पैसे बचाने के 35 आसान तरीके (Money Saving Tips)

money saving tips in hindi

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है की आप पैसा बचाना तो चाहते हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से आपके हाँथ में पैसा थमता ही नहीं है. जैसे बच्चों को नए कपड़े दिलाने हैं, खुद के लिए नया shoes लेना है, लेनदार को interest देना है, अत्यादि। यकीन मानिये ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं लगभग हर उस व्यक्ति के साथ होता है जो पैसे (Money) को सही से manage करना नहीं जानता है.

जैसे बच्चे homework तब करने की कोशिश करते हैं जब checking का लास्ट दिन होता है वैसे ही इंसान तब कदम उठाता है जब मुसीबत दरवाजे पे दस्तक देती है. 

ऊपर दिए quote से मेरा ये मतलब है की Money save करने के लिए आपको अभी कदम उठाना चाहिए तब नहीं जब आपको पैसे की सख्त जरूरत आन पड़े. 

Table of Contents

Paise Kaise Bachaye? 35 बेहद आसान तरीके 

आज मैं आपको पैसे की बचत कैसे करते हैं सिर्फ यही नहीं, ये भी बताऊंगा की बचाये हुए पैसों को डबल कैसे किया जाता है Investment के जरिये.

1. महीने का Personal finance balance sheet बनाएं

पैसे बचाने से पहले आपको ये पता करना होगा की आपकी salary का पैसा कहाँ खर्च हो रहा है और कितना खर्च हो रहा है. यह पता लगाने के लिए आपको 1 महीने के लिए अपने खर्चों का हिसाब बनाना पड़ेगा जिसे हम Personal finance balance sheet कहते हैं. आपको उन सभी खर्चों का हिसाब बनाना पड़ेगा जो आपने 1 महीने के अंदर खर्च किया है.

2. अपने खर्चों (Expenses) को समझें 

Personal finance balance sheet बनाने के बाद आपको महीने के end में ये पता चल जायेगा की आप कहाँ खर्च कर रहे हैं और कितना खर्च कर रहे हैं. यह पता चल जाने के बाद आप अपने खर्चों को ध्यान से देखें की इनमें से कौन-कौन से खर्चे जरूरी हैं और कौन-कौन से नहीं। 1 से 2 महीन महीने तक आप अपने खर्चों (Expenses) को observe करें।

3. राशन नकद Bulk में खरीदें

जब हम उधारी राशन खरीदते हैं तो आलतू-फालतू की extra चीजें भी खरीदे लेते हैं क्यूंकि उस समय हमें पैसे नहीं चुकाना होता है और दिमाग को लगता है की ये चीजें फ्री हैं, इसे Human Psychology कहते हैं. जब हम पूरे महीने का राशन एक साथ नकद खरदते हैं तो हमें उसी समय पैसे चुकाना पड़ता है, जिसकी वजह से हम extra चीजें नहीं खरीदते हैं.
4. अगर नगद नहीं ले सकते तो उधर भी Bulk में खरीदें
अगर आप एक साथ नकद पैसे देके राशन नहीं खरीद सकते हैं तो आपको पूरे महीने का राशन एक साथ उधार लेना चाहिए। इससे आप पैसों को और अच्छी तरह manage कर सकते हैं और फ़ालतू का सामन लेने से बच सकते हैं.

5. महंगे सामन का Alternative ढूंढें

ये एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे की बचत करने का, आप पहले ये पता करें की वह कौन कौन से खर्चे हैं जो काफी ज्यादा महंगे है. यह पता करने के बाद अब आप उन सामन का market में alternative ढूंढें। कई बार सस्ते alternative product ज्यादा अच्छे quality के साबित होते हैं.

6. Need और Want के बीच का फर्क समझें

अगर आपको सच में money save करना है तो आपको जरूरत और चाहत के बीच का अंतर समझना पड़ेगा। कई ऐसी चीजें होती हैं जो जरूरी नहीं होती है लेकिन फिर भी हम उसे खरीद लेते हैं क्यूंकि वो चीज हमें चाहिए होती है. Need में आपकी सभी जरूरत की चीजें आती है और Want में वह चीजें आती है जो enjoyement के लिए होती है.

