12वीं पास महिला के लिए सरकारी नौकरी भर्ती | 12th Pass Government Jobs For Female

Sarkari Naukri job For 12th Pass Female in Hindi: 2022 में महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से कई सारी सरकारी नौकरियों की पेशकश की गयी है. जो महिला उम्मीदवार इन जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहती हैं वो इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। अगर आप बारहवीं पास है तो आपके पास कई सरकारी नौकरियों के विकल्प हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकती हैं.

महलाओं के लिए 12वीं पास सरकारी काम (Job) भारत में बहुत सारे हैं लेकिन कई सारी महिलाओं को ये नहीं पता है की उन jobs के लिए अप्लाई कैसे करना है, सरकारी नौकरी का फॉर्म कैसे भरना है अत्यादि। लेकिन आज इस पोस्ट में आपको उन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जो आपको सरकारी नौकरी हासिल करने में मदद करेंगे।

12वीं पास महिला के लिए सरकारी नौकरी भर्ती | 12th Pass Government Jobs For Female

ये पोस्ट 12th pass government job for female के बारे में लिखा गया है और 12वीं पास महिलाओं के लिए हर तरह के सरकारी नौकरी की जानकारी दी गयी है. जैसे अगर आप 12th pass करने के बाद banking sector में नौकरी चाहती हैं तो वो आपको कैसे मिलेगा। आज के समय में महिलाओं को अच्छी खासी सैलरी वाले सरकारी नौकरी के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जिनके लिए अप्लाई करके महिलाएं शशक्त बन सकती हैं.

12th पास महिला सरकारी जॉब | Govt Jobs For 12th Pass Female

Govt Jobs/सरकारी नौकरीFemale/महिला
रेलवे नौकरी महिला भर्ती महिला नर्स जॉब भर्ती
आँगनवाडी जॉब महिला भर्ती महिला बैंक जॉब भर्ती
महिला पुलिस नौकरी भर्ती महिला नर्सरी टीचर जॉब भर्ती
महिला कंप्यूटर जॉब भर्तीमहिला SSC नौकरी भर्ती

अगर आप 12वीं पास हैं तो ऊपर दिए ये सारे Mahila Sarkai Jobs के लिए आप अप्लाई कर सकती हैं. सरकारी जॉब्स अब सिर्फ पुरुषों तक ही सिमित नहीं हैं बल्कि महिलाओं के लिए भी अब नए नए सरकारी जॉब्स के विकल्प खुल रहे हैं. सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सरकारी नौकरी पाने में कोई भी परेशानी ना आये.

  सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक (FD & Bank Account Interest Rate

12वीं पास महिला सरकारी नौकरी अप्लाई करने से पहले इसे पढ़ें

  • आप सबसे पहले ये चुनें की आपको सरकारी नौकरी की किस फील्ड में जाना है, आपकी दिलचस्पी किस तरह की नौकरी में है.
  • हमेशा सकारात्मक रहें ताकि नौकरी अप्लाई करते समय आपको कोई झिझक ना रहे.
  • आप जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं उस जॉब की पूरी जानकारी पहले से होनी चाहिए।
  • न्यूज़ और करंट अफेयर्स पढ़ें क्यूंकि सरकारी नौकरी पाने में ये बहुत मददगार होते हैं.
  • इंटरव्यू के लिए पहले से prepare करें क्यूंकि सरकारी नौकरी में इंटरव्यू बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • Government women sarkari naukri अप्लाई करने से पहले eligibility criteria सही से देखें ताकि बाद में आपसे कोई गलती ना हो.
  • इंटरव्यू के समय आपका communication skill देखा जाएगा तो अपने communication skill को अच्छा बनायें।
  • सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरते वक़्त कई लोग गलती करते हैं जिसकी वजह से ज्यादतर लोग पहले ही जॉब के लिए rejected हो जाते हैं, इसलिए आपको फॉर्म भरते वक़्त पूरा ध्यान देना है और सही से जॉब फॉर्म भरना है.

12वीं पास महिला रेलवे नौकरी भर्ती | Female Railway Recruitment Vacancies

रेलवे एक ऐसी सरकारी नौकरी है जिसको पाने के लिए हर कोई तैयार रहता है. रेलवे में नौकरी करने के कई सारे फायदे हैं और अगर आप जॉब सिक्योरिटी ढूंढ रहे हैं तो रेलवे की जॉब में आपको सबसे ज्यादा जॉब सिक्योरिटी मिलेगी। 12वीं पास करने के बाद रेलवे में बहुत सारी नौकरियां है और उनकी vacancies समय समय पर निकलती रहती है.

