Gorakhpur Fertilizer Vacancy Online Apply (गोरखपुर फर्टिलाइजर भर्ती)

Gorakhpur Fertilizer Vacancy: खाद कंपनी में जॉब करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गोरखपुर फर्टिलाइजर भर्ती निकली है जिसके लिए आप आसानी से आवेदन दे सकते हैं और गोरखपुर की सरकारी Fertilizer company में एक अच्छा job हासिल कर सकते हैं. Hindustan Urvarak & Rasayan LTD में समय समय पर gorakhpur fertilizer job vacancy निकलती रहती है जिसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवदेन कर सकते हैं.

Gorakhpur Fertilizer Vacancy Online Apply (गोरखपुर फर्टिलाइजर भर्ती)

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड भारत की बहुत बड़ी सरकारी खाद कंपनी है और इसके तीन lead promoter companies है जिसमें से पहली कंपनी है Coal India Limited (CIL), दूसरी कंपनी है National Thermal Power Corporation Limited (NTPC), तीसरी कंपनी है Indian Oil Corporation Limited (IOCL).

गोरखपुर फर्टिलाइजर जॉब्स भर्ती (Gorakhpur Fertilizer Vacancy)

Gorakhpur Fertilizer CompanyFertilizer Job Vacancy
Company NameHURL
Avg Salary₹35,000
Job TypeFertilizer Company Jobs
Job CategoryGovt Job
Job LocationGorakhpur, Uttar Pradesh
About HurlCheck here
Apply For JobsVisit Here
Contact DetailsClick Here

गोरखपुर सरकारी फ़र्टिलाइज़र कंपनी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में किस किस तरह के जॉब्स उपलब्ध है और उन जॉब्स को हासिल करने के लिए क्या qualification चाहिए और जॉब्स से जुड़ी सभी जानकारियां हमने नीचे विस्तारपूर्वक दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं.

अगर Hindustan Urvarak & Rasayan LTD में जॉब की सैलरी की बात करें तो freshers को average salary 25,000 रूपए मिलती है वहीँ experience के साथ ये सैलरी 1 लाख रूपए महीना तक भी बढ़ती है.

HURL Non-Executive Jobs (Hurl Job Vacancy)

HURL Non Executive के under कई तरह के जॉब्स होते हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं. हर साल HURL Non Executive के under कई सारी job vacancies recruitment होती रहती है जो भारत के अलग अलग कोनों में होती है, जिसमें से गोरखपुर भी एक है.

  घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो पढ़ें ये पोस्ट - Stitching Silai Work At Home
Job DisciplineTotal Vacancies
Instrumentation65
Ammonia30
Urea25
Offsite and Utility20
Electrical50
Urea Product Handling10
Mechanical70
Quality Assurance and Inspection15
Environment and Quality Control29
Store45
  • Engineer Assistant I
  • Junior Engineer Assistant II
  • Junior Engineer Assistant Grade II
  • Quality Assistant I
  • Junior Quality Assistant II
  • Lab Assistant I
  • Junior Lab Assistant II
  • Store Assistant I
  • Junior Store Assistant II

Gorakhpur Fertilizer job bharti अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 40 साल से कम की होनी चाहिए। अगर qualification की बात करें तो इन jobs position को Amonia, Urea, Urea Product Handling, Job discipline के under अप्लाई करने के लिए आपके पास 3 years Chemical Engineering का डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए। अगर आप Mechanical discipline ये जॉब चाहते हैं तो आपके पास 3 years Mechanical Engineering का डिप्लोमा होना चाहिए। Instrumentation discipline में जॉब पाने के लिए आपके पास Instrumentation/ Instrumentation & Control/ Electronics & Communication/Electronics & Instrumentation Engineering की 3 साल की डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।

Offsite & Utilities में जॉब पाने के लिए आपके पास 3 साल का Mechanical या फिर Chemical Engineering का डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए।

Gorakhpur Fertilizer Recruitment अप्लाई कैसे करें

Gorakhpur fertilizer job recruitment अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको hurl के career पेज पर जाना है जहाँ पर आपको गोरखपुर के साथ-साथ अलग-अलग city की job vacancies notifications देखने को मिलेगी, आप उन job vacancies के pdf notifications और job apply form को डाउनलोड कर सकते हैं.

Job notification में आपको सारी जानकारी दी गयी होगी की कैसे इन फॉर्म्स को भरना है और फॉर्म को कहाँ पर submit करना है.

Leave a Comment