7. बिना जरूरत की चीजों का इस्तेमाल बंद करें

मैं ये नहीं कह रहा हूँ की आपको अपनी या अपने परिवार की ख़ुशी के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहिए लेकिन अगर आपको बचत करना है तो आपको बिना जरूरत की 50% चीजों को खरीदना avoid करना चाहिए। पैसे बचाने के लिए आपको जरूरी चीजें खरीदनी चाहिए और वो चीजें नहीं लेनी चाहिए जो सिर्फ आप enjoyment के लिए खरीद रहे हैं.

8. Mutual Fund में Invest करें

अगर आप एक दिन में 100 रुपये भी बचाते हैं तो महीने में आपका 3000 रुपये save हो जायेगा और साल में आप 36000 रुपये save करेंगे। Mutual Fund में आपको 6% से 10% तक interest मिलता है और अगर आप 36,000 रुपये Mutual Fund में 5 सालों के लिए invest करते हैं तो आप 1,30,000 से 2,15,000 रुपये तक save कर सकते हैं.

9. Fix deposit account खोलें

fix deposit पर interest profit
Fix Deposit Account पर भी आपको काफी अच्छा interest मिलता है. कई bank में तो आपको fd पर 8% से 10% का भी इंटरेस्ट दिया जाता है. जैसे PNB Housing Finance Fd पर आपको 7.20% – 8.00% interest दिया जाता है. अगर आप 5 सालों के लिए 1 लाख रूपए का Fd करवाते हैं तो आप 5 साल बाद 5,80,000 रुपये बचा सकते हैं.

10. Saving को आदत बनाएं

कई लोगों का ये कहना होता है की वह Savings करना तो चाहते हैं पर कर नहीं पाते हैं. मेरा मानना है की लोग पैसे की बचत इसलिए नहीं कर पाते हैं क्यूंकि वह इस चीज को priority नहीं देते हैं. अगर आपको saving करना है तो आपको इसे आदत बनाना पड़ेगा, और तब जाकर आप money save कर सकते हैं.

11. Emergency हालत के लिए automatic saving करें

आज के समय में सभी बैंक में automatic transfer का ऑप्शन दिया हुआ है. आप अपनी salary का कुछ हिस्सा आपके दूसरे saving account में automatic transfer करने के लिए bank में apply कर सकते हैं. ऐसा करने से आप बिना ज्यादा मेहनत किये money save कर सकते हैं.

12. बूँद बूँद से सागर बनता है

जैसे बूँद बूँद से सागर बनता है उसी प्रकार छोटी savings से बड़ी savings बनती है. कई लोग ये सोचके पैसे नहीं बचाते हैं की इतने कम पैसे से कितना saving कर लूँगा और यही सबसे बड़ी गलती होती है. जो investor होते हैं वो छोटी से छोटी savings को खजाने की तरह मानते हैं. अगर पैसे बचाने हैं तो आपको भी investor की तरह सोचना होगा।

13. 75% लोग कर्जे से ज्यादा interest चुकाते हैं

कर्जा ये शब्द काफी छोटा लगता है लेकिन जिसने लिया है उसको ये शब्द किसी पहाड़ से कम नहीं लगता। एक रिपोर्ट के मुताबित 75% लोग जो अपने रिश्तेदारों या फिर लेनदारों से कर्जा लेते हैं, सही समय पर पैसे नहीं चुका पाते हैं और कर्जे से ज्यादा interest भरते हैं. मेरी सलाह है की हर हालत में कर्जा लेने से बचें।

14. Interest देने का नहीं Interest लेने का 

लोग कर्जा लेके सालों तक interest चुकाते हैं जो की एक बहुत बड़ी बेवकूफी है. इससे बढ़िया आप mutual fund या फिर fd में invest करके अच्छा ख़ासा interest कमा सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं.

15. Quality Product खरीदें

सस्ते सामन ज्यादा दिन नहीं टिकते हैं ये तो सुना होगा आपने और quality product महंगे होते हैं लेकिन काफी समय तक चलते हैं. जो लम्बे समय के लिए सामन होते हैं जैसे electronics, कड़पे, अत्यादि वह चीजें आपको quality देख कर खरीदनी चाहिए। quality product खरीद कर आप काफी पैसे बचा सकते हैं.