भारीतय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है और इसलिए रेलवे में नौकरी करने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है. रेलवे में कई तरह की नौकरियां है जिसे आप 12th पास करने के बाद अप्लाई कर सकती हैं. आगे आने वाले समय में रेलवे की नौकरी में और भी इजाफा होगा क्यूंकि आने वाले समय में भारत का रेलवे नेटवर्क और भी ज्यादा बड़ा किया जायेगा।

Job FiledIndian Railway
Official WebsiteVisit
Apply OnlineRailway Job Recruitment
Salary3.5 Lakh to 6 Lakh Per Annum
Qualification12th Pass

Accounts Clerk Typist

Commercial Ticket Clerk

Trains Clerk

Junior Time Keeper

✅ Junior Clerk Typist

ये सारे रेलवे जॉब बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और 12th पास करने के बाद महिलाएं इन्हीं जॉब्स के लिए ज्यादा अप्लाई करती हैं.
Salary और eligibility की बात करें तो आपको 12th पास होना चाहिए और इन jobs में आपको 3 लाख रूपए सालाना से लेकर 5.5 लाख रूपए सालन सैलरी मिलेगी।

12वीं पास महिला नर्स जॉब भर्ती | Female Nurse Job Vacancies

सरकारी हॉस्पिटल्स में महिला नर्स जॉब की भर्ती समय समय पर होती रहती है. स्वास्थ्य छेत्र में महिला नर्स का जॉब एक बहुत ही अच्छा जॉब है जिससे हॉस्पिटल और मरीजों को बहुत ही मदद मिलती है. सरकारी अस्पतालों में महिला नर्स की सैलरी काफी अच्छी खासी होती है और इसके साथ ही काफी सारे अलग फायदे भी होते हैं जैसे free health insurance, free medical checkup, अत्यादि।

  आज की नयी नौकरी | Sarkari New Jobs (नई सरकारी वैकेंसी)

हर साल भारत के कई सरकारी हॉस्पिटल से लाखों की तादाद में Staff Nurse vacancies निकलती है जिसके लिए अप्लाई करके आप एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं. इस जॉब में पैसे के साथ साथ इज्जत भी बहुत मिलती है क्यूंकि इस जॉब को करने वाले बीमार लोगों की मदद करते उन्हें ठीक करने में, जो की एक बहुत ही पुण्य का काम होता है.

Job FiledNursing Job
Apply NowJob Notification
Apply OnlineJob Notification
SalaryN/A
Qualification12th Pass
  • नर्स का जॉब पाने के लिए आपको कम से कम 12th पास होना चाहिए 45% मार्क्स के साथ.
  • अगर आपने 12वीं पास करने के बाद नर्स का कोर्स किया है तो इससे आपको जॉब मिलने में बहुत ही आसानी होगी।
  • सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग जॉब के लिए 3 लाख रूपए सालाना से लेकर 6 लाख रूपए सालन तक मिल सकता है.

Anganwadi (आँगनवाडी) जॉब महिला भर्ती

Anganwadi (आँगनवाडी) को सिंपल भाषा में समझा जाए तो ये child care centre है जो भारत सरकार ने Integrated Child Development Services (ICSDS) के एक भाग के रूप में शुरू किया था. ये सेंटर child hunger और बच्चों में कुपोषण रोकने के लिए शुरू किया गया था. गाँव इलाके में आंगनवाड़ी बहुत तेजी के साथ खुल रहे हैं जिसके लिए महिलाओं को आंगनवाड़ी में नौकरी भी दी जा रही है.

Job FiledAnganwadi Jobs
Learn MoreVisit
Apply OnlineAnganwadi Jobs
SalaryAs per PayScale
Qualification12th Pass

आंगनवाड़ी का जॉब वैकेंसी हर शहर और गांव में निकलते रहते हैं. आप जिस शहर में रह रही हैं उस शहर में भी आंगनवाड़ी के केंद्र जरूर मौजूद होंगे जिसमें नौकरी के लिए आप अप्लाई कर सकती हैं. Anganwadi में सुपरवाइजर, हेल्पर और woker की सबसे ज्यादा जरूरत होती है जो बच्चों का अच्छे तरीके से ध्यान रख सकें। अगर आपके पास 10th का भी सर्टिफिकेट है तब भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं.

  विकलांग प्राइवेट जॉब (आठवीं पास विकलांगों के लिए नौकरी)

महिला बैंक जॉब भर्ती

महलाओं के लिए 12th करने के बाद बैंक में नौकरी जॉब्स के कई सारे विकल्प है. अगर आप 12th करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहती हैं तो सरकारी बैंक की तरफ से कई vacancies निकलती रहती है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकती हैं. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना यानी अपने करियर को और लाइफ को secure करने जैसा है क्यूंकि बैंकिंग सेक्टर की जॉब सबसे ज्यादा secure jobs में से एक होती है.

