प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना (Pm Aadhar Card Loan Yojana Online Apply कैसे करें)

Pm Aadhar Card Loan: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक स्कीम है जिसके जरिए छोटे और मध्यवर्गीय बिजनेसेस को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) 8 अप्रैल 2015 में शुरू की गई थी और आज आधार कार्ड लोन योजना का लाखों लोग फायदा उठा रहे हैं. इस लोन को लेकर छोटे से छोटे व्यवसाय करता अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकते हैं और जो अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह इस loan के पैसों का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना (Pm Aadhar Card Loan Yojana Online Apply कैसे करें)

जो छोटे और मध्यवर्गीय व्यवसाय होते हैं वह देश की उन्नति में बहुत बड़ा भागीदारी रखते हैं और सरकार ने इसी चीज को देखते हुए इस लोन योजना की शुरुआत की है. जितने लोग अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करेंगे और अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाएंगे उतना ही देश की उन्नति में इजाफा होगा और देश आगे बढ़ेगा।  प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का मकसद यही है कि छोटे व्यवसाय के जरिए देश को आगे बढ़ाया जाए और देश को विकसित बनाया जाए. 

छोटा व्यवसाय करने वालों के लिए प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं और सबसे बड़ा फायदा यह है की, यह लोन collateral-free loan है जिसका मतलब यह है कि आपको लोन लेने के बदले किसी भी तरह की चीज जमा करने की जरूरत नहीं है.

Table of Contents

Pm Aadhar Card Loan Yojana Apply करने से पहले ये जानें

भारत देश को आगे बढ़ाने में छोटे व्यापार और व्यापारियों का बहुत बड़ा हाथ है. क्या आप जानते हैं भारत की जीडीपी का 29% से भी ज्यादा योगदान छोटे व्यवसाय और व्यापारियों की तरफ से आता है. 

Pm Aadhar Card Loan Yojana Apply करने से पहले ये जानें

छोटे व्यापार और व्यापारियों की वजह से आज भारत में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है जिससे पता चलता है कि छोटे व्यापार और व्यापारियों को आगे बढ़ाना कितना जरूरी है और Pm Aadhar Card Loan Yojana इसी वजह से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Pm Aadhar Card Loan Yojana Apply करने की पूरी जानकारी

अगर आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं और कितने रकम तक्क का लोन ले सकते हैं इसकी सारी जानकारी हमने इस पेज में दी है.

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना लेने के लिए आपको इस पेज में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है ताकि आपको लोन के लिए अप्लाई करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना लेकर आप अपना खुद का नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं या आपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के जरिए अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए इस पेज में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  Uttar Pradesh में महिला सरकारी नौकरी | Female Government Jobs UP

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के अंतर्गत कितने प्रकार के Loan मिलते हैं

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत तीन प्रकार के लोन कैटेगरी आते हैं और तीनों ही लोन कैटेगरी आपको कई Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, इत्यादि के द्वारा मुहैया कराया जाता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या फिर प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत आपको तीन तरह के loan category देखने को मिलते हैं. पहले कैटेगरी का नाम है Sishu Loans, दूसरी कैटेगरी का नाम है Kishore Loans और तीसरी कैटेगरी का नाम है Tarun Loans.

Pm Aadhar Card Loan Yojana: Sishu Loans

Pm Aadhar Card Loan Yojana Sishu Loans

  • लोन की रकम: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना शिशु लोन के अंतर्गत आपको ₹50000 तक का लोन मिल सकता है.
  • उद्देश्य: Sishu Loans: व्यवसाय और नए व्यापारियों के लिए है जिन्होंने अभी-अभी अपना बिजनेस शुरू किया है और बिजनेस को grow करने के लिए उन्हें छोटे रकम ₹50000 rupay तक की आवश्यकता है.
  • शिशु लोन की विशेषताएं: Sishu Loans प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का सबसे छोटा लोन कैटेगरी है.
  • इसे small business और micro enterprises के लिए शुरू किया गया है.
  • शिशु लोन उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जिन्होंने अभी-अभी अपना shop खोला है, small manufacturing unit शुरू किया है, handicraft का व्यस्वसाय चालू किया है, अत्यादि।
  • ऊपर दिए हुए कुछ व्यवसाय के उधारण थे आप यह लोन किसी भी तरह का छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए या बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस लोन पर लगने वाले ब्याज दर की बात करें तो दूसरे लोन के मुकाबले प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में आपको बहुत ही कम ब्याज दर देखने को मिलता है.
  • Interest Rate आपको 1% से 12% के बीच में देखने को मिल सकते है.
  • यह लोन collateral-free loan है जिसका मतलब है कि इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है.

Pm Aadhar Card Loan Yojana: Kishore Loans

Pm Aadhar Card Loan Yojana Kishore Loans

  • लोन की रकम: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना किशोर लोन के अंतर्गत आप ₹50000 से ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं. 
  • उद्देश्य: किशोर लोन उन व्यापारियों के लिए बनाया गया है जिन्हें अपना व्यवसाय शुरू किए हुए अभी कुछ समय हो चुका है और जिन्होंने अपना व्यवसाय स्थापित कर लिया है.
  • वह व्यापारी जो अब अपने व्यवसाय को विस्तार देने के लिए 50 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक का loan amount उधार चाहते हैं.
  • किशोर लोन की विशेषताएं: किशोर लोन उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जिनका अपना खुद का medium size का business है या फिर small size का established व्यापार है और वह अपने व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं.
  • इस लोन के पैसों का इस्तेमाल करके आप कई तरह के बिजनेस को विस्तार दे सकते हैं जैसे कि manufacturing business जिसके लिए आप नए मशीन खरीद सकते हैं.
  • Office business जिसके लिए आप ऑफिस के सामान खरीद सकते हैं और ऑफिस की जगह के लिए पैसे दे सकते हैं.
  • बड़ा किराने का दुकान जिसके लिए आप अधिक किराने का सामान खरीद सकते हैं, इत्यादि व्यापर।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किशोर लोन मैं ब्याज के रेट काफी कम देखने को मिलते हैं या फिर competitive होते हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इस loan को हासिल कर सकें।
  • Interest Rate आपको 7.50% से 12% के बीच में देखने को मिल सकते है.

Pm Aadhar Card Loan Yojana: Tarun Loans

Pm Aadhar Card Loan Yojana Tarun Loans

  • लोन की रकम: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना तरुण लोन के अंतर्गत आपको ₹500000 से ₹1000000 तक का लोन मिल सकता है.
  • उद्देश्य: तरुण लोन उन व्यापारियों के लिए है जिनका व्यवसाय पहले से स्थापित हो चुका है और वह अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रहे हैं और अब उनको अपने व्यापार को और भी ज्यादा विस्तार देना है.
  • जो मध्यवर्गीय व्यापार करने वाले व्यापारी हैं वह इस लोन को बड़ी आसानी से ले सकते हैं और अपने व्यवसाय को और भी ज्यादा ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. 
  • तरुण लोन की विशेषताएं: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना तरुण लोन उन व्यापारियों के लिए सबसे अच्छा है जिनका मध्यवर्गीय व्यवसाय है और जिन्हें अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए बड़े रकम की जरूरत है.
  • इस लोन का इस्तेमाल मध्यवर्गीय व्यवसाय को और भी ज्यादा सफल बनाने के लिए किया जा सकता है.
  • अगर आपका कोई manufacturing का business है तो आप उस बिजनेस के लिए नया manufacturing unit शुरू कर सकते हैं.
  • कोई दुकान है तो उस दुकान की franchisee खोल सकते हैं.
  • अपने सक्सेसफुल व्यवसाय को नए मार्केट में लॉन्च करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं, इत्यादि काम कर सकते हैं.
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना) के अंतर्गत तरुण लोन सबसे बड़ी loan केटेगरी है.
  • तरुण लोन कैटेगरी आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मिलती है तो इसमें आपको ब्याज दर कम या competitive देखने को मिलता है.
  • Interest Rate आपको 11.15% से 20% के बीच में देखने को मिल सकते है.
  5 आसान तरीकों के जरिये अपनी Car से पैसे कमाए

ध्यान दें: Pm Aadhar Card Loan Yojana ब्याज दर की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए पेज पर visit कर सकते हैं.