16. Student को अपने पॉकेट money का 20% Save करना चाहिए

अगर आप एक student हैं तो आपको अपने pocket money का 20% से 30% save करना चाहिए। मैं जानता हूँ इससे आप ज्यादा पैसे नहीं बचा पाएंगे लेकिन इससे आपके अंदर पैसे बचाने का एक habit बन जायेगा और आगे चलकर आप अच्छी तरह अपने पैसों को manage कर पाएंगे।

17. Promotion के लिए मेहनत करें

Money Save करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है promotion. Job में आपको promotion मिलेगा जिससे आपकी salary में इजाफा होगा और automatic आप ज्यादा पैसे बचा पाएंगे। Job में Promotion पाने के लिए पूरी मेहनत करें और साथ में smart work करें।

18. Side Business करें

अगर आपको लगता है की आपकी जितनी सैलरी है उतने में आप पैसे नहीं बचा सकते हैं तो पैसे बचाने के लिए अलग से side business या work कर सकते हैं. जैसे Ola या Uber का driver बनके आप अपनी मर्जी और समय के हिसाब से काम कर सकते हैं या फिर आप अपने खाली समय में बच्चों को पढ़ा सकते हैं. 

19. Money Manager App का इस्तेमाल करें

i love saving money
Play Store पर आपको कई सारे Money Manager App मिल जायेंगे जिसके जरिये आप अपने हर खर्चे का record बना सकते हैं और अपने monthly budget को भी analyse कर सकते हैं. Money Manager App का इस्तेमाल करके आप अपने खर्चों पर control कर पाएंगे। 

20. एक छोटा सा छेद पूरे नाव को डुबा सकता है

ऊपर दिए quote से मेरा मतलब है, छोटे छोटे खर्चे। लोग सबसे ज्यादा छोटे खर्चों पर ही पैसे खर्च करते हैं और कब पैसा ख़त्म हो जाता है उन्हें पता ही नहीं चलता है. अगर आपको पैसे बचाने हैं तो मैं आपको suggest करूंगा की आप अपने हर छोटे खर्चों का रिकॉर्ड रखे और इसके लिए आप Money Manager App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

21. Online Shopping के वक़्त Coupon का इस्तेमाल करें

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आप shopping के वक़्त coupon का इस्तेमाल करके भी पैसे बचा सकते हैं. कई सारी online वेबसाइट discount coupon provide करती है जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन खरीदारी करते वक़्त अच्छे खासे पैसे बचा सकते हैं.

22. Online Streaming Subscription cancel करें

अगर आप कोई ऑनलाइन streaming subscription own करते हैं तो आप उसे cancel करके पैसे बचा सकते हैं और अगर आप cancel नहीं करना चाहते तो stremaing subscription का mobile pack खरीद सकते हैं जो की बाकी pack से काफी सस्ता होता है.

23. बाहर का खाना बंद करें

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो बाहर के खाने पर काफी पैसे खर्च करते होंगे जोकि काफी गलत बात है. बाहर के खाने से आपको शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह का नुकसान होता है. अगर आप बाहर का खाना बंद करते हैं तो आप पैसे तो बचाएंगे ही उसके साथ आप अपने स्वास्थ्य को भी अच्छा बना पाएंगे।

24. Public Transport का इस्तेमाल करें

Public Transport एक बहुत ही अच्छा तरीका है सफर करने का और पैसे बचाने का. जब transport के लिए आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो उससे 2 नुकसान होते हैं, pollution ज्यादा फैलता है और पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है. Public Transport काफी सस्ता होता है और इससे pollution भी कम होता है.

25. Gym पर पैसा बर्बाद मत करें

Gym Membership में महीने के 1000 रूपये तो खत्म होते ही हैं. आप इसे cancel करके महीने के 1000 रूपये बचा सकते हैं. Gym से अच्छा आप park में nature के बीच exercise कर सकते हैं और अपनी सेहद में सुधर ला सकते हैं.