Job FiledBank Jobs
Bank of BarodaCheck Jobs
State Bank of IndiaCurrent Openings
Union Bank of IndiaRecent Jobs
SalaryAs per PayScale
QualificationBased on Jobs

महिलाओं के लिए बैंकिंग सेक्टर जॉब इसलिए भी सबसे अच्छा है, क्यूंकि इस जॉब में आपको ज्यादा मेहनत का काम नहीं दिया जाता है और ये काफी reputable जॉब भी है. 12th करने के बाद आपको बैंक में कई तरह के जॉब मिल सकते हैं जैसे cashier, clerk, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि, Clerical Attendant, अत्यादि।

महिला पुलिस नौकरी भर्ती

12वीं के बाद महिला पुलिस जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं. पुलिस महकमे में भी बहुत से ऐसे जॉब होते हैं जो 12वीं के लेवल पर शुरू होते हैं. अगर आप पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं तो शहर और गांव के हिसाब से पुलिस भर्ती और नियुक्ति होती रहती है, आपको बस पुलिस की जॉब के लिए फॉर्म भरना है और एग्जाम देना है. अगर आप एग्जाम और फिटनेस टेस्ट में पास हो जाती हैं तो आपको पुलिस की नौकरी मिल जाएगी।

Job FiledPolice Jobs
Job NameHead Constable
Apply OnlineNotification & Form
SalaryAs per PayScale
Qualification12th Pass

12वीं के बाद पुलिस में आपको महिला कॉन्स्टेबल, क्लर्क, हेड कॉन्स्टेबल, अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर, स्टेट पुलिस ऑफिसर, अत्यादि की नौकरी मिल सकती है.

महिल नर्सरी टीचर जॉब भर्ती

सरकारी प्राइमरी स्कूल में नर्सरी की क्लास के लिए महिला टीचर जॉब की vacancy निकलती रहती है और इस जॉब में काफी अच्छी सैलरी भी होती है. अगर आपने 12th कर रखा है तो ये जॉब आपके लिए सबसे बेस्ट होगा क्यूंकि इस जॉब में आपको कम समय तक काम करना होगा जोकि दुसरे तरह के जॉब के मुकाबले काफी अच्छा है और इस जॉब में सैलरी के साथ और भी कई फायदे दिए जाते हैं.

Job FiledTeacher Jobs
Official WebsiteVisit
Apply OnlineCheck Vacancy
SalaryAs per PayScale
Qualification12th Pass + NTT

ये जॉब पाने के लिए आपको 12th के बाद Nursery Teacher Training (N.T.T) कोर्स करना होगा और ये कोर्स करने के बाद आप सरकारी प्राइमरी स्कूल में नर्सरी टीचर बनने के लिए तैयार होंगी।

महिला कंप्यूटर जॉब भर्ती

अगर आपको कंप्यूटर का नॉलेज है तो आप 12वीं के बाद सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर का जॉब कर सकती हैं. हर सरकारी कार्यालय में डाटा ऑपरेटर, डाटा एंट्री, डाटा मैनेजर, डाटा प्रोसेसर के काम होते हैं जिन्हें ज्यादातर कंप्यूटर के जरिये ही किया जाता है. सरकारी आईटी कंपनी में महिलाओं के लिए कंप्यूटर की कई सारी नौकरियां होती है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकती है और एक अच्छी जॉब पा सकती हैं.

Job FiledComputer Jobs
Apply OnlineJobs Notification Form
SalaryAs per PayScale
Qualification12th Pass

आज के समय में कंप्यूटर जॉब में आराम के साथ साथ सैलरी भी अच्छी खासी होती है फिर चाहे वो सरकारी कार्यालय का जॉब हो या फिर प्राइवेट कंपनी जॉब। अगर आप जॉब करना चाहती है तो नीचे दिए लिंक पर जाकर और जानकारी ले सकती हैं.

महिला SSC नौकरी भर्ती

Staff Selecttion Commision यानी कर्मचारी चयन आयोग एक ऐसा संगठन है जो भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग अलग कार्यालय में कर्मचारी job recruitment का काम करते है. Ssc की परीक्षा पास करने के बाद आप सरकारी कार्यालय में जॉब हासिल कर सकती हैं. आज के समय में ssc बहुत ही competitive हो चुका है लेकिन अगर आप मेहनत करती हैं तो आपको जॉब जरूर मिल जायेगा।

Job FiledSSC Jobs
Official WebsiteVisit
Apply OnlineSSC Jobs
SalaryAs per PayScale
Qualification12th Pass

1 thought on “12वीं पास महिला के लिए सरकारी नौकरी भर्ती | 12th Pass Government Jobs For Female”

Leave a Comment