eBook लिख कर पैसे कैसे कमाए

ebook likh kar paise kamaye

 

क्या ebook लिखना मुश्किल काम है?

 
बिलकुल भी नहीं, जिस भाषा में आप ebook लिखना चाहते हैं अगर वो भाषा आपको सही से आती है तो आप आसानी से ebook लिख कर पैसे कमा सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर आपको हिंदी भाषा सही से आती है तो आप हिंदी में ebook लिख कर उसे ऑनलाइन पब्लिशिंग प्लेटफार्म पर पब्लिश कर सकते हैं.
कई लोग सोचते हैं की बुक सिर्फ बड़े-बड़े लेखक ही लिख सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज इंटरनेट के जमाने में कोई भी अपने विचारों को ebook के जरिये दुनिया के सामने रख सकता है.

eBook लिख कर पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन ebook लिख कर पैसे कमाने के लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।

1. Ebook लिखने के लिए टॉपिक चुनें

अगर आपके पास कोई ऐसा ebook आईडिया है जो लोगों को मजबूर कर दें ebook खरीदने पर तो आपको उसी टॉपिक पर लिखना चाहिए।
ऐसे टॉपिक पर ebook ना लिखें जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी ना हो.
Google Play Books पर एक हिंदी ebook है Whatsapp Ke Champion Baniye के नाम से. इस बुक में सिर्फ 7 पेज हैं और इसको लिखने वाला भी आपकी और हमारी तरह एक आम आदमी है.
इस ebook की कीमत 29.50 रूपए है और इसे कई हजार लोगों ने ख़रीदा है. अगर हम मान के चलें इस बुक को 5000 लोगों ने ख़रीदा है तो पुस्तक लेखक ने 1 लाख 45 हजार रूपए से ज्यादा कमाए हैं, है ना मजेदार बात.

2. Ebook कैसे लिखें?

जब हम किताब लिखने की बात करते हैं तो आपके मन में सबसे पहले क्या आता है? 300 से 400 पेज वाले मोटे किताब। Ebook के मामले में ऐसा नहीं है, आप 20 से 30 पेज का किताब लिख कर भी बेच सकते हैं.
  • आप किसी भी Word Editor पर ebook लिख सकते हैं जैसे Google docs या Wordpad.
  • Word Editor चुनने के बाद ebook लिखना शुरू करें।
  • सबसे पहले ebook में कितने चैप्टर हैं इसके बारे में बताएं।
  • फिर हर चैप्टर को अलग अलग पेज में लिखें।
  • Copyright Free तस्वीरें इस्तेमाल करें।
  • Ebook पूरा लिखने के बाद उसे PDF File से सेव कर लें.

3. Ebook को दिलचस्प तरीके से लिखें

अगर ebook कम पेज का होगा तो भी चलेगा लेकिन अगर पढ़ने में दिलचस्प नहीं होगा तो लोग उसे कम रेटिंग देंगे, जिससे आपका ebook फिर कोई नहीं खरीदेगा।
Ebook का हर पेज दिलचस्प तरीके से लिखें चाहे एक पेज लिखने में 2 दिन ही क्यों ना लग जाए.
लिखते समय grammar mistake होना आम बात है लेकिन हर पेज लिखने के बाद उसे ध्यान से पढ़े और grammar mistake को सही करें।
अगर आपके किताब में तस्वीरों का इस्तेमाल जरूरी है तो आप सिर्फ Copyright Free तस्वीरों का ही इस्तेमाल करें।

4. Ebook को डिज़ाइन करें

Book पढ़ने में चाहे कितना भी अच्छा हो लेकिन अगर वह दिखने में अच्छा नहीं होगा तो कोई उसे नहीं खरीदेगा।
अपने बुक का आगे और पीछे का कवर आकर्षक बनाए ताकि ज्यादा लोग आपकी किताब को खरीदें।

Ebook का कवर कहाँ से डिज़ाइन करें?

अगर आप प्रोफेशनल तरीके से अपने बुक का डिज़ाइन करवाने चाहते हैं तो आप freelance website पर यह काम करवा सकते हैं.
अगर आप बुक के डिज़ाइन में पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप Canva.com पर जाकर खुद से अपने बुक का कवर डिज़ाइन कर सकते हैं.