More Details on Interest RatesCheck Here

Pm Aadhar Card Loan Yojana Offline Apply (प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना ऑफलाइन अप्लाई करें)

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत लोन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

नीचे वह सभी जानकारी दी गयी है जिससे आप फॉलो करके प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत आने वाली loan categories के Loans के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत आने वाले banks और संस्थाओं के बारे में जाने.

  • प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना है कि वह कौन-कौन से बैंक से और संस्थाएं हैं जो प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के अंतर्गत आती हैं. 
  • Top banks और lenders जहां से आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना ले सकते हैं उनके बारे में नीचे लिस्ट में जानकारी दी गई है.
  • जिस बैंक से आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना लेना चाहते हैं वह तय करने के बाद आपको यह पता लगाना है कि आपके एरिया में उस बैंक का सबसे नजदीकी ब्रांच कौन सा है.

2. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

PMMYLoan Form
CountryIndia
Start DateApril 8, 2015
Loan Amount₹50,000 to ₹10,00,000
Real Name Pradhan Mantri MUDRA Yojana
Searched NamePradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana
Contact Number DetailsCheck Here
Loan Application FormDownload Here
  • Step 1 को पूरा करने के बाद अब आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है. 
  • एप्लीकेशन फॉर्म का डाउनलोड लिंक आपको ऊपर मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप PMMY की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन का फोटोकॉपी करवाना है. 
  • फोटोकॉपी हो जाने के बाद आपको application form में पूछी गई जानकारी को बिल्कुल सही सही भरना है.

3. Supporting Documents तैयार करें

  • Step 2 को फॉलो करने के बाद अब आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में लगने वाली supporting documents को तैयार करना है.
  • डाक्यूमेंट्स में सबसे महत्वपूर्ण है आपका आधार कार्ड जिसका इस्तेमाल करके आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे.
  • आधार कार्ड के अलावा आपको और कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है इसकी जानकारी पेज में नीचे दी गयी है.
  • बैंक ब्रांच में जाने से पहले यह पक्का करें कि आपके पास सारे Supporting Documents हो और आपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी गलती ना की हो.

4. Application फॉर्म को बैंक ब्रांच में जाकर सबमिट करें

  • Step 3 को पूरा करने के बाद अब आपको अपने तय किए हुए बैंक ब्रांच में जाना है.
  • बैंक ब्रांच में जाने के बाद आपको बैंक के working officer को supporting documents के साथ अपनी एप्लीकेशन फॉर्म दिखानी है.
  • उन्हें बताना है की आपको धानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) के तहत आपको लोन चाहिए.
  • Application form और documents चेक होने के बाद आपका loan request सबमिट हो जायेगा।
  • एक बार आपका लोन approved हो जाता है, उसभेज के बाद आपको लोन की रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।
  मेरे आस-पास की नौकरियां | Mere Aas Pass Ki Naukriyan

Pm Aadhar Card Loan Yojana Online Apply (प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई करें)

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए step by step instructions को फॉलो करें।

Video Credit: जोश Money

अगर आपको कुछ चीज नहीं समझ में आ रही है तो आप ऊपर दिए हुए वीडियो में Pm Aadhar Card Loan Yojana Online Apply करने का तरीका देख सकते हैं.

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना की वेबसाइट पर जाएं. आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

1. वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करें।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन वेबसाइट पर रजिस्टर करें

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले मुद्रा लोन के सेक्शन में जाना है और Apply Now के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालकर अपने आप को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना है.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को fill करने के बाद आपके नंबर पर एक otp आएगा जिससे आपको सबमिट करके रजिस्ट्रेशन को complete करना है.

2. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन वेबसाइट पर My Profile सेक्शन में अपनी प्रोफाइल बनायें।

  • जैसे ही आप otp को submit करके अपने आप को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा My Profile के नाम से जहां पर आपको अपना प्रोफाइल बनाना है.
  • My Profile में आपसे ज्यादा बड़ी जानकारी नहीं ली जाती है बस आपसे छोटे-मोटे सवाल पूछे जाते हैं जैसे आपका address, gender, education qualification, income, इत्यादि।
  • My Profile में आपको अपना personal और professional जानकारी डालकर सबमिट कर देना है।

3. अब आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई करना है.