26. Online पैसे कमाएं

online paise kamaye
Part Time ऑनलाइन काम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अपनी salary खर्च किये बिना पैसों की बचत कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता है तो हमारे इस आर्टिकल “ऑनलाइन पैसे कमाने के 50 बेहतरीन तरीके” पढ़ें।

27. कंजूस बनें

आपने सुना होगा की पैसे बचाने के लिए कंजूस बनना पड़ता है और ये काफी हद तक सही भी है. कजूंस इंसान के अंदर Saving करने की कमाल की हुनर होती है और वो जानते हैं की आज saving करने से वो अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं.

28. पुराना सामन बेचें

अपने घर में ऐसे सामन को देखें जो अब कोई इस्तेमाल नहीं करता है या फिर उस चीज की अब आपको जरूरत नहीं है. ऐसे सामन को आप ऑनलाइन बेच कर काफी पैसे बचा सकते हैं और उस पैसे को कहीं पर इन्वेस्ट कर सकते हैं.

29. compare करें

कोई भी सामन खरीदने के पहले compare करें और जिस जगह पर आपको सस्ती मिल रही है वहीँ से खरीदें। अलग अलग जगह पर एक ही सामन के अलग अलग price होते हैं और इसीलिए आपको कुछ खरीदने से पहले compare जरूर करना चाहिए।

30. 1 Day Rule का इस्तेमाल करें

कई बार ऐसा होता है की आज हमें जो चीज चाहिए होती है वो नहीं मिलती है तो कल हमें उसकी जरूरत नहीं होती है. कोई भी चीज purchase करने से पहले एक दिन इंतजार करें और 50% मामलों में अगले दिन आपको वो सामन नहीं चाहिए होगी।

31. 30 दिन का Saving Goal बनायें

Saving के शुरुआत के पहले महीने में आपको 30 दिन का Saving Goal बनाना चाहिए जिसमें आपको हर हालत में पैसे बचाने हैं. ऐसा करने से अगले महीने से आपके अंदर saving habit बन जाएगी और आप पैसे को manage करना सीख जायेंगे।

32. कम बिजली का इस्तेमाल करें

Electricity usage को कम करके आप काफी पैसे save कर सकते हैं. बिजली के बिल को कम करने के लिए आप normal bulb की जगह low watt led bulb का इस्तेमाल कर सकते हैं और ac की जगह fan का प्रयोग कर सकते हैं. 

33. Room Rent पर दें

अगर आपका अपना घर है तो पैसे बचाने के लिए आप extra room रेंट पर दे सकते हैं. एक रूम रेंट पर देकर आप महीने के 3 से 5 हजार रूपए की बचत आसानी से कर सकते हैं. कई लोग ऐसा करते हैं और साल में काफी पैसे बचाते हैं.

34. नशा करना छोड़ें

नशा करना एक तो अच्छी बात नहीं है और कई लोग नशे पर दिन में 100 से 200 रुपए तक खर्च कर देते हैं. नशा छोड़कर आप अपने सेहत को सुधार सकते और कई सारे पैसे भी बचा सकते हैं. वो कहावत तो सुना होगा आपने नशा इंसान को तबाह करके ही छोड़ता है तो इससे बेहतर है की आप नशा छोड़ दें.

35. Mobile से extra cash पैसे कमाएं

paise bachaane ke tarike
कई सारे ऐसे earning apps है जिसे अपने mobile में इंस्टाल करके आप extra cash कमा सकते हैं और money save कर सकते हैं. Mobile से पैसे कैसे कमाए जानते हैं जानने के लिए हमारे आर्टिकल “मोबाइल से पैसे कमाने के 36 आसान तरीके” को पढ़ें।

निष्कर्ष – Conclusion 

हमने आपको पैसे कैसे बचाया जाता है इसके बारे में पूरी detail में बताया है और 35 ऐसे तरीके बताएं हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे की बचत कर सकते हैं. हमारा तो काम है जानकारी देने का लेकिन कदम तो आपको ही उठाना पड़ेगा और यह आपके ऊपर है की पैसे बचाने के लिए आप कितना प्रयास करते हैं.
पोस्ट “पैसे बचाने के 35 आसान तरीके (Money Saving Tips)” के प्रति अगर आप कोई इच्छा जाहिर करना चाहते हैं या फिर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप वो नीचे दिए कमेंट सेक्शन के जरिये कर सकते हैं.

Leave a Comment