5. Ebook Publishing Platform चुनें

Ebook कैसे बेचें?
Ebook लिखने और डिज़ाइन करने के बाद अब बारी है इसे पब्लिश करने की. Ebook पब्लिश करने के लिए वैसे तो बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन 2 ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ पर किताब पब्लिश करके आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

Amazon Kindle Direct Publishing

पहला ebook Publishing Platform है Amazon Kindle Direct Publishing और ये इंडिया और दूसरे देशों में बहुत प्रसिद्ध है.

Google Books Partner Center

दूसरा है गूगल का Books Partner Center और ये दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन ebook Publishing Platform में से एक है.

6. Ebook का कीमत तय करें

अपने ebook का कीमत इतना रखें, जिससे लोग आपके किताब को आसानी से खरीद पाए.
अगर आपको लगता है की आपने किताब में बहुत मेहनत लगाया है और लोग ज्यादा पैसे भी देकर इसे खरीद सकते हैं तो आप किताब की कीमत उस हिसाब से रखें।

किताब का सही कीमत इतना जरूरी क्यों है?

आप इस तरह से समझिये, मार्किट में जब भी कोई नया और अच्छा सामन आता है तो लोग उसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन लोग तभी खरीदते हैं जब उस सामन की कीमत सही हो.
अगर आपको कोई सस्ता प्रोडक्ट महंगे में बेचे तो क्या आप खरीदेंगे? नहीं ना, किताब की कीमत ना ज्यादा ना कम बिलकुल सही होनी चाहिए तभी लोग उसे खरीदेंगे।

7. Ebook को अपलोड करें

Ebook publishing platform चुनने के बाद और कीमत तय करने के बाद अब बारी है ebook को लाइव लाने की.
चुने हुए ebook Publishing Platform पर ebook का pdf file और कवर डिज़ाइन अपलोड करें, मांगी गई डिटेल्स को भरें और पब्लिश के बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपका ebook लाइव हो जायेगा और जो भी आपकी किताब में इच्छुक होगा वो आपकी किताब को खरीद पायेगा।

8. अपने Ebook को फ्री में promote करें

अगर आप चाहते हैं की आपकी किताब को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदें तो आप सोशल मीडिया के जरिये अपने किताब का प्रमोशन कर सकते हैं.
सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा तरीका है फ्री में अपनी किताब को प्रमोट करके बेचने का.

Facebook पर promote करें

आप अपने किताब से मिलते जुलते टॉपिक वाले फेसबुक ग्रुप और पेज को फॉलो करके अपने ईबुक को प्रमोट कर सकते हैं.

Instagram और Pinterest पर शेयर करें

Instagram और Pinterest ये 2 बहुत ही अच्छे प्लेटफार्म है अपनी किताब को प्रमोट करने के लिए. आप अपने किताब का लिंक इन साइट्स पर शेयर कर सकते हैं.

9. पैसे लगाकर Ebook को promote करें

अगर आपके पास book promote करने के लिए पैसे हैं तो आप amazon पर अपने किताब का प्रमोशन कर ज्यादा बुक बेच सकते हैं.

Amazon Kindle Direct Publishing पर कैसे promote करें

आप amazon kindle पर आसनी से अपने किताब का प्रमोशन कर ज्यादा किताब बेच सकते हैं. Amazon Kindle पर कैसे प्रमोट करते हैं जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

10. पैसे कमाए 

1 से 9 तक के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब बारी है पैसे कमाने की. जब भी कोई आपका बुक खिरदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने किताब पर डिस्काउंट ऑफर दें।
अपने किताब के कीमत को 2 से 3 बार चेंज करके देखें जिससे की आपको पता चलें की कोनसा कीमत रखने पर किताब ज्यादा बिक रही है.

निष्कर्ष – कुछ और शब्द

इस आर्टिकल में, मैंने आपको ebook से पैसे कमाने के स्टेप बाय स्टेप तरिके बताये हैं और अगर आप इन तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आप ebook से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपके मन में “eBook लिख कर पैसे कैसे कमाए – 10 आसान तरीके “ पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या फिर सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर लिखें।

2 thoughts on “eBook लिख कर पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment