बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम पाने का पूरा Process जानें

बैंक में अकाउंट कैसे खोलते हैं और (ATM CARD) एटीएम कार्ड कैसे मिलता है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है और यह भी बताया गया है की कैसे आप घर बैठे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. जैसे जैसे भारत डिजिटल बनता जा रहा है वैसे वैसे भारत में बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान होता जा रहा है. आज के समय में कई सारे बैंक हैं लोगों को सुविधा देते हैं की वो ekyc के जरिये घर बैठे Bank Account खोल सकते हैं और एटीएम और पासबुक प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम पाने का पूरा Process जानें
बैंक अकाउंट कितने तरीके से खुलते हैं

Bank Account आप दो तरीके से खोल सकते हैं पहला है Online mode जिसमें आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा ekyc के जरिये आपका घर बैठे अकाउंट खुलेगा और दूसरा तरीका है Offline mode जहाँ पर आपको बैंक के ब्रांच जाना होगा और अकाउंट खोलने का फॉर्म भरके देना होगा।

इस पोस्ट में हम ज्यादा ध्यान online बैंक अकाउंट खोलने के ऊपर देंगे क्यूंकि आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं. अगर आपको ऑनलाइन बैंक खाता नहीं खुलवाना है तो नीचे भारत के top banks के saving account open करने का फॉर्म दिया गया है जिसे डाउनलोड करके और भरके आप बैंक ब्रांच में जाकर दे सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खोल दिया जाएगा।

बैंक में किस तरह का खता खुलवाना चाहिए
  • बचत खता (Saving Account)
  • चालू खाता (Current Account)

मुख्य तौर पर 2 तरह के प्रसिद्ध बैंक खाते होते हैं पहला होता है बचत खाता और दूसरा होता है चालू खाता।

Saving Account वह लोग खुलवाते हैं जो बैंक में पैसे Save करना चाहते हैं और Current Account ज्यादातर बिज़नेस करने वाले लोग खुलवाते हैं जिसमें पैसे का लेन देन होता रहे. अगर आप बिज़नेस के लिए अकाउंट नहीं खुलवाना चाहते हैं तो आपको Saving Account ही खुलवाना चाहिए।

कौन से बैंक में खाता खोलना चाहिए

बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं ये जानने से पहले आपको ये तय करना है की आपको किस बैंक में अकाउंट खोलना है. नीचे कुछ बुलेट पॉइंट्स दिए गए है जिसे पढ़के आप जान पाएंगे आपको किस तरह के बैंक में अपना खता खुलवाना चाहिए।

  • अगर आपका income ज्यादा नहीं है तो आपको बड़े private bank में खाता नहीं खुलवाना चाहिए, क्यूंकि इन बैंकों में खाता खुलवाने के लिए आपको ज्यादा धन राशि अपने अकाउंट में मेन्टेन करना होगा।
  • जिनकी सैलरी 50,000 रूपए से 1 लाख रूपए है उनके लिए 2 सबसे बेस्ट प्राइवेट बैंक्स है, पहला है ICICI और दूसरा है HDFC बैंक।
  • अगर आप बैंक में ज्यादा पैसे मेन्टेन नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए 5 सबसे बेस्ट बैंक्स हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गयी है.
  • अगर आपके पास बैंक में deposit करने के लिए पैसे नहीं है फिर भी आप बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं ताकि आप भविष्य में उस अकाउंट में पैसे जमा कर सकें तो आप Zero Balance बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.
  • Zero Balance अकाउंट खोलने की step by step जानकारी नीचे दी गयी है.
  घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो पढ़ें ये पोस्ट - Stitching Silai Work At Home

ऑनलाइन Zero Balance Account खोलने का पूरा तरीका

अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा बैंक है Kotak Mahindra Bank और इसी बैंक में हम आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका बताएंगे। आप चाहे तो बाद में अपने जीरो बैलेंस अकाउंट को नार्मल सेविंग अकाउंट में भी convert करवा सकते हैं.

Kotak 811 Zero Balance अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आपको नीचे दिए बटन पर क्लिक करके कोटक बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Video Credit: Ishan llb

जैसे ही आप ऊपर दिए बटन पर क्लिक करेंगे आप कोटक बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएंगे जहाँ पर आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जाएगा।

नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस भरना है

वेबसाइट खुलने पर आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस भरना है और फिर Open Now बटन पर क्लिक करना है.

Pan Card और Aadhar Card का नंबर पूछा जायेगा

इसके बाद अगले पेज में आपसे आपका Pan Card और Aadhar Card का नंबर पूछा जायेगा जिसे आपको सही सही भर देना और Next के बटन पर क्लिक करना है. जब आप next के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका location access मांगा जायेगा जिसे आपको allow कर देना है.

अपनी पर्सनल जानकारी देनी है

इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी है जैसे आप नौकरी करते हैं या खुद का कोई बिज़नेस है, सालाना इनकम कितनी है, शादी शुदा हैं या कुंवारे, अत्यादि। इन सभी जानकारी को सही सही भरे और next के बटन पर क्लिक कर दें.

 वीडियो कॉल के जरिये आपका ekyc होगा

अब अगले पेज में वीडियो कॉल के जरिये आपका ekyc होगा जो सिर्फ कुछ सेकंड के लिए चलेगा। इसमें आपसे सिर्फ कुछ ही सवाल पूछे जायँगे और आपका ekyc पूरा हो जायेगा। ध्यान दें ekyc होने के बाद full kyc के लिए आप अपने दिए हुए एड्रेस पर बैंक के ऑफिसर को बुला सकते हैं या फिर अगर बैंक ब्रांच पास में है तो आप ब्रांच जाकर full kyc करवा सकते हैं.

  विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर (विदेश भेजने वाली कंपनी एजेंसी) विदेश में Job करें

Account open होने के बाद अपने एड्रेस पर आप kotak bank app पर लॉगिन करके एटीएम कार्ड और पासबुक मंगवा सकते हैं. आपको बता दें कार्ड मंगवाने का 200 रूपए से 250 रूपए तक का फीस लगता है.

खाता खुलवाने के लिए टॉप बैंक्स

बैंक में खाता खुलवाने के लिए कई सारे बैंक्स हैं लेकिन कौन से टॉप बैंक्स हैं जिसमें आपको अपना बैंक खाता खुलवाना चाहिए? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे। नीचे हमने भारत के टॉप बैंक्स की लिस्ट जारी की है जो saving account खुलवाने के लिए बहुत ही अच्छे हैं और कोई भी आसानी से इन बैंक्स में अपना अकाउंट खुलवा सकता है. इन सभी बैंकों का खाता खुलवाने का लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करके आप खाता खुलवा सकते हैं.

1. Kotak Mahindra Bank

पहले नंबर पर है कोटक महिंद्रा बैंक। इस बैंक में आप बहुत ही आसानी के साथ अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं. ऊपर हमने पूरी जानकारी भी दी है की कैसे आप घर बैठे कोटक महिंद्रा का जीरो बैलेंस वाला अकाउंट खुलवा सकते हैं. कोटक महिंद्रा का बैंक अकाउंट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने अकाउंट में ज्यादा पैसे maintain नहीं कर सकते हैं.

  • कोटक महिंद्रा के जीरो बैलेंस के अकाउंट पर आपको सालाना 3.5% का ब्याज मिलता है.
  • बचत खाता खुलवाने पर आपको तुरंत virtual ATM Card मिल जाता है और अलसी ATM Card आप ऐप के जरिये अपने घर के एड्रेस पर आसानी से मंगवा सकते हैं.
  • कोटक का जीरो बैलेंस अकाउंट गरीब और मध्य वर्गीय लोगों के लिए बहुत अच्छा है.

2. State Bank of India

State Bank of India भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक और ये बैंक सभी तरह के लोगों के लिए saving account प्रोवाइड करता है, चाहे आप गरीब वर्ग से हो या फिर अमीर वर्ग से आप इस बैंक में आसानी से अपना खाता खुलवा सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ख़ास बात है की यह भारत का सबसे versatile bank माना जाता है जिसमें हर तरह के खाते खोले जाते हैं.

  • आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसमें आपको हर तरह की सुविधा दी जाती है.
  • इस अकाउंट में आपको ज्यादा पैसे maintain करने की जरूरत भी नहीं होती है.
  • इसमें बचत खाते के साथ आपको रूपए डेबिट कार्ड और पासबुक भी मिलता है.
  [Loan] ब्याज इंटरेस्ट पर पैसे उधार देने वाले का कांटेक्ट नंबर | अर्जेंट पर्सनल लोन

3. Canara Bank

कैनरा बैंक भी भारत का एक प्रसिद्ध बैंक है और इस बैंक में हर वर्ग के लोग अपना खाता बिना किसी परेशानी के खुलवा सकते हैं. जैसे जैसे कैनरा बैंक के features बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे कैनरा बैंक की popularity और ज्यादा बढ़ती जा रही है. कैनरा बैंक में खाता खुलवाने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे कोटक बैंक की तरह कैनरा बैंक में भी आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसमें आपको बैलंस मेन्टेन करने का झंझट नहीं रहता है.

  • कनारा बैंक में खाता खुलवाते ही आपको एटीएम कार्ड और पासबुक मिल जाता है.
  • बैंक में जमा पैसों पर इंटरेस्ट रेट भी काफी अच्छा मिलता है.
  • इस बैंक का Customer Service भी काफी अच्छा है जिससे लोगों की समस्या जल्दी से जल्दी सुलझा दी जाती है.

4. Axis Bank

Axis बैंक भारत में धीरे धीरे अपनी जड़ें मजबूत करता जा रहा है और इस बैंक में हर तरह का खाता खोला जाता है. कुछ अकाउंट को छोड़कर कर इस बैंक में आपको ज्यादातर खातों पर balance maintain करके रखना होता है, लेकिन इसके कई सारे फायदे भी है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग पर ऑफर्स, अच्छा इंटरेस्ट रेट, बेहतर कस्टमर सर्विस, अत्यादि।

  • Axis Bank में कई तरह के डिजिटल खाते हैं जिसे आप ऑनलाइन ekyc के जरिये बड़ी ही आसानी के साथ खोल सकते हैं.
  • Axis Bank में बहुत तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर्स देखने को मिलते हैं.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आसानी से axis bank का Credit Card ले सकते हैं.

5. ICICI Bank

ICICI Bank भारत का एक प्रसिद्ध Private Bank है जो अपनी अच्छी services के लिए जाना जाता है. ICICI Bank उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो अपना बिज़नेस करते हैं और ज्यादा पैसे बैंक अकाउंट में मेन्टेन कर सकते हों. अगर आप अच्छा ख़ासा कमाते हैं तो ICICI बैंक का खाता आपके लिए परफेक्ट है.

  • ICICI बैंक के एटीएम और ब्रांच आपको भारत के हर शहर में देखने को मिल जाते हैं.
  • ATM Card पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स दिया जाता है.
  • आईसीआईसीआई के खाते पर आपको कई तरह के ऑफर्स देखने को मिल जाते हैं.

Leave a Comment