  • जैसे ही आप अपना प्रोफाइल बनाकर submit करेंगे आपको एक pop-up दिखाई देगा जिस पर Get Started लिखा होगा मतलब अब loan के लिए online apply कर सकते हैं.
  • Get Started बटन पर क्लिक करने के बाद आपको dashboard दिखाई देगा जिसमें आपको Loan Application Center के Apply Now के बटन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप Apply Now बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने loan की categories आ जाएगी।
  • अब आपको Sishu Loans, Kishore Loans, Tarun Loans में से किसी एक को चुन कर अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है.
  • जैसे अगर आप Kishore Loans पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने इस लोन का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको जितने पैसों की जरूरत वह रकम आपको loan amount के सेक्शन में भरना है. 
  • ध्यान दे आप सिर्फ loan category की निश्चित की गयी रकम ही भर सकते हैं जैसे Kishore Loans में आप 50000 रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक के लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • Loan amount डालने के बाद आपको अपना information, business का information, documents, Kyc information इत्यादि को सबमिट करना है.
  • जानकारी submit करने के बाद आपका loan application पूरा हो जायेगा और आपको Thank You for Applying का message और loan application number दिखाई देगा।

4. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को Online Track करें।

  • प्रधानमंत्री आधार कार्ड मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के बाद अब आपको dashboard में अपने एप्लीकेशन को समय समय पर ट्रैक करते रहना है.
  • आप अपने सबमिट किये हुए loan application को loan application number के जरिये उसी वेबसाइट के tracking section पर जाकर online track कर सकते हैं.
  • ध्यान दे आपका लोन approved होने के कुछ ही दिनों में आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि transfer कर दी जाती है. 
  • Loan का पैसा आपको उसी बैंक में मिलेगा जिसकी जानकारी आपने loan application में दी होगी।

Pm Aadhar Card Loan Yojana Apply करने के लिए कौन-कौन से Documents की जरूरत है

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत लोन अप्लाई करने के लिए तीन तरह के महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. सबसे पहले document में आपसे Identification Proof माँगा जाता है. दूसरे तरह के document में आपसे आपका address proof माँगा जाता है और तीसरे तरह के document मैं आपसे आपके business का details पूछा जाता है. 

1. पहचान प्रमाण (Identification Proof)

Identification Proof में कई तरह के प्रमाण होते हैं जिन्हें आप मुहैया करा सकते हैं जैसे नीचे दिए गए documents की लिस्ट में से मांगे गए कोई भी. वैसे तो आपसे आधार कार्ड और पैन कार्ड ही माँगा जा सकता है।

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Passport
  • Driving License

2. निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)

Address Proof में भी आपसे ज्यादा documents की मांग नहीं की जाती है बस वही documents मांगे जाते हैं जो ज्यादातर लोगों के पास आसानी से मिल जाते हैं. Address Proof की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Electricity Bill
  • Gas Connection Bill
  • Water Bill
  • Bank Statement
  • Rent Agreement

3. व्यवसाय विवरण (Business Details)

अगर आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी तरह के documents की जरूरत नहीं है बस आपको, आप क्या Business करना चाहते हैं उसका Details देना होता है.

अगर आप पहले से Business कर रहे हैं तब आपसे कुछ documents की मांग की जा सकती है. इन documents की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

  • Company Registration Certificate
  • Goods and Services Tax (GST) Certificate
  • Tax Returns Details

जरूरी नहीं है की आपसे यह सारे details की जानकारी मांगी जाए. आप Pm Aadhar Card Loan Yojana के तहत जिस bank या संस्था से लोन ले रहे हैं उनके documents requirements दुसरे बैंक्स और संस्थाओं से अलग होते हैं.

Banks और Lending Institutions की लिस्ट Pm Aadhar Card Loan Yojana के तहत

NamePm Aadhar Card Loan Yojana
WebsiteVisit Here
List OfLending Institutions
Download Full ListClick Here
Banks और lending institutions की लिस्ट Pm Aadhar Card Loan Yojana के तहत

Pm Aadhar Card Loan Yojana (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) के तहत आने वाले Banks और Lending Institutions की लिस्ट। इन बैंक्स और संस्थाओं में आप online या offline, Pm Aadhar Card Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Comment