटी उच्चतम रखें।
  2. अपने Viewers से जितना हो सके उतना इंटरैक्ट करें।
  3. अपने Viewers को वैल्यू प्रोवाइड करें।
इन सब चीजों को करेंगे तभी आपके दर्शक पैसे खर्च करके आपका channel membership खरीदेंगे।
 

3 | YOUTUBE SPONSORSHIP

आज के वक़्त में companies जानती है की यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर वह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं और इसीलिए वह youtube creators को sponsership देते हैं.
 
YouTube sponsership के जरिये भी आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं. जब आपका चैनल ग्रो होता है तो कंपनी आपको खुद sponsership देती है.
 
ज्यादा sponserships पाने के लिए क्या करें?
 
आप निचे दिए तरीकों को अपना कर यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा sponsership पा सकते हैं.
 
  • अपने video niche से मिलता जुलता ब्रांड ढूंढें।
  • उन ब्रांड्स को एक एक करके ईमेल करें और अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी दें.
  • उनको बताये की आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर काफी वैल्यू प्रोवाइड कर सकते हैं.
  (ड्राइवर चाहिए) नई ड्राइवर भर्ती | प्राइवेट ड्राइवर जॉब
 
इतना करने पर 10 में से 4 कंपनियां तो आपको जरूर sponsership देगी।
 

4 | YOUTUBE MERCHANDISE

YouTube पर काफी सारे वीडियो क्रिएटर्स merchandise बेचकर महीने के लाखों रूपए कमाते हैं. Merchandise एक शानदार तरीका है पैसे कमाने के और अपने ऑडियंस को वैल्यू प्रोवाइड करने का.
 
आप कैसे ज्यादा merch बेच सकते हैं?
 
आप अपने merch लिस्ट में ऐसे प्रोडक्ट लिस्ट करें जो आपके चैनल से समबधित हो तभी लोग उसे खरीदेंगे।

 

कोशिश करें अपने चैनल का नाम या लोगो merch में ऐड करने की.

 

कम्युनिटी पोस्ट करके अपने subscribers से राय लें की वह किस तरह का merch पसंद करेंगे।
 
एक और खास बात, अपने merch का डिज़ाइन शानदार रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीदें।

5 | SELL PAID COURSES

अगर आपका यूट्यूब पर कोई learning channel है तो आप courses को बेच कर पैसे कमा सकते हैं. ऐसा कई लोग करते हैं और महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमाते हैं.
 
Paid Courses बेचने से पहले आपको अपने subscribers का विश्वास हासिल करना होगा जोकि आसान बात नहीं है. आप अपने subscribers को पहले फ्री में सिखाएं और जब उनका विश्वास बन जाये तब paid course लांच करें।
 
ऐसा करने से काफी सारे लोग आपके paid course को खरीदेंगे। अगर आपका कोर्स 200 रूपए का है और 1000 हजार लोगों ने भी उसे ख़रीदा तो आप 2 लाख रूपए कमाएंगे।
 

YouTube से पैसे कमाने के बारे में सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

यूट्यूब से पैसे कमाने के विषय के बारे में लोगों के मन में काफी सारे सवाल होते हैं और निचे हमने उन्हीं सवालों के जवाब दिए हैं. हो सकता है आपके मन में भी कुछ इस तरह का सवाल हो.

Youtube से कितनी कमाई होती है?

इसकी कोई सीमा नहीं है, यूट्यूब से आप करोड़ों रूपए भी कमा हैं बशर्ते आपके वीडियो पर उस हिसाब से व्यूज आता हो. कई यूटूबर एक वीडियो से 1 लाख रूपए तक भी कमा लेते हैं जैसे प्रसिद्ध यूटूबर भुवन बाम.

  आज की नयी नौकरी | Sarkari New Jobs (नई सरकारी वैकेंसी)

Youtube पैसे कैसे देता है?

जब आपके youtube adsense के अकाउंट में 100 डॉलर हो जाता है तब यूट्यूब यह पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है. Youtube adsense से पैसा पाने के लिए पहले आपको adsense पर अपना बैंक अकाउंट डालना होता है.

Youtube 1000 views का कितना पैसा देता है?

यूट्यूब आपको views पर पैसा नहीं देता है, वीडियो में आये विज्ञापन कितनी बार देखें गए और उनपर कितनी बार क्लिक हुए उस पर पैसा देता है. उदाहरण के तौर पर अगर विज्ञापन का क्लिक रेट 10 रूपए है और 1000 views पर 50 लोगों ने विज्ञापन देखा और उसपर क्लिक किया तो आपको 10 × 50 = 500 रूपए मिलेंगे।

निष्कर्ष

जैसा की आपने जाना यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं और अगर आप मेहनत करें और लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते रहें तो आपको कामयाब होने से और पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता।

शुरू शुरू में जब आप वीडियो बनाना चालू करेंगे तो आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन आप वीडियो बनाते रहें और वक़्त के साथ आप एक प्रोफेशनल यूटूबर बन जायेंगे।

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और अगर आपके मन में “YouTube से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीके ” पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या फिर सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर लिखें।

Leave a Comment