लड़कियों के लिए जॉब (Jobs For Girls)

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है ये सवाल अगर आपके मन में है तो आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे और आप इन jobs के लिए कैसे apply कर सकती हैं इसकी भी जानकारी देंगे। लड़कियों के लिए सरकारी और प्राइवेट की सबसे अच्छी और आसान जॉब्स की लिस्ट नीचे दी गयी है जिसके लिए आप apply कर सकती हैं.

लड़कियों के लिए जॉब (Jobs For Girls)

आज के समय में लड़कों और लड़कियों को समान अधिकार है चाहे वो सरकारी जॉब हो या फिर प्राइवेट जॉब्स, इसीलिए आज के समय में लड़कियां आसानी से एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकती हैं और अपने lifestyle को बेहतर बना सकती हैं. सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में कई ऐसे जॉब्स होते हैं जो काफी आसान होते हैं और जिन्हें लड़कियां बिना किसी परेशानी के कर सकती हैं.

Girls को जॉब क्यों करना चाहिए

लड़कियां काम करके financially मजबूत बन सकती है और अगर पैसों की कोई मुसीबत आती है तो वो उसे तुरंत दूर कर सकती हैं. सरकार भी लड़कियों और महिलाओं को काम करने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि देश आगे बढे. जब एक देश की GDP में सभी gender के लोग बराबर रूप से योगदान देते हैं तो एक देश तेजी से तरक्की करता है.

लड़कियां काम करके अपने confidence को boost कर सकती है और यह साबित कर सकती है की उनकी भी एक पहचान है. भारत में आज भी वयस्क लड़कियों के काम करने पर आपत्ति जताई जाती है जोकि बहुत ही गलत है और लड़कियां काम करके इसी सोच में बदल सकती हैं.

गर्ल्स भी नौकरी करके फॅमिली को सपोर्ट कर सकती है.

अगर आप काम करके अपने परिवार को financially सपोर्ट करना चाहती हैं तो ये एक बहुत अच्छी बात है और इससे आप समाज में एक बदलाव भी लाएंगी। आज के वक़्त जब ऐसा समझा जाता है की बस लड़के ही जॉब करके घर को चला सकते हैं उस वक़्त में अगर आप नौकरी करके अपने family को support करेंगी तो इससे लोगों का सोच बदलेगा और आपको अंदर से happiness और confidence मिलेगा।

  [Job] नौकरी पाने के लिए मोबाइल नंबर - जॉब की तलाश फोन नंबर

नीचे दी गयी जॉब की लिस्ट में ऐसी कई सारी नौकरियां दी गयी है जिसे करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं और अपने परिवार को सपोर्ट कर सकती हैं. नीचे आपको प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों जॉब्स की लिस्ट मिलेगी जिसे करके आप आत्मनिर्भर बन सकती हैं.

लड़कियों के लिए गवर्नमेंट जॉब्स

नीचे ऐसे गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट दी गयी है जिसे लड़कियां आसनी से कर सकती हैं और इन नौकरियों में सुरक्षा और सैलरी अच्छी है. वैसे तो कई सारी सरकारी नौकरियां हैं जिन्हें girls कर सकती हैं लेकिन आज इस लिस्ट में हमने उन्हीं नौकिरयां को रखा है जिसे लड़कियां apply करके आसानी से हासिल कर सकती हैं.

लकड़ियों के लिए SSC नौकरियां

Government Staff Selection Commission के under बहुत सी ऐसी नौकरियां निकलती है जिनको लडकियां आसानी से कर सकती हैं जैसे कंप्यूटर में डाटा एंट्री का काम, कार्यालय में ऑफिस का काम, अत्यादि। सरकारी SSC एग्जाम और इंटरव्यू पास करके आप एक अच्छी खासी नौकरी प्राप्त कर सकती हैं और अपने परिवार को सपोर्ट कर सकती हैं.

जॉब नाम SSC नौकरियां
शुरुआती तनख्वाह25,000
ज्यादा जानें विजिट करें

आज के समय में कई लड़कियां SSC सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम दे रही है और एक अच्छा सरकारी जॉब हासिल कर रही हैं. अगर आपको Government Staff Selection Commission और उनके जॉब्स के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकती हैं.

लकड़ियों के लिए Railway में नौकरियां

भारीतय रेलवे में भी लड़कियों के लिए कई सारी ऐसी नौकरियां होती है जिन्हें वो आसानी से कर सकती हैं जैसे रेलवे का Commercial cum ticket clerk जॉब. इस जॉब में आपको सिर्फ सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे का टिकट काट के देना होता है. इस जॉब आपको सिर्फ अपने टिकट काउंटर पर बैठकर काम करना होता है जो की ज्यादा मुश्किल नहीं है.

  Kothi Jobs Contact Number | कोठी में नौकरी चाहिए
जॉब नाम Railway नौकरियां
शुरुआती तनख्वाह20,000
ज्यादा जानें विजिट करें

इस जॉब को पाने के लिए आप रेलवे भर्ती एग्जाम दे सकती हैं. Commercial cum ticket clerk जॉब की भर्ती RRB NTPC के तहत होती है जिसके लिए आप भर्ती निकलने पर सीधा railway recruitment की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं.

सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी

अगर आपको बच्चों को पढाने का शौख है तो आप सरकारी स्कूल में अध्यापिका का जॉब कर सकती हैं. लड़कियों और महिलाओं के लिए टीचर का जॉब सबसे अच्छा माना जाता है क्यूंकि इस जॉब में अच्छी सैलरी के साथ आपको और भी कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे दूसरे जॉब के मुकाबले इस जॉब का work hours काफी कम होता है.

जॉब नाम Teacher की नौकरी
शुरुआती तनख्वाह20,000
ज्यादा जानें विजिट करें

ज्यादातर जॉब्स 9 घंटे से 12 घंटे के होते हैं लेकिन टीचर का जॉब स्कूल में सिर्फ 6 से 7 घंटे का होता है. Teaching के जॉब में पढ़ाने के साथ खुद भी सीखते हैं जिससे Knowledge और Skills हमेशा बढ़ता रहता है. अगर आप सरकरी स्कूल में टीचर का जॉब करना चाहती है तो आपको CTET का एग्जाम पास करना होता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए CTET के वेबसाइट पर visit कर सकते हैं.

12th पास लड़कियों के लिए नौकरियां

अगर आपने अपना 10th और 12th complete कर रखा है तो बहुत सारी ऐसी सरकारी नौकरियां है जिसे आप आसानी से हासिल कर सकती हैं. इस टॉपिक पर हमने एक अलग से पोस्ट लिखा है, जिसमें हमने विस्तार से बताया है की कैसे बारहवीं पास लड़कियां आसानी से सरकारी नौकरियां हासिल कर सकती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकती हैं.

जॉब नाम 12th पास नौकरियां
शुरुआती तनख्वाहNA
ज्यादा जानें विजिट करें

लड़कियों के Private Jobs

Private Jobs में job security थोड़ी कम होती है लेकिन प्राइवेट जॉब्स सरकारी जॉब के मुकाबले आसानी से मिल जाती है. अगर आपके पास communication skills है तो आपको ज्यादा जगहों पर प्राइवेट जॉब बिना किसी परेशानी के मिल जाता है. जहाँ प्राइवेट जॉब के कुछ cons है तो इसके बहुत सारे pros भी हैं जैसे प्राइवेट नौकरी में आप जायद सैलरी कमा सकते हैं, जल्दी से प्रमोशन हासिल कर सकते हैं, ट्रांसफर का कोई डर नहीं होता है, work environment ज्यादा बेहतर होता है, अत्यादि।

  मेरे आस-पास की नौकरियां | Mere Aas Pass Ki Naukriyan

Fashion और Designing में नौकरियां

  • Fashion और Designing के फील्ड में आज के समय में बहुत ज्यादा स्कोप है और अगर आपको Fashion और Designing में रुचि है तो इस प्रोफेशन को अपना सकती हैं.
  • 12th के बाद Fashion Designing का कोर्स करके आप बड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी खासी जॉब पा सकती हैं.
  • अगर फैशन डिज़ाइनर की सैलरी की बात करें तो भारत में एक फैशन डिज़ाइनर 30,000 रूपए महीने से लेकर 2 लाख रूपए महीना आसानी से कमा लेते हैं.
  • सिलाई का कोर्स करके आप अलग अलग फैशन डिज़ाइन के कपड़े बनाना सीख सकती है और एक अच्छी जॉब पा सकती हैं.

Content Writer की नौकरी

  • लड़कियों के लिए content writing का जॉब काफी अच्छा है क्यूंकि इस जॉब को आप कहीं पर भी रहकर कर सकती हैं.
  • बड़ी बड़ी न्यूज़ कंपनी में राइटर की जॉब की काफी डिमांड रहती है और इस जॉब की सैलरी भी अच्छी खासी होती है.
  • भारत में एक राइटर महीने के 20,000 रूपए से 60 ,000 रूपए आसानी से कमा लेते हैं.
  • Writer की नौकरी पाने के लिए आप बड़ी बड़ी न्यूज़ कंपनी में अप्लाई कर सकती हैं जैसे BBC न्यूज़, Lallantop news, आज तक न्यूज़, अतयदि।

Beauty और Makeup की नौकरी

  • Beauty और Makeup के फील्ड में कई सारी नौकरियां आप आसानी से हासिल कर सकती है.
  • अगर आपको Beauty और Makeup में रुचि है तो आप Beauty और Makeup Artist बन सकती है और अच्छी खासी सैलरी कमा सकती हैं.
  • अगर आप खुद का भी पार्लर खोले तो आप Beauty और Makeup Artist के तौर पर महीने के 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपए आसानी से कमा सकती हैं.

Work From Home Jobs नौकरियां

  • कई प्राइवेट कंपनियां घर बैठे काम की सुविधा देती है जिससे की, जिसे ऑफिस आने में परेशानी है वो घर बैठे जॉब कर सकें।
  • अगर आप घर बैठे जॉब करना चाहती है तो आप ऐसी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हैं जो digitally कहीं से भी किया जा सके जैसे, Content Writer jobs, Digital Marketing Jobs, Software Developer Jobs, Graphic Designing Jobs, अत्यादि।
  • ऐसे जॉब के लिए अगर आप अप्लाई करती है तो आप ये जॉब कंपनी को कहकर घर बैठे भी कर सकती हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.

हमने इस पेज में लड़कियों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में सबसे अच्छी और आसान जॉब की जानकारी दी है. आप अपने like के हिसाब से इनमें से किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करके एक अच्छा career बना सकती हैं.

Leave a Comment