एटीएम कार्ड कैसे बनाएं? (Online New ATM Card Apply) घर पर ATM Debit Card पाएं

ATM Card Kaise Banaye? 2021: ATM/Debit Card के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और बिना ज्यादा फॉर्म भरें कैसे घर पर नया ATM Card बना सकते हैं इन सब की जानकारी इस पेज में दी गयी है.

इस पेज को ध्यान से पढ़ने के बाद आप किसी भी बैंक का नया एटीएम कार्ड घर बैठे बना सकते हैं, apply कर सकते हैं वो भी कुछ ही मिंटो के अंदर।

एटीएम कार्ड कैसे बनाएं? (Online New ATM Card Apply) घर पर ATM Cum Debit Card पाएं

अभी बैंकों ने बहुत सारे नए नए एटीएम कार्ड लांच किये हैं जिसके अलग अलग तरह के फायदे हैं. इससे पहले की मैं आपको बताऊ की नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं आपको यह जानना जरूरी है की किस-किस तरह के एटीएम कार्ड होते हैं और उनके क्या क्या फायदे होते हैं. नीचे दी गयी लिस्ट में आप 3 ऐसे एटीएम कार्ड के बारे में जानेंगे जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं.

Rupay ATM Debit Card

सबसे पहले हम बात करते हैं हमारे प्यारे भारत के Rupay Debit card की, जो पूरी तरह से Made in india एटीएम कार्ड है. Rupay एटीएम कार्ड को घरेलू (Domestic) स्तर पर इस्तेमाल के लिए बनाया गया था लेकिन इसकी सफलता को देख कर अब इसे इंटरनेशनल बनाने की भी तैयारी चल रही है.

रूपए डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं और ये भारत में हर जगह आराम से चल जाता है.

  • Rupay ATM Card बनाने में बहुत ही कम खर्च आता है और इसका मेंटेनन्स ना के बराबर है.
  • भारत में इस एटीएम कार्ड पर बहुत सारे ऑफर्स निकलते रहेत हैं.
  • रूपए डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना 101% सुरक्षित है.
  • अगर आप भारत के अंदर चलने वाला एटीएम कार्ड चाहते हैं तो आपको rupay debit card अप्लाई करना चाहिए।

Visa ATM Card

Visa ATM Card वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और पूरी दुनिया में अधिकतर जगह ये डेबिट कार्ड चल जाता है. अगर आप ऐसा डेबिट कार्ड खोज रहे हैं जिसे आप पूरी दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल कर सकें तो आपके लिए visa डेबिट कार्ड सबसे बेस्ट है.

  Ghar Kam Job | House Job Contact Number

MasterCard ATM Card

MasterCard का ATM Card भी Visa ATM Card की तरह वैश्विक स्तर पर बहुत ज्यादा प्रचलित है और बेहतर security प्रोवाइड करता है. MasterCard का ATM Card भी आप दुनिया में अधिकतर जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं जो की काफी अच्छा है.

Sbi ATM Card Kaise Banaye (एसबीआई एटीएम कार्ड)

अगर आपका एसबीआई में अकाउंट है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे EMV Chip वाला एटीएम कार्ड बना सकते हैं. Sbi बैंक कई तरह के एटीएम कार्ड प्रोवाइड करती है जो अकाउंट के हिसाब से होते हैं. जैसे अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आप ऊपर दिए तीनो एटीएम कार्ड में से कोई सा भी एटीएम कार्ड ले सकते हैं. अगर आपका करंट अकाउंट है तो आप ज्यादा सुविधा वाला Business Debit Card या SBI premium Debit Card ले सकते हैं.

बिन नेट बैंकिंग के SBI ATM Card अप्लाई करें

अगर आपके पास sbi net banking नहीं है और आप आप पहली बार एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको निचे दिए फॉर्म को भर कर आपके sbi बैंक ब्रांच में जमा कराना होगा। ये फॉर्म जमा करने के बाद आपका एटीएम कार्ड एक हफ्ते में आपके घर डिलीवर कर दिए जायेगा।

बिन नेट बैंकिंग के SBI ATM Card अप्लाई करें

इस फॉर्म में बहुत ही मामूली सी जानकारी मांगी गयी है जैसे आपका आकउंट नंबर, नाम, पता, अत्यादि। फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए बटन पर क्लिक करें।

Sbi Net Banking से ऑनलाइन ATM Card अप्लाई करें

अगर आपके पास sbi बैंक का इंटरनेट बैंकिंग है तो आप बड़ी आसानी के साथ ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Sbi नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले SBi Online वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है.

Sbi Net Banking से ऑनलाइन ATM Card अप्लाई करें

Login करने के बाद आपको e-services के ऊपर क्लिक करना है और Atm Services के पेज को खोलना है.

sbi Atm Services

एटीएम सर्विसेज के पेज को खोलने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Request ATM/Debit Card पर क्लिक करने है.

  हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी (हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए) Security Guard Service
sbi Request ATM/Debit Card

Request ATM/Debit Card पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको अपना नाम भरना है, डेबिट कार्ड के ऑप्शन को चुन कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. सबमिट करने के बाद आपका नया एटीएम कार्ड बनाकर कुछ दिनों में आपके घर आ जायेगा।

Online Canara Bank ATM Card Kaise Banaye (केनरा बैंक एटीएम कार्ड)

Canara Bank का ATM Card बनाना सबसे आसान है. अगर आपके पास केनरा बैंक का netbanking नहीं भी है फिर भी आप बिना बैंक ब्रांच जाए घर बैठे केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

Canara Bank ATM Card Kaise Banaye (केनरा बैंक एटीएम कार्ड)

Canara Bank का एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्लिक करें

  • Canara Bank का एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने है.
  • जैसे आप लिंक पर क्लिक करेंगे एक फॉर्म खुल जायेगा ऊपर दिए तस्वीर की तरह.
  • आपको सबसे पहले अकाउंट नंबर डालना है.
  • अकाउंट नंबर डालने के बाद पैन या आधार कार्ड का नंबर डालें।
  • अब आपको captcha भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • सबमिट के बटने पर क्लीक करने के बाद आपको registered मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे आपको varify करना है.
  • Code varify करना के बाद आपको एटीएम कार्ड चुनना है और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है और आपका एटीएम कार्ड बनकर आपके घर पर कुछ हफ्ते में आ जायेगा.

अगर आपका एटीएम कार्ड कुछ हफ्ते में नहीं आता है तो आपको फॉर्म सबमिट करने के बाद एक ट्रैकिंग कोड दिया जाता है जिसे आप यहाँ Track Canara Bank Debit Card Status Page पर डालकर चेक कर सकते हैं.

Bank of Baroda ATM Card Kaise Banaye (बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम कार्ड)

अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ऑनलाइन नेट बैंकिंग है तो आप बहुत ही आसानी से bob का ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. Bank of Baroda का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए पांइट्स को पढ़ें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Bank of Baroda का ऑफिसियल बैंकिंग ऐप M-Connect Plus डाउनलोड करें।
  • अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग id है तो लॉगिन करें नहीं तो रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद Card Services सेक्शन में जाएँ।
  • अपना एटीएम कार्ड चुने और अप्लाई कर दें.
  • आपके घर पर कुछ दिनों में नया एटीएम कार्ड बनकर आ जायेगा।
  यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021-22 ऑनलाइन फॉर्म (Anganwadi online form)

बिना ऑनलाइन नेट बैंकिंग के Bank of Baroda ATM Card अप्लाई करें

अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो आपको एटीएम का फॉर्म भरकर अपने bob के ब्रांच में जमा करना होगा। एटीएम कार्ड के लिए आवदेन फॉर्म जमा करने के बाद आपका एटीएम कार्ड कुछ दिनों में आप एड्रेस पर आ जायेगा।

ऊपर दिए बटन को क्लिक करने के बाद आप केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे, यहाँ पर आपको केनरा बैंक की अलग अलग तरह की एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म मिल जाएगी। आप जो भी एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं उस का फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसे भरकर बैंक में जमा करवा दें.

किसी भी बैंक का ATM Card कैसे बनाये (How To Apply Online For Any Bank ATM Card)

अगर ऊपर दिए तीनों बैंकों में से किसी भी बैंक में आपका अकाउंट नहीं है और आप किसी और बैंक का एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। नीचे बताया गया है की आप घर बैठे किसी भी बैंक का ATM / Debit Card कैसे बना सकते हैं.

किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक के एटीएम कार्ड का आवेदन फॉर्म इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा. इंटरनेट से फॉर्म डाउनलोड करने के लिए (Bank Name + atm application form) लिखकर गूगल में सर्च करें. उदाहरण के लिए नीचे दी गयी तस्वीर को देखें।

किसी भी बैंक का ATM Card कैसे बनाये (How To Apply Online For Any Bank ATM Card)

जैसे अगर आपको बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड बनाना है तो आपको Bank of India ATM application form लिखकर सर्च करना है.

अब आपको सर्च में आये रिजल्ट को देखना है और जिसपर pdf का निसान हो उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उस फॉर्म को भरना है और अपने बैंक ब्रांच में जाकर जमा कर देना है.

Bank Branch दूर हो तो क्या करें? अगर आपके बैंक का ब्रांच दूर है और आप फॉर्म बैंक ब्रांच में जाकर नहीं जमा कर सकते तो आप उस फॉर्म को post office के जरिये अपने बैंक ब्रांच में भिजवा सकते हैं.

जैसे ही आपका एटीएम बनाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बैंक को मिलेगा, वो आपके फॉर्म को चेक करेंगे और एटीएम कार्ड बनाने का process आगे बढ़ाएंगे।

फिर कुछ दिनों बाद आपका ATM / Debit Card बनकर आपके दिए हुए पते पर आ जायेगा।

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने का प्रोसेस same है जैसा ऊपर दिया हुआ है. आप मोबाइल से ऑनलाइन बैंक वेबसाइट पर जाकर और एटीएम कार्ड का फॉर्म भरकर मोबाइल से एटीएम कार्ड बना सकते हैं.

मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको बस अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके जो ऑनलाइन स्टेप्स जानकारी ऊपर दी गयी है वही फॉलो करना है। आज के समय में मोबाइल के जरिये आप कुछ ही मिनटों में घर बैठे ऑनलाइन बैंक का एटीएम कार्ड आसानी के साथ बना सकते हैं.

14 thoughts on “एटीएम कार्ड कैसे बनाएं? (Online New ATM Card Apply) घर पर ATM Debit Card पाएं”

    • किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है ध्यान से पढ़ें

      Reply
    • ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड आपको ब्रांच में जाकर बनवाना होगा

      Reply
    • डेबिट कार्ड बनाने का तरीका पेज में दिया है, ध्यान से पढ़ें।

      Reply
  1. आप ने एटीएम कार्ड बनाने के बारे विस्तार से जानकारी दी है, मुझे बहुत अच्छा लगा |

    Reply

Leave a